लाडली बहना योजना; पंजीयन में जिले की दो नगर परिषदो को पीछे छोड़ा, ग्राम पंचायत बोलिया ने
Ladli Behna Yojana; Two cities of the district in registration.

======================
गरोठ- जनपद की ग्राम पंचायत बोलिया ने योजना के पंजीयन की अंतिम तिथि 30 अप्रेल 2023 रविवार तक , कुल 1783 आवेदन कर, जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में से सबसे अधिक आवेदन ऑनलाइन करने की उपलब्धि हासिल की गई , इसके साथ ही जिले की दो नगर परिषदों मल्हारगढ़ ओर नप नगरी को भी पीछे थोड़ा।नप मल्हारगढ़ में अंतिम दिनांक तक कुल 1711 व नप नगरी में कुल 1460 आवेदन ऑनलाइन किये गये। ग्राम पंचायत बोलिया के सचिव नन्दलाल व्यास ने बताया कि हमने 25 मार्च से 30 अप्रेल तक लगातार पूरे ग्राम में डोंडी मुनादी ओर समय समय पर अलाउंस करवाते रहे , एवं ग्राम के सोशल मीडिया व्हाटसप ग्रुपो के माध्यम से योजना की जानकारी प्रचार- प्रसार करते रहे।व ग्राम पंचायत के पंचगणो पंचायत पदाधिकारियों ओर ग्राम पंचायत कर्मचारी स्टॉप सभी के सहयोग से हम योजना में अच्छा कार्य करने में सफल हुए हैं।