मल्हारगढ़मंदसौर जिला

समाचार पिपलिया मंडी मंदसौर 29 अप्रैल 2023

******************

चोरी का वाहन छुडाने के लिए चोकी प्रभारी को कॉल करने वाला आरक्षक निलंबित, गिरफ्तार डॉयल 100 का चालक रिमाण्ड पर,

आरक्षक के भाई पर भी चोरी का केस दर्ज

पिपलिया स्टेशन । चोरी के वाहन को छुडाने के लिए चौकी प्रभारी को कॉल करने वाले पुलिस आरक्षक को एसपी ने निलंबित कर दिया। इधर पुलिस ने चोरी के वाहन में सवार डॉयल 100 के चालक व निलंबित हुए आरक्षक के भाई के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। इसमें डॉयल 100 चालक पुलिस रिमाण्ड पर है, वहीं आरक्षक का भाई फरार है। जानकारी के अनुसार बीती रात्रि बूढ़ा चोकी प्रभारी सत्येन्द्रसिंह ने बूढा-बादरी रोड़ पर नव निर्मित पंचायत भवन के सामने पुलिस का लोगो (निशान) लगे बोलेरा वाहन को रोका, वाहन में पीछे सीट नही थी। वाहन को डॉयल 100 का चालक छोटा हिंगोरिया निवासी राहुलसिंह झाला चला रहा है। चोकी प्रभारी ने वाहन के दस्तावेज मांगे तो दस्तावेज नही मिले, वहीं वाहन के नम्बर प्लेट भी जांच में फर्जी निकले। इस दौरान चोकी पर पदस्थ आरक्षक देवेन्द्रसिंह ने चोकी प्रभारी को मोबाइल पर कॉल कर उक्त वाहन को छोड़ने की कहा तो चोकी प्रभारी इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी।

*तस्करी की आशंका थी:-* जानकारी के अनुसार उक्त वाहन में सीटें नही थी, वहीं गाड़ी के कागजात भी नही थे, नम्बर भी जांच के दौरान फर्जी निकले, इससे आशंका है कि उक्त वाहन को डोडाचूरा या अन्य मादक पदार्थ की तस्करी में काम लिया जाना था। लेकिन उससे पहले ही इस पुलिस की पकड़ में आ गया।

*आरक्षक को किया निलंबित:-*

वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी मिलने के बाद चोरी के वाहन को छुडाने के लिए चोकी प्रभारी को कॉल करने वाले आरक्षक देवेन्द्रसिंह को दोषी मानते हुए एसपी अनुराग सुजानिया ने निलंबित कर दिया है।

*डॉयल 100 को चालक रिमाण्ड पर:-*

मामले में पुलिस ने डॉयल 100 के चालक हिंगोरिया छोटा निवासी राहुलसिंह झाला के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया, जिसे कोर्ट ने पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा है। आरोपी से चोरी के वाहन संबंध में सख्ती से पूछताछ जारी है।

*आरक्षक के भाई को भी बनाया आरोपी:-*

नारायणगढ़ टीआई तेजेन्द्रसिंह सेेंगर ने बताया विवेचना के दौरान गिरफ्तार आरोपी राहुलसिंह झाला ने उक्त वाहन आरक्षक देवेन्द्रसिंह के भाई छोटूसिंह से लाना बताया, इस आधार पर छोटूसिंह के खिलाफ भी चोरी का मामला दर्ज कर लिया है, जो फरार है।

—-

*निकाचित कर्मों को तप से क्षय करो – श्रुतपूर्णा श्रीजी*

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। आत्मा को को पवित्र करने के लिए उस पर जमी निकाचित कर्मों की धूल को साफ करना पड़ेगा। इसका सबसे अनुपम मार्ग, तप मार्ग है। उक्त बात साध्वी श्रुतपूर्णा श्रीजी मसा ने अपनी शिष्या इष्टप्रिया श्री के तीसरे वर्षीतप के पारणा महोत्सव में धर्मसभा में कही। मसा ने कहा कर्मों को क्षय करने के लिए सामायिक, प्रतिकमण, पूजा, भक्ति, ध्यान आदि मार्ग है, लेकिन सबसे दुर्गम और शीघ्र पहंुचने वाला, तप मार्ग है। मसा ने कहा वर्षीतप की शुरुआत भगवान आदिनाथ के समय से प्रारंभ हुई। जिसमें प्रभु को 400 दिन तक भिक्षा का आहार नही मिला। यहीं से तप के द्वारा कर्म बंधन की मुक्ति का विधान प्रारंभ हुआ। इस दिन अक्षय तृतीया का महोत्सव मनाय जाता है। इस दिन दिए हुए दान का कभी क्षय नही होता है। प्रातः 7 बजे बैंड-बाजों के साथ वरघोड़ा वल्लभ आराधना भवन से प्रारंभ होकर नाकोड़ा तीर्थ पहंुचा, श्रेयांसकुमार बनने का चढ़ावा सोहन मेहता जोधपुर ने लिया। रजत अक्षत से बदाने का लाभ रमेश परिवार हुबली ने लिया। बच्चों को प्रोत्साहन स्वरुप स्कूल बेग देने का लाभ बही तीर्थ अध्यक्ष अशोक कुमठ परिवार ने लिया। सम्पूर्ण आयोजन के लाभार्थी मेरठ निवासी कुमारपाल-मीनू परिवार ने लिया। इस अवसर पर जोधपुर, जयपुर, अहमदाबाद, मेरठ एवं नाकोड़ा तीर्थ के धर्मालु उपस्थित थे।

——

*ट्रक ने मारी कार को पीछे से तीन बार टक्कर, कांग्रेस नेता जोकचन्द्र सहित 3 घायल*

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। ट्रक की टक्कर से कार में सवार क्षेत्र के कांग्रेस नेता सहित 3 घायल हो गए, जिन्हें मामूली चोंटे आई। घटना के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार मल्हारगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याक्षी रहे श्यामलाल जोकचन्द्र, कांग्रेस आईटीसेल लोकसभा अध्यक्ष राजेश भारती व आशीष सुथार पिपलिया से डिगाव पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, इसी दौरान दोपहर 1.30 बजे गुराड़िया फन्टे के निकट पीछे से आ रही ट्रक के चालक ने कार को टक्कर मार दी, ड्राइवर ने एक के बाद एक तीन बार कार को टक्कर मारी और ट्रक लेकर भाग निकला। लोगों ने उसका पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नही आया। दुर्घटना में कार के पीछे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं जोकचन्द्र सहित तीनों को मूह, पैर व गर्दन पर हल्की चोंटे आई, जिनका अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया। इस संबंध में पुलिस थाने पर शिकायत दर्ज नही कराई गई है।

——

*शव को पुलिस चोकी के सामने रखकर युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले पर प्रकरण दर्ज करने की मांग*

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। गांव लूनाहेड़ा के युवक द्वारा टेªन के आगे कूदकर आत्महत्या करने के मामले में परिजनों व ग्रामीणों ने शुक्रवार को पिपलिया पुलिस चोकी के सामने शव को रखकर युवक को प्रताड़ित करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जानकारी के अनुसार गुरुवार रात्रि सिंदपन के निकट लूनाहेड़ा निवासी गोविन्द पिता बगदीराम धनगर ने टेªन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। शुक्रवार सुबह परिजन व ग्रामीणजन शव को लेकर पिपलिया पुलिस चौकी पहंुचे, परिजनों व ग्रामीणों का आरोप है कि ढिकोला (सीतामउ) निवासी अंकित पिता अम्बालाल उसे आए दिन मोबाइल पर कॉल कर धमका रहा है, काफी दिनों से गोविन्द परेशान था। गुरुवार शाम को गोविन्द घर से बाइक लेकर निकला उससे समय भी ढ़िकोला के अंकित ने मोबाइल पर कॉल किया था। कुछ देर बाद गोविन्द के टेªन से कटने की सूचना मिली। परिजनों व ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ढ़िकोला का अंकित ही गोविन्द की मौत का जिम्मेदार है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। चोकी प्रभारी अभिषेक बोरासी ने परिजनों व ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि पुलिस जांच में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

—-

*शादी में नाचने के दौरान विवाद, दांत से काट दी उंगूली*

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। शादी में नाचने के दौरान मारपीट के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। नाहरगढ़ थाने पर भाटखेड़ी निवासी मिट्टुलाल पिता मनोहर बंजारा ने शिकायत दर्ज कराई बीती रात्रि मामा की लड़की की निकासी निकल रही थी, मेरी पत्नी नाच रही थी, इस दौरान अमरलाल पिता डालू बंजारा ने मेरी पत्नी से धक्का-मुक्की की। मैंने मना किया तो मारपीट की व मेरे बाए हाथ की बीच की उंगली को दांत से काटकर अलग कर दी। पुलिस ने आरोपी अमरलाल के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

——

*तलवार के साथ पकड़ा*

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। लोहे की तलवार लेकर आमजन को भयभीत करने वाले को पुलिस ने पकड़ा। पिपलिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अम्बाव चोराहे पर लोहे की तलवार लेकर घूमते हुए अम्बाव निवासी संतोष पिता गोपाल बावरी को पकडा। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया।

——

*घुमटी की आड़ में पिला रहा था शराब, प्रकरण दर्ज*

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। घुमटी की आड़ में लोगों को शराब पिलाने वाले के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। जानकारी के अनुसार पिपलिया पुलिस ने गांव थड़ोद में घुमड़ी की आड़ में लोगों को शराब पिलाने के मामले में गौतम पिता रामचन्द्र गायरी को पकड़ा। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज किया।

——

*जमीन विवाद को लेकर मारपीट, 3 पर मामला दर्ज*

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। जमीन विवाद को लेकर मारपीट के मामले में परिवार के ही तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। तहसील मोहल्ला निवासी विष्णुलाल पिता हीरालाल साहू ने मल्हारगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि पैतृक सम्पत्ति को लेकर चल रहे विवाद में मैं व भूरालाल व मोहनलाल केस जीत गए थे, इस पर परिवार के जमनालाल ने स्टे का दावा लगाया था, जिसका निराकरण न ही हुआ। इस दौरान जमनालाल विवादित जगह पर नींव खोदकर निर्माण करना चाहते थे। मैं, मेरे भतीजे नीलेश ने मना किया तो जमनालाल के साथ ही दीपक व विजय ने गाली-गलौज की व सरियों से हमारे साथ मारपीट कर चोंटे पहंुचाई। जिससे शरीर पर कई जगह चोंटे आई। पुलिस ने जमनालाल विजय व दीपक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

——

*शराब कंपनी कर्मचारी को पीटा, पिता-पुत्र पर मामला दर्ज*

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। अवैध शराब बिकने की शंका में जांच करने गए शराब कंपनी कर्मचारी को पीटा, पुलिस ने पिता-पुत्र पर प्रकरण दर्ज किया। बही महू (चित्रकूट) निवासी मुकेश पिता दुल्लू यादव ने नाहरगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि मैं जग्गाखेड़ी कलाली पर हेल्पर हंू, गांव पिपलिया कराड़िया में नरेन्द्रसिंह द्वारा बाहर की शराब लाकर बेचने की सूचना मिलने पर मैं शराब खरीदने के बहाने नरेन्द्रसिंह की दुकान पर गया, मैंने मोबाइल से वीडियो रिकार्डिंग करना चाही, इस दौरान नरेन्द्रसिंह व उसके लड़ने ने गालियां दी। व मेरे व मेरे साथ गए मुकेश के साथ मारपीट की व मेरा मोबाइल तोड दिया। पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

——

*इंसान पृथ्वी से प्राप्त तत्वों का कर रहा भरपूर दोहन, विश्व पृथ्वी दिवस पर महाविद्यालय में आयोजन सम्पन्न*

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। शासकीय महाविद्यालय पिपलिया में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया। प्रो. निशा जटिया ने बताया कि पृथ्वी हमें अनगिनत उपहार देती है, हमें इसके उपहारों का मूल्य इसका संरक्षण करके चुकाना होगा। प्राचार्य जे सी पंवार ने कहा पृथ्वी दिवस को भारत समेत विश्वभर के 195 देश सेलिब्रेट करते हैं. इस तरह 2023 में 53 वां विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जा रहा है। पंवार ने आगे कहा धरती को जननी कहते हैं। धरती जानवरों से लेकर इंसानों तक को जीवन देती है। जिंदा रहने के लिए श्वास, जल और भोजन देती है। हालांकि इंसान पृथ्वी से प्राप्त तत्वों का भरपूर दोहन कर रहे हैं और उसे नुकसान पहुंचा रहे हैं। दिन पर दिन पृथ्वी और इसका वातावरण दूषित हो रहा है। ऐसे में विश्व प्रतिवर्ष 22 अप्रैल को अर्थ डे यानी पृथ्वी दिवस मनाता है। पृथ्वी दिवस मनाने का उद्देश्य वातावरण को संरक्षित करने के लिए लोगों को जागरूक करना है। इस दिन को मनाने की शुरुआत अमेरिकी सीनेटर जेराल्ड नेल्सन ने 1970 में की थी। पर्यावरणीय खतरे को कम करने के लिए लोग पृथ्वी द्वारा प्रदत्त चीजों को शुक्रिया किया जाना चाहिए और पृथ्वी दिवस पर प्रकृति के संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए । कार्यक्रम डीसी बोरीवाल, सचिन कारपेंटर, राजेन्द्र यादव आदि उपस्थित थे। संचलान ममता चौहान ने किया। आभार देवीलाल बामनिया ने माना।

दुल्हे की बिनौली व दुल्हनों की हल्दी रस्म कार्यक्रम के दौरान विवाद, चले लात-घुसे, हुआ पथराव, एक पक्ष पर मामला दर्ज

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। गांव मिण्डलाखेड़ा में दुल्हे की बिनौली के व दुल्हनों की हल्दी रस्म के दौरान विवाद हो गया, इस दौरान लात-घुसे चले व पथराव भी हुआ। पुलिस ने दुल्हन पक्ष की रिपोर्ट पर दूसरे पक्ष के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। जानकारी के अनुसार गांव मिण्डलाखेड़ा में मंगलवार रात्रि पंकज पिता नानालाल बावरी की बिनौली निकल रही थी। जो गांव में ही जानकीलाल पिता भगतराम सुथार के घर के सामने पहंुची, जहां जानकीलाल की दो भतीजी पूजा व आरती की हल्दी रस्म का कार्यक्रम चल रहा था। पुलिस चोकी पर की रिपोर्ट में जानकीलाल ने बताया कि बिनौली घर के सामने से निकल रही थी, मेरे घर पर ही दोनों भतीजी का हल्दी रस्म का कार्यक्रम था, इस कारण मैंने डीजे वाले से जल्दी डीजे निकालने की कहा तो जीवन बावरी, विष्णु बावरी ने मारपीट की व वहीं मेरे भतीजे राजू, विजय व विक्रम छुडाने आए तो उनको भी पीटा। पुलिस ने जीवन व विष्णु के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 में प्रकरण दर्ज किया।

दूसरे पक्ष ने नही की शिकायत:– पिपलिया टीआई नरेन्द्र यादव ने बताया गांव में बिनौली निकलने के दौरान विवाद की सूचना पर पुलिस पहंुची, डीजे बजाने की बात पर विवाद हुआ था। दुल्हन पक्ष की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया है, दुल्हे पक्ष की ओर से किसी ने शिकायत दर्ज नही कराई है।

*पिस्टल व कारतूस के साथ पकड़ाया आरोपी 4 दिन पुलिस रिमाण्ड पर* 

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पिस्टल व कारतूस के साथ पकड़ाए बाइक सवार को कोर्ट ने 4 दिन पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा। जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर नारायणगढ़ पुलिस ने पिपलियामंडी-मनासा मार्ग पर गांव बण्ड पिपलिया फन्टे पर नाकाबन्दी कर बाइक (आरजे 12 एस क्यू 8451) को रोका, तलाशी के दौरान बाइक सवार के पस एक पिस्टल व 3 जिन्दा कारतूस मिले। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपनी पहचान बोरखेड़ी (मल्हारगढ़) निवासी राकेश (22) पिता अशोक भाटी होना बताई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया। नारायणगढ़ टीआई तेजेन्द्रसिंह सेंगर ने बताया आरोपी को गिरफ्तारी के बाद नारायणगढ़ कोर्ट में पेश किया, जिसे 4 दिन पुलिस रिमाण्ड पर सौंपने के आदेश हुए। आरोपी पिस्टल कहां से लाया था तथा इससे किस वारदात को अंजाम देने वाला था, इस संबंध में पूछताछ जारी है।

—-

*31 किलो अफीम तस्करी के आरोपी को भेजा जेल, 5 को और बनाया आरोपी*

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। 31 किलो अफीम तस्करी में पकड़ाए आरोपी को रिमाण्ड अवधि समाप्त होने के बाद जेल भेजने के आदेश दिए, मामले में 5 आरोपी और बनाए गए है, जो फरार है। जानकारी के अनुसार नारायणगढ़ पुलिस ने 14 अप्रेल को खेजड़ी फन्टे पर कार सवार मुण्डला (नीमच) निवासी श्यामसिंह पिता भंवरसिंह सौंधिया को गिरफ्तार किया था, जिसे कोर्ट ने 10 दिन पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा था। पूछताछ के दौरान अफीम तस्करी में शामिल 5 आरोपियों के नाम और उजागर किए। जिन्हें भी केस में आरोपी बनाया है। नारायणगढ़ टीआई तेजेन्द्रसिंह सेंगर ने बताया रिमाण्ड अवधि समाप्त होने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है, वहीं शेष 5 आरोपियों के नाम अनुसंधान में होने से उजागर नही किए जा सकते है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

*3 लिटर हाथ भट्टी शराब पकड़ी* 

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पुलिस ने तीन लिटर हाथ भट्टी कच्ची शराब के साथ आरोपी को पकड़ा। पिपलिया चोकी पुलिस ने चावली मार्ग पर प्लास्टिक केन में 3 लिटर हाथ भट्टी कच्ची शराब के साथ राहुल पिता जगदीश बावरी को पकड़ा। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज किया।

—–

*ठेकेदार की पत्नी को मजदूर ने पीटा, प्रकरण दर्ज* 

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। मजदूरी के रुपए नही दिए तो मजदूर ने ठेकेदार की पत्नी को पीट दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। सूपड़ा निवासी जशोदाबाई पति सुरेश ओढ़ ने पिपलिया पुलिस थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि घर पर सेमलिया (प्रतापगढ़) निवासी संजय मीणा परिवार के साथ आया और बोला कि तेरे ठेकेदार पति ने हमसे काम करवा लिया और मजदूरी नही दे रहा है, कहते हुए गाली-गलौज की व बोला कि हमारे मजदूरी के रुपए दिलवा। मैंने गाली देने से मना किया तो संजजय ने लात-घुसों से पीटा व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने संजय मीणा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

—-

*शादी में गया परिवार, चोर नकदी व जेवर ले उड़े* 

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। शादी में गए व्यक्ति के घर का ताला तोड़कर चोर नकदी व जेवर ले उड़े। बेटीखेड़ी निवासी रामेश्वर पिता भेरुलाल जाट ने नाहरगढ़ थाने पर बुधवार को शिकायत दर्ज कराई कि समाज के राधेश्याम जाट के यहां शादी होने से पूरा परिवार शादी में गया था। रात्रि 9 बजे वापस आए तो घर के दरवाजे का ताला टूटा था। घर में रखे सोने-चांदी के जेवर व नकदी नही थी। चोर हजारों रुपए का मश्रुका चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

—-

*तेज आंधी के साथ बरसात, कई पेड़ गिरे, हादसे टले*

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। नगर में बुधवार को तेज आंधी के साथ हुई बरसात से कई पेड़ धराशाही हो गए। नगर में व्यस्तम क्षेत्र में भी दो पेड़ गिरे, गनीमत रही कोई हादसा नही हुआ। दोपहर में तेज आंधी से बरसात के दौरान सब्जी मंडी के निकट कन्या माध्यमिक विद्यालय के सामने बड़ा पेड़ केबल तोड़ता हुआ कार पर गिरा। पेड़ के केबल से लटकने से कार क्षतिग्रस्त नही हुई। इस दौरान विद्युत प्रदाय भी चालू थी, जिसे रहवासियों ने बन्द करवाई, गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नही हुआ। इसी तरह टीलाखेड़ा बालाजी मंदिर के सामने भी नीम का बड़ा पेड़ तेज आंधी से उखड़ गया। यहां भी पास में कोई नही था, अन्यथा बडा हादसा हो सकता था।

—-

आउटसोर्स कर्मचारी की विद्युत पोल गिरने से मौत,

आर्थिक सहायता, मुआवजा राशि देने व परिवार के एक व्यक्ति की स्थाई नौकरी की मांग को लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने हंगामा कर की नारेबाजी

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। बिजली कंपनी में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारी की विद्युत पोल उपर गिरने से मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणजनों ने आर्थिक सहायता व मुआवजा देने व परिवार के व्यक्ति को स्थाई नौकरी देने की मांग को लेकर करीब डेढ़ घंटे तक नारायणगढ़ शासकीय अस्पताल के बाहर हंगामा किया, बाद में मौके पहंुचे तहसीलदार को अनुविभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्रातः 9 बजे करीब बरुजना में बिजली कंपनी में कार्यरत आउट सोर्स कर्मचारी बादरी निवासी सुखलाल नायक (58) विद्युत पोल पर कार्य कर रहा था, इसी दौरान पोल टूटकर सुखलाल के उपर गिरा, सिर पर गंभीर चोंट लगने से सुखलाल गंभीर घायल हो गया, सूचना पर पुलिस पहंुची व सुखलाल को अस्पताल भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणजनों ने अस्पताल परिसर के बाहर हंगामा कर नारेबाजी की। उनकी मांग थी कि परिजनोें को तत्काल 4 लाख रुपए आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, वहीं 25 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए। साथ ही परिवार के एक व्यक्ति को स्थाई नौकरी दी जाए। सूचना पर तहसीलदार संजय मालवीय पहंुचे, उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया कि आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी, वहीं मुआवजा देने व नौकरी संबंधी मांग को लेकर विद्युत वितरण कंपनी को पत्र लिखा जाएगा। इस अवसर पर रिछा बादरी के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि धर्मेन्द्र धनगर व रघुवीरसिंह सोनगरा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा, बाबू मेवाती, लियाकत मेव सहित परिजन व ग्रामीणजन मौजूद थे।

—-

*मप्र जन अभियान परिषद ने आदि गुरु शंकराचार्य जयन्ती मनाई*

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। मप्र जन अभियान परिष्द् विकासखण्ड मल्हारगढ़ ने आदिगुरु शंकराचार्य की जयन्ती मनाई। जन अभियान परिषद् विकासखण्ड समन्वयक अर्चना भट्ट ने एकात्म पर्व पर जानकारी दी। गायत्री परिवार संयोजक कमलेश जैन ने आदिगुरु शंकराचार्य के जीवन पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर नीलेश पाटीदार, ईश्वरसिंह सोनगरा, जीत बाडी केयर संचालक इन्द्रजीत भट्ट, सोनू शर्मा, विजय बैरागी सहित बीएसडब्ल्यू, एमएसडब्ल्यू छात्र-छात्राएं, प्रस्फुटन समिति पराधिकारी, परामर्शदाता, नवाकंुर संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे। संचालन भागीरथ पाटीदार ने किया। आभार बद्रीलाल चोहान ने माना।

—-

नर्सिंग कॉलेज टीचर को दहेज के लिए किया प्रताड़ित,

पिता की जमीन को नाम पर कराने के लिए बना रहे थे दबाव, पति, सास , ससुर सहित 6 पर प्रकरण दर्ज              

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पिता की जमीन नाम पर कराने का दबाव बनाकर युवती दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले पति, सास, ससुर सहित 6 के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। बही पार्श्वनाथ निवासी नर्सिंग कॉलेज टीचर रविना पिता रामदयाल पाटीदार ने पिपलिया थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि उसकी शादी 18 जुलाई 2021 को गांव बही पार्श्वनाथ के ही अनिल पिता शिवलाल पाटीदार से हुई थी। दहेज में मेरे पिता ने लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर व बर्तन व 1 लाख 11 हजार रुपए नकद दिए थे। शादी के कुछ माह तक तो सभी ठीक रहे बाद में मुझे परेशान करने लगे और बोले कि तेरे पिता के नाम पर 8 बीघाा जमीन है वह हमारे नाम पर करवा। मेरे पति अनिल पाटीदार, ससुर शिवलाल व सास पुष्पाबाई, दादा ससुर वरदीचन्द व दादी सास मांगीबाई, जेठ सुनील पाटीदार ने मिलकर मुझे प्रताड़ित किया और बोला कि जब तक जमीन नाम पर नही कराएगी तब तक तुझे परेशान करते रहेंगे। 17 जून 2022 को मैंने अपने पिता के घर जाने की बोला तो मेरा मोबाइल छिन लिया, मेरी रकमें, मार्कशीट, डिग्री, नर्सिंग रजिस्टेªशन आदि कागजात भी छिपा दिए और धमकी दी कि ये सब तभी मिलेंगे जब जमीन हमारे नाम पर करवाएगी। सभी जमीन नाम पर नही कराने पर जान से मारने की भी धमकी दी। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धरा 498, 506, 34 एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 व 4 में प्रकरण दर्ज किया।

—–

*दिन दहाड़े सेवानिवृत शिक्षक के घर में घुसे चोर, सामना हुआ तो भाग खड़े हुए*

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। नगर की शिक्षक कॉलोनी में सेवानिवृत शिक्षक के सूने मकान में चोर दिन-दहाड़े घुस गए, हालांकि कुछ देर बाद पुनः भवन स्वामी घर आए तो चोरों को मकान में देख हक्का-बक्का रह गए और चिल्लाए, इसके बाद चोर भाग खड़े हुए। जानकारी के अनुसार सेवानिवृत शिक्षक मदनलाल गुप्ता पत्नी के साथ नगर परिषद् में बकाया कर जमा करने गए थे, इसी दौरान दोपहर 12 बजे करीब चोर पीछे से उनके घर में घुस गए और 4 कमरों के ताले तोड़कर सामान अस्त-वयस्त कर दिया। गुप्ता कर जमा कराने के 25 मिनट बाद घर पहंुचे तो घर के दरवाजे खुले देखे व एक चोर से सामना हुआ तो वे चिल्लाए, यह देख चोर भाग निकले। जानकारी के अनुसार चोर सेवानिवृत शिक्षक मदनलाल गुप्ता के मकान की रैकी कर रहे थे, उनके घर से जाते ही उन्होंने वारदात को अंजाम दे दिया, इससे साफ है कि कोई परिचित भी इसमें शामिल हो सकता है। चोर उपर से दरवाजे तोड़कर नीचे आने ही वाले थे कि शिक्षक गुप्ता पहंुच गए, अन्यथा वे घर में रखा मश्रुका ले जाते। उनके समय पर पहंुचने से चोर घर से चोरी नही कर पाए।

जांच जारी है:– पिपलिया चोकी प्रभारी अभिषेक बोरासी ने बताया चोर कुछ ले जा नही पाए। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाकर चोरी का प्रयास करने वालों की तलाश की जा रही है।

—–

*पत्नी को पीटा, पति पर केस दर्ज* 

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पत्नी को पति ने पीटा, पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। नाहरगढ़ थाने पर बेटीखेड़ी निवासी सविता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पीहर से आई तो पति दिनेश ने शराब के नशे में गालियां दी और मारपीट की, लकड़ी से वार किया जिससे खून बहने लगा। पुलिस ने पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

—–

*छुरे के साथ पकड़ा* 

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। छुरा लेकर आमजन को भयभीत करने वाले को पुलिस ने पकड़ा। पिपलिया पुलिस ने अम्बाव मार्ग पर छुरा लेकर आमजन को भयभीत करने वाले पप्पू (30) पिता मांगीलाल बावरी को पकड़ा। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम में मामला दर्ज किया।

—–

*कच्ची शराब के साथ 2 को पकड़ा* 

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पुलिस ने हाथ भट्टी कच्ची शराब के साथ आरोपियों को पकड़ा। पिपलिया थाना पुलिस ने खोखरा मार्ग पर प्लास्टिक केन में 3 लिटर हाथ भट्टी कच्ची शराब ले जाते कपिलसिंह पिता भंवरसिंह राजपूत को पकड़ा। इसी तरह पिपलिया चोकी पुलिस ने खात्याखेड़ी मार्ग पर प्लास्टिक केन में हाथ भट्टी शराब ले जाते मुकेश पिता जगदीश धोबी को पकड़ा। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज किया।

शराब पिलाते हुए पकड़ा:- पिपलिया थाना पुलिस ने रेलवे ब्रिज के पास दिवाल की आड में लोगों को बिठाकर शराब पिलाने के मामले में गुढ़ा परिहार (नीमच) निवासी राजू पिता नारायण भांभी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

—–

*सट्टा अंक लिखते पकड़ा* 

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पुलिस ने सट्टा अंक लिखते हुए एक को पकड़ा। पिपलिया चोकी पुलिस ने बस स्टेण्ड सुलभ काम्पलेक्स के पास सट्टा अंक लिखते गोरधन पिता हीरालाल व्यास को पकड़ा। सट्टा उपरकण व नकदी जब्त की।

—–

*महावीर इंटर नेशनल ने रजिस्ट्रार कार्यालय को व्हीलचेयर भेंट की*

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पिपलिया महावीर इंटरनेशनल संस्था ने मल्हारगढ़ रजिस्ट्रार कार्यालय मल्हारगढ़ को एक व्हीलचेयर भेंट की। उल्लेखनीय है कि रजिस्ट्रार कार्यालय में जाने के लिए वृद्ध, दिव्यांग लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, इस समस्या को देखते हुए महावीर इंटरनेशनल पिपलिया के पदाधिकारी व सदस्यों ने व्हीलचेयर रजिस्ट्रार कार्यालय को भेंट की। इस अवसर पर एसडीएम विवेक सोनकर, तहसीलदार संजय मालवीय, रजिस्ट्रार अधिकारी जीआर शर्मा, महावीर इंटरनेशनल के संरक्षक वीरेन्द्र राणावत, झोनल सदस्य राजेन्द्र भारद्वाज, अध्यक्ष कमलेश भूत, सचिव सुशील जैन, अनिल बोराना, लोकेश कराड़ा, कमलेश सेठिया, एडवोकेट सुनील राठौर आदि उपस्थित थे।

—–

*बाइक सवार को टक्कर मारने वाले स्कार्पियो चालक पर प्रकरण दर्ज*

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। बाइक सवार को टक्कर मारकर घायल करने वाले स्कार्पियो चालक के खिलाफ पुलिस ने जांच के बाद प्रकरण दर्ज किया। नारायणगढ़ निवासी घनश्याम पिता केलाश तेली ने नारायणगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि गत् 14 अप्रेल को रात्रि बूढ़ा गांव से नारायणगढ जा रहा था, इसी दौरान लिम्बावास यात्री प्रतीक्षालय के निकट स्कार्पियो (एमपी 09 सीसी 4915) ने टक्कर मार दी व भाग निकला। जिससे मैं गंभीर घायल हो गया था, मुझे मंदसौर जिला अस्पताल के बाद निजी अस्पताल में उपचार कराया। मेरे दोनों पैर फेक्चर हो गए व राड डली है। घायल की रिपोर्ट व मेडीकी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को स्कार्पियो चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।


तेलकार न्यूज एजेन्सी, पिपलिया स्टेशन, जिला मंदसौर, मप्र (जेपी तेलकार, 9303273037)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}