पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक सुधीर गुप्ता ने निरीक्षण कर की जनता से बात
*************************
आपदा प्रबंध समिति सहित कई संस्थाओं ने सौंपा ज्ञापन एवं मांग पत्र
सुवासरा-कोटा नागदा सेक्शन निरीक्षण के दौरान जबलपुर जोन के महाप्रबंधक सुधीर गुप्ता का सुवासरा आगमन हुआ। आगमन पर आपदा प्रबंध समिति एवं आनंदधाम जैन तीर्थ सहित सामाजिक एवं राजनीतिक संस्थाओं द्वारा माननीय महाप्रबंधक महोदय सुधीर गुप्ता से मुलाकात की। इस अवसर पर डीआरएम मनीष तिवारी एवं रेल महकमा साथ था।
पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुधीर गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर आनंद धाम तीर्थ पेढ़ी के सचिव कमल जैन एवं आपदा प्रबंधन समिति के सचिव राकेश वर्मा ने विभिन्न मांगों के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की। इस पर महाप्रबंधक श्री गुप्ता ने अति शीघ्र कार्यवाही करने की बात कही।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ विजय पाटीदार, संजय साकी,पार्षद वीरेंद्र जैन, सांसद प्रतिनिधि घनश्याम धनोतिया, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि बालाराम परिहार, परमजीत सिंह होड़ा, सुधीर खुराना, राकेश सोनी, अली असगर बोहरा ,मनीष जैन,मयूर जायसवाल सहित कई लोग उपस्थित थे।
मांग पत्र में सुवासरा स्टेशन को अमृत भारतीय योजना में सम्मिलित करने, मंदसौर सुवासरा रेल लाइन के लिए बजट स्वीकृत करने, कोटा हिसार ट्रेन को कोटा से उज्जैन तक विस्तार करने, कोटा नागदा मेमू को रतलाम तक विस्तार करने एवं कोटा उज्जैन एवं कोटा बड़ोदरा नई मेमो ट्रेन शुरू करने सहित कई बुनियादी समस्याओं के समाधान की मांग गई। इस पर रेलवे के आला अधिकारियों द्वारा संतोषप्रद रूप से सकारात्मक कार्रवाई करने की बात कही गई। इसके साथ ही नगर के सभी संगठनों ने रेलवे बोर्ड के रिकॉर्ड में दर्ज सुवासरा को ग्राम पंचायत से हटाकर नगरीय क्षेत्र और विधानसभा मुख्यालय दर्शाने की मांग भी की। रेलवे प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 का मरम्मतीकरण, कोच गाइडेंस, टीन शेड का निर्माण, प्लेटफॉर्म 1 और 2 के मध्य पैदल पुल निर्माण संबंधी मांग भी रखी।