राजनीतिक घमासान के बीच कांग्रेस जॉइन करने निकले दीपक जोशी

********************
देवास। दीपक जोशी का भोपाल जाने से पहले बड़ा बयान। कहा – शिवराज सिंह चौहान भले ही मुझे अपना छोटा भाई माने, लेकिन मैं उन्हें अपना बड़ा भाई नही मानता हूँ। जोशी के हाथ में परशुराम जी का फरसा लेकर और घर से निकलने से पहले बहन से तिलक लगाकर निकले। कांग्रेस नेता भी दिपक जोशी के साथ मौजुद। कांग्रेसजनों के साथ भोपाल पहुंचेंगे दिपक जोशी। करेंगे कांग्रेस ज्वाईन।
देवास में खेड़ापति दरबार में हाजिरी देने के बाद समर्थकों के साथ भोपाल के लिए रवाना हो रहे हैं दीपक जोशी। समर्थकों ने रास्ते भर जगह-जगह की स्वागत की तैयारी, भोपाल पहुंचते-पहुंचते कारवां बढ़ जाएगा, बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जोशी के साथ कांग्रेस में होंगे शामिल। राजधानी में भी बड़ा नेटवर्क है दीपक जोशी का। यहां के सबसे बड़े कॉलेज हमीदिया महाविद्यालय के अध्यक्ष रहे हैं दीपक जोशी, जोशी के इस कदम से मध्यप्रदेश की राजनीति में उथल उथल मची हुई हे।