पिपलीया पंथ की पुलिया चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट – परशुराम सिसौदिया
The culvert of the Pipliya sect was gifted with corruption

========================
पिपलीया मंडी। रेलवे फाटक से श्मशान घाट के पास पिपलीया पंथ वाली रपट पर पुलिया निर्माण का कार्य चल रहा है। यह पुलिया 35 लाख रुपये की लागत से बनने जारही है जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। सूचना पर बुधवार को कांग्रेसनेता परशुराम सिसोदिया मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,मौके पर पहुंचे वहां ग्रामवासियों ने बताया कि इस पुलिया की ऊंचाई जब रपट थी वैसी ही है,ओर निर्माण कार्य भी कछुवे की चाल से चल रहा है इससे समस्या और गम्भीर होजाएगी बारिश का पानी भी भरा रहेगा। इस पर सिसौदिया ने तत्काल नगर परिषद के इंजीनियर राजेश उपाध्याय से चर्चा की व डीपीआर के अनुसार ही पुलिया निर्माण का कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ हो। सिसौदिया ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में भ्र्ष्टाचार चरम पर है सड़क, पुलिया निर्माण कार्यो में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया जारहा है भाजपा से जुड़े कई लोग इस प्रकार के भ्र्ष्टाचार में लिप्त है