आलेख/ विचारमंदसौरमध्यप्रदेश

5 साल तक तो भाजपा ने लालफीताशाही के भरोसे सरकार चलाई और नगर पालिका नगर निगम नगर परिषद में एल्डरमैन नहीं बिठा सके अब कर रहे कार्यकर्ताओं को याद

for-5-years-bjp-ran-the-government-on-the-basis-of-red-tape

************************************

खरी-खोटी

भारतीय जनता पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी ने 5 साल तक लालफीताशाही के भरोसे सरकार चलाई और कार्यकर्ताओं पर भरोसा नहीं किया और आज भी कृषि उपज मंडी सोसाइटी खाली पड़ी हुई है और उन पर अधिकारी हावी है अधिकारी भाजपा के कार्यकर्ताओं की नहीं सुन रहे हैं एसी स्थिति में चुनावी साल में भाजपा के कार्यकर्ता भरोसे की भैंस की तरह पाडा नहीं देंगे तो क्या करेंगे हद तो तब हो गई के पूरे 5 साल तक भाजपा कार्यकर्ता दर-दर ठोकरें खाते फिर रहे हैं और आज तक उनके ट्रांसफर नहीं हुए हैं अब यह भरोसे की भैंस क्या गुल खिलाएगी यह समय ही बताएगा। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पपार्टी के अनेक संगठनों ने अपने अपने स्तर पर सर्वे कराए हैं उन सर्वे में यह बात छनकर आई है कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की स्थिति ठीक नहीं है आखिर यह स्थिति क्यों बनी है इसका एक ही कारण है कि हमने सत्ता के नशे में मदहोश होकर सत्ता का विकेंद्रीकरण नहीं किया।और सत्ता अपनी मुट्ठी में रखी इसके कारण भाजपा कार्यकर्ताओं में असंतोष व्याप्त है अगर हम सत्ता में बैठते ही सत्ता का विकेंद्रीकरण कर देते और सारे आगम निगम के पद और विधायक प्रतिनिधि एल्डरमैन अंत्योदय समितियां निगरानी समितियां जैसे अनेक पदों पर कार्यकर्ताओं को जवाबदारी दे देते तो आज पार्टी की ऐसी शर्मनाक स्थिति नहीं होती केंद्रीकरण नहीं होने के कारण आज दीपक जोशी शेखावत और सत्यनारायण सतन जैसे तपस्वी और समर्पित नेताओं के बगावती सूर सुनने को नहीं मिलते अगर इन बड़े नेताओं की यह हालत है तो आसानी से समझा जा सकता है कि छोटे कार्यकर्ताओं की क्या स्थिति होगी इस पर संगठन को विचार करने की जरूरत है केवल कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाने से काम नहीं चलेगा सत्ताधिशो को भी अनुशासन में रहना पड़ेगा छोटे कार्यकर्ताओं का ध्यान रखना पड़ेगा तभी भारतीय जनता पार्टी अपने उद्देश्य में सफल हो सकेगी।

============================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}