समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 4 मई 2023
आमजन एवं समाज जन को मिला शिविर का लाभ
अहमदाबाद में आयुष्मान कार्ड से हुए निःशुल्क ऑपरेशन
मंदसौर । नंद सेवा संकल्प समिति एवं गुजराती सेन समाज मंदसौर द्वारा आयोजित 15 अप्रैल को जीसीएस मेडिकल कॉलेज अहमदाबाद के चिकित्सकों द्वारा मंदसौर की जनता को निशुल्क परामर्श शिविर लगाया गया था जिसमें लगभग 80 मरीजों ने अहमदाबाद जाकर आयुष्मान कार्ड से निशुल्क ऑपरेशन करवाया एवं स्वास्थ्य लाभ लिया। समिति के दयाराम चौहान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कम लागत में बेहतर इलाज का मिशन नंद सेवा संकल्प समिति का यह सफर जारी रहेगा।
दयाराम चौहान
=====================
जीवन साथी से ही परिवार पूरा होता है
अकेलापन व्यक्ति को डिप्रेशन में लाकर जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है-नरेंद्र भावसार
मंदसौर के साहित्यकारों ने नवाचार के साथ की सामाजिक बदलाव की एक अनूठी पहल
जीवनसाथी परिचय सम्मेलन में दो जोड़ों में बनी सहमति, 4 जोड़ों की बात आगे बड़ी
साहित्य परिषद मंदसौर इकाई एवं अनुबंध फाउंडेशन अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में भावसार धर्मशाला खानपुरा में वरिष्ठ जनों हेतु जीवनसाथी परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें आपसी वार्तालाप और सशक्त माध्यम से दो जोड़ों की विवाह हेतु सहमति बनी तथा अन्य 4 जोड़ों कि प्रक्रिया आगे बड़ी।
परिचय सम्मेलन को संबोधित करते हुए परिषद की मंदसौर इकाई के अध्यक्ष नरेंद्र भावसार ने कहा कि परिवार जीवनसाथी से ही पूरा होता है वर्तमान सामाजिक परिवेश मैं संयुक्त परिवार समाज से समाप्ति की ओर है बच्चों की संख्या भी कम होती है एवं उच्च शिक्षा के चलते बच्चे नौकरियों के लिए बाहर महानगरों की ओर चले जाते हैं ऐसे में माता-पिता अकेले रह जाते हैं उनमें से भी यदि कोई एक जीवन साथी चला जाता है तो बचे हुए व्यक्ति के समक्ष जीवन की ढलती सांझ में अकेलेपन का एक गंभीर संकट खड़ा हो जाता है ना तो वह बच्चों के पास जा सकता है और ना बच्चे नौकरी की व्यस्तता के कारण उसके पास आ सकते हैं ऐसी स्थिति में व्यक्ति धीरे-धीरे डिप्रेशन की ओर चला जाता है और उसका जीवन समाप्त हो जाता है यदि ऐसे में उस व्यक्ति को अपने अनुकूल जीवन साथी मिल जाए तो उसकी उम्र 5 से 10 वर्ष बढ़ जाती है ।
जीवन की ढलती सांझ में अकेले रह गए ऐसे व्यक्तियों के लिए एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराने का प्रयास अनुबंध फाउंडेशन एवं साहित्य परिषद मंदसौर इकाई द्वारा किया गया ।
इस वरिष्ठ जन जीवनसाथी परिचय सम्मेलन मैं पूरे देश से 45 वर्ष से अधिक उम्र के विधुर एवं विधवा तलाकशुदा या किसी कारण से अविवाहित रह गए स्त्री पुरुष अपना पंजीयन करवा कर सम्मिलित हुए। संस्था में 25 महिलाएं एवं 120 पुरुषों द्वारा पंजीयन करवाए गए जिसमें राजस्थान उत्तर प्रदेश गुजरात हरियाणा सहित मध्य प्रदेश के नागरिक सम्मिलित हुए एवं जीवन साथी को ढूंढने का प्रयास प्रारंभ किया ।
परिचय सम्मेलन के बाद अब आगे क्या
इस प्रश्न पर जवाब देते हुए अनुबंध फाउंडेशन के श्री नटूभाई पटेल ने कहा कि उनकी संस्था के द्वारा पूरे देश में अब तक 75 ऐसे सम्मेलन आयोजित किए हैं और अगला सम्मेलन नागपुर में 24 जून, शनिवार को है आगे भी ऐसे सम्मेलन किए जाते रहेंगे संस्था के पास 19000 बायोडाटा है वह बायोडाटा उम्मीदवारों को उपलब्ध करवाए जाएंगे तथा उनके जीवनसाथी मिलने तक संस्था हर संभव मदद का प्रयास करेगी। वर्तमान में समाज की आवश्यकता को देखते हुए संस्था यह नवाचार निरंतर 20 वर्षों से कर रही है एवं आगे भी करती रहेगी।
मुख्य अतिथि एवं प्रेस क्लब के अध्यक्ष बृजेश जोशी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में बुजुर्गों का एकाकीपन एक बहुत बड़ी समस्या है जिसे दूर करने का संस्था बहुत अच्छा प्रयास कर रही हैं । समाज में जागरूकता लाने हेतु और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है। डॉ घनश्याम बटवाल ने संस्था की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अनुकरणीय कार्य निरंतर जारी रहना चाहिए मंदसौर के साहित्यकारों द्वारा की गई यह पहल अनुकरणीय है एवं मील का पत्थर साबित होगी ।
जुम्बा, डांस, ड्राइंग, कैलीग्राफी, स्पोकन सहित अनेक गतिविधियां सीखेंगे बच्चे
संगिनी गोल्ड अध्यक्ष अनिता मिण्डा ने बताया कि समर कैम्प में जुम्बा, डांस, ड्राइंग, कैलीग्राफी, स्पोकन सहित अनेक गतिविधियां 3 वर्ष से 12 वर्ष तक के बच्चों को सिखाई जा रही है। साथ ही महिलाओं के लिये साड़ी ट्रेपिंग व हेयर स्टाईल क्लास का भी आयोजन किया जाना है।
कार्यक्रम में जेएसजी गोल्ड अध्यक्ष रेखा रातड़िया, कोषाध्यक्ष अरविन्द मिण्डा, विमल राजेश जैन, सी.के. जैन, अभय चौरड़िया, मनोज जैन, मनोहर जैन, अनिल अग्रवाल सहित समस्त पदाधिकारीगण एवं संगिनी सदस्या ज्योति मेहता, प्रियंका जैन, रेणुका गांधी, रूचिका जैन, रंजना जैन, संगीता खाबिया, माया गांधी, नेहा जैन, लता मिण्डा, रमिला जैन सहित अनेक सदस्याएं उपस्थित थी। अंत में आभार संगिनी सचिव रश्मि जैन माना। उक्त जानकारी संगिनी अध्यक्ष अनिता मिण्डा ने दी।
अनिता मिण्डा
दशनाम गोस्वामी समाज के विवाह सम्मेलन में 13 जोड़े परिणय सूत्र के बंधन में बंधे
सम्मेलन में अतिथि के रूप में भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर, विधयक यशपालसिंह सिसौदिया, भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटील ने उपस्थित नवजोड़ों का आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन समाज की एकता का उदाहरण है। वर्तमान के व्यस्त समय में ऐसे आयोजन पूरे समाज को एक मंच पर लाने का कार्य करते है । इसलिए ऐसे आयोजनों को बढ़ावा मिलना चाहिए और समाज के हर व्यक्ति को इसमें भागीदारी करनी चाहिए। समाज की कुरीतियों को दूर करने में ऐसे आयोजन जरूरी हैं।
इस अवसर पर विधायक श्री सिसौदिया ने विवाह समिति को विधायक निधि से 50 हजार रू. देने की घोषणा की जिसका सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।
अतिथियों का स्वागत दशनाम गोसवामी समाज जिलाध्यक्ष भेरूपुरी ढाबला, विवाह समिति अध्यक्ष मांगुपुरी रिण्डा, संरक्षक रामेश्वरपुरी रूपावली, शैलेन्द्रगिरी मंदसौर, संयोजक नारायणगिरी भूखी, उपाध्यक्ष मांगुपुरी कचनारा, समरथगिरी जालीनेर, जगदीशगिरी घटावदा, कोषाध्यक्ष शंभुगिरी किंतुखेड़ी, सचिव महेशपुरी रूपावली, मीडिया प्रभारी कमलभारती मंदसौर, जिला युवा अध्यक्ष तेजपुरी आक्या, जिला महामंत्री डॉ. प्रकाशपुरी बरखेड़ाकलां, युवा जिला संयोजक विनोदगिरी सेजपुरिया, नीमच संयोजक महेश गिरी, युवा अध्यक्ष नीमच मुकेश गिरी कुण्डला, जिला संयोजक नीमच राजेश गिरी जालीनेर, गणेशगिरी कुण्डला, राधे गोस्वामी, अनिलपुरी गोस्वामी, सुनीलपुरी गोस्वामी, अशोकपुरी गोस्वामी, मदनपुरी गोस्वामी, लक्ष्मणपुरी आक्या, मोहनपुरी, दयालगिरी गोस्वामी, भेरूपुरी गोस्वामी, सुरेशगिरी एलची आदि ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संरक्षक शैलेन्दगिरी गोस्वामी ने किया एवं आभार महंत अर्जुनपुरी रूपावली ने माना।
शैलेन्द्र गिरी गोस्वामी
मंदसौर। देश के शीर्ष नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के सौ वे एपिसोड के प्रसारण पर सामाजिक कार्यकर्ता सेवा बैंक के संचालक सुनील बंसल ने एक वक्तव्य में बताया कि मोदी जी की मन की बात वह तो कह रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी के प्रथम पंक्ति के जो नेता हैं वह उसका पूरा मटिया मेल कर रहे हैं। ना तो कार्यकर्ताओं से संवाद रख रहे हैं ना ही वह जनता से संवाद स्थापित कर पा रहे हैं। अगर प्रथम पंक्ति के नेता जनता और कार्यकर्ताओं के मन की बात सुन ले और उनकी समस्या का निराकरण या समाधान कर दें तो ही मोदी जी की बात सार्थक हो सकती है। कार्यकर्ता हो चाहे जनता हो अगर बिना किसी भेदभाव भ्रष्टाचार के जो मोदी जी मन की बात आज कह रहे हैं वह आपके मन की बात सुनने को भी राजी हो जाएंगे। इसलिए मोदी जी की नसीहत उनकी पार्टी की जो प्रथम पंक्ति के नेता हैं जो शायद कार के शीशे भी उतारना उचित नहीं समझते । श्री स्व पुरोहित जी, आदरणीय चावला जी कार्यकर्ता से पुछते थे की दिनभर कार्यालय या मेरे यहां आते हो रोज काम क्या करते हो, पहले काम धन्धा करो और जिस दिन पार्टी का काम हो उस दिन भी पहले काम करो और समय पर आयोजनों में आओं। और आज कल सुबह से रात तक नेताओं के घर ,दिन भर नपा या कार्यालय में पड़े रहना कोई नहीं कहता कि तेरा घर कैसे चलता हे ऐ बात प्रथम पंक्ति को नेताओं कहना चाहिये।
अगर कोई कार्य करता है जनता या कोई राजनीतिक दल का व्यक्ति उन्हें किसी बात को कहता है तो वह उसे अपनी बुराई मानते हैं जबकि कोई भी अगर किसी बात को कहता है निश्चित रूप से उसमें उन्हें इस बात का सत्यापन करना चाहिए एवं संबंधित व्यक्ति से चर्चा कर जो बात उसने कही है इस पर विचार विमर्श होना चाहिए।पर ऐसा नहीं होता नेता अपने समर्थकों को उस व्यक्ति के पीछे लगाकर उसे बदनाम करने का प्रयास करते हैं। जो अपनी गलती है उस गलती को मंजूर करने के बजाय और अनेक गलतियां करते हैं। इसलिए मोदी जी को चाहिए निश्चित रूप से एक स्वस्थ राजनीति का वातावरण हर जगह निर्मित होना चाहिए उससे इस देश की तरक्की में जनता की राह में एक नया मील का पत्थर साबित होगा।
सुनील बसल
अकेलापन व्यक्ति को डिप्रेशन में लाकर जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है-नरेंद्र भावसार
मंदसौर के साहित्यकारों ने नवाचार के साथ की सामाजिक बदलाव की एक अनूठी पहल
जीवनसाथी परिचय सम्मेलन में दो जोड़ों में बनी सहमति, 4 जोड़ों की बात आगे बड़ी
साहित्य परिषद मंदसौर इकाई एवं अनुबंध फाउंडेशन अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में भावसार धर्मशाला खानपुरा में वरिष्ठ जनों हेतु जीवनसाथी परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें आपसी वार्तालाप और सशक्त माध्यम से दो जोड़ों की विवाह हेतु सहमति बनी तथा अन्य 4 जोड़ों कि प्रक्रिया आगे बड़ी।
परिचय सम्मेलन को संबोधित करते हुए परिषद की मंदसौर इकाई के अध्यक्ष नरेंद्र भावसार ने कहा कि परिवार जीवनसाथी से ही पूरा होता है वर्तमान सामाजिक परिवेश मैं संयुक्त परिवार समाज से समाप्ति की ओर है बच्चों की संख्या भी कम होती है एवं उच्च शिक्षा के चलते बच्चे नौकरियों के लिए बाहर महानगरों की ओर चले जाते हैं ऐसे में माता-पिता अकेले रह जाते हैं उनमें से भी यदि कोई एक जीवन साथी चला जाता है तो बचे हुए व्यक्ति के समक्ष जीवन की ढलती सांझ में अकेलेपन का एक गंभीर संकट खड़ा हो जाता है ना तो वह बच्चों के पास जा सकता है और ना बच्चे नौकरी की व्यस्तता के कारण उसके पास आ सकते हैं ऐसी स्थिति में व्यक्ति धीरे-धीरे डिप्रेशन की ओर चला जाता है और उसका जीवन समाप्त हो जाता है यदि ऐसे में उस व्यक्ति को अपने अनुकूल जीवन साथी मिल जाए तो उसकी उम्र 5 से 10 वर्ष बढ़ जाती है ।
जीवन की ढलती सांझ में अकेले रह गए ऐसे व्यक्तियों के लिए एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराने का प्रयास अनुबंध फाउंडेशन एवं साहित्य परिषद मंदसौर इकाई द्वारा किया गया ।
इस वरिष्ठ जन जीवनसाथी परिचय सम्मेलन मैं पूरे देश से 45 वर्ष से अधिक उम्र के विधुर एवं विधवा तलाकशुदा या किसी कारण से अविवाहित रह गए स्त्री पुरुष अपना पंजीयन करवा कर सम्मिलित हुए। संस्था में 25 महिलाएं एवं 120 पुरुषों द्वारा पंजीयन करवाए गए जिसमें राजस्थान उत्तर प्रदेश गुजरात हरियाणा सहित मध्य प्रदेश के नागरिक सम्मिलित हुए एवं जीवन साथी को ढूंढने का प्रयास प्रारंभ किया ।
परिचय सम्मेलन के बाद अब आगे क्या
इस प्रश्न पर जवाब देते हुए अनुबंध फाउंडेशन के श्री नटूभाई पटेल ने कहा कि उनकी संस्था के द्वारा पूरे देश में अब तक 75 ऐसे सम्मेलन आयोजित किए हैं और अगला सम्मेलन नागपुर में 24 जून, शनिवार को है आगे भी ऐसे सम्मेलन किए जाते रहेंगे संस्था के पास 19000 बायोडाटा है वह बायोडाटा उम्मीदवारों को उपलब्ध करवाए जाएंगे तथा उनके जीवनसाथी मिलने तक संस्था हर संभव मदद का प्रयास करेगी। वर्तमान में समाज की आवश्यकता को देखते हुए संस्था यह नवाचार निरंतर 20 वर्षों से कर रही है एवं आगे भी करती रहेगी।
मुख्य अतिथि एवं प्रेस क्लब के अध्यक्ष बृजेश जोशी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में बुजुर्गों का एकाकीपन एक बहुत बड़ी समस्या है जिसे दूर करने का संस्था बहुत अच्छा प्रयास कर रही हैं । समाज में जागरूकता लाने हेतु और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है। डॉ घनश्याम बटवाल ने संस्था की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अनुकरणीय कार्य निरंतर जारी रहना चाहिए मंदसौर के साहित्यकारों द्वारा की गई यह पहल अनुकरणीय है एवं मील का पत्थर साबित होगी ।
मंदसौर। प.पु.श्री कमलश्रीजी म.सा.की सुशिष्या प.पु. श्री विमल प्रभाश्री जी वागीश म.सा के संयम जीवन के 54वेंवर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 3 मई बुधवार को जीव दया निमित्त गोवंश को आहार खरतरगच्छ संघ द्वारा गोपाल कृष्ण गोशाला में करवाया गया। जिसमे संघ के अभय चोरड़िया, यशवंत पोखरना, सुशील बोथरा, जितेंद्र लोढ़ा, विकास लोढ़ा, लक्ष्य लोढ़ा, चंचल चोरड़िया, हंसा पोखरना, मंजू बोथरा, नीति लोढ़ा आदि सदस्य उपस्थित थें।
इस अवसर पर पद्मावती नगर मंदिर में स्नात्र पूजा अभय हीरालाल नौगांवा द्वारा पढ़ाई गई एवम चौबीसी का आयोजन भी रखा गया। इस अवसर पर स्वल्पाहार की व्यवस्था सुशील बोथरा नपा द्वारा की गई।
“संस्कृत कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग के लिए सर्वाधिक उपयुक्त भाषा है” – डॉ. चित्रेश सोनी
पीजी. कॉलेज में कॉम्प्युटेशन लिंग्विस्टिक्स एवं संस्कृत विषय पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन
प्रकाशनार्थ। दिनांक – 03.05.2023
मन्दसौर । शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मन्दसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय के संस्कृत विभाग द्वारा अन्तर्वैषयिक व्याख्यान (Interdisciplinary Lecture) की शृंखला में आजादी के अमृत महोत्सव एवं IQAC के अन्तर्गत “Computational Linguistics & Sanskrit” विषय पर दिनांक 03.05.2023 को विशिष्ट व्याख्यान का किया गया, जिसमें विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ. चित्रेश सोनी, सहायक आचार्य – भाषा विज्ञान, अनुवाद अध्ययन एवं प्रशिक्षण संस्थान, इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली आमन्त्रित थे ।
कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप दीपन, सरस्वती पूजन एवं विषय विशेषज्ञ अतिथि वक्ता के स्वागत से हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि संस्कृत विभाग द्वारा नेक मूल्यांकन के पूर्व नवाचार के रूप में अन्तर्वैषयिक लेक्चर शृंखला के अन्तर्गत यह व्याख्यान आयोजित किया है, अतः संस्कृत विभाग साधुवाद का पात्र है ।
विषय विशेषज्ञ वक्ता डॉ. चित्रेश सोनी सहायक आचार्य, इग्नु ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए संगणकीय भाषा विज्ञान एवं संस्कृत विषय पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि विश्व के वैज्ञानिकों ने माना है कि संस्कृत भाषा कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग के लिए सर्वाधिक उपयुक्त भाषा है। उन्होंने अपने व्याख्यान में कहा कि भारतीय ज्ञान परम्परा के ग्रन्थों का संरक्षण तकनीकी द्वारा सम्भव है। उन्होंने क्या संस्कृत कम्प्यूटर के लिए उपयोगी हो सकती है? क्या संस्कृत के लिए कम्यूटर उपयोगी है? एवं क्या संस्कृत में कम्यूटिंग अन्य भाषाओं से श्रेयस्कर है? तीन प्रश्न किए और उन्होनें इन तीनों प्रश्नों के उत्तर में कहा कि संस्कृत के लिए कम्प्यूटर और कम्प्यूटर के लिए संस्कृत उपयोगी है और संस्कृत में कम्यूटिंग अन्य भाषाओं से श्रेयस्कर है क्योंकि संस्कृत भारतीय भाषाओं एवं यूरोपीय भाषाओं की जननी है।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. अनिल कुमार आर्य सहायक प्राध्यापक, संस्कृत ने किया एवं आभार डॉ. प्रीति श्रीवास्तव सहायक प्राध्यापक संस्कृत ने माना। कार्यक्रम के उपरान्त एम.ए. चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों को विभागाध्यक्ष डॉ. के.आर. सूर्यवंशी एवं प्रो. पंकज शर्मा ने प्रोजेक्ट के टॉपिक आवण्टित किए एवं प्रोजेक्ट की प्रविधि के बारे में डॉ. प्रीति श्रीवास्तव एवं प्रो. अनिल कुमार आर्य ने जानकारी प्रदान की।
इस अवसर डॉ. एस.के. तिवारी. प्रो. कविश पाटीदार, प्रो. पृथ्वीसिंह राठौड़ समेत महाविद्यालय का शैक्षणिक स्टॉफ, एम.ए.संस्कृत एवं एनएसएस के विद्यार्थी उपस्थित थे
=========================
श्रम शिविर में मनाया गया इंटक स्थापना दिवस
मंदसौर। 3 मई को इंटक स्थापना दिवस नगर के श्रम शिविर में इंटक सदस्यों द्वारा मनाया गया।
इस अवसर पर इंटक अध्यक्ष खूबचंद्र शर्मा ने बताया कि इंटक की स्थापना श्रमिक वर्ग के उत्थान एवं श्रमिकों के हक की लडाई लडनें और अपने हक दिलाने की उद्येश्य से 3 मई 1947 को की गई थी। मंदसौर में भी इंटक कई वर्षो से संचालित है और श्रमिकों के हित में कार्य कर रही है।
युवा इंटक जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमावत ने कहा कि इंटक के सभी पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में मंदसौर जिले की युवा इंटक इकाई कार्य कर रही है। श्रमिकां की आवाज को समय – समय पर उठाया जाता है लेकिन आज की केन्द्र व राज्य सरकारें श्रमिक विरोधी हो चुकी है और ऐसी नीतियां बना दी गई है जिससे श्रमिकों का शोषण हो रहा है। लेकिन इंटक लगातार इन नीतियों का विरोध कर रहा है और आगे भी करता रहेगा।
इस अवसर पर इंटक उपाध्यक्ष गोपाल गुरू, महामंत्री चन्द्रावतजी, सचिव मप्र युवा इंटक सुनील गुप्ता, वर्षा सांखला, योगिता गोस्वामी, सत्यन कुमावत, भंवरलाल कुमावत, मनोज भटनागर, अजीत बण्डी, राजेन्द्र चाष्टा, मुर्तजा घडियाली, अरूण राठौर, बाबुलाल शर्मा, दिलीप शर्मा, भटेवराजी, विजेन्द्रसिंह जी सहित बडी संख्या में इंटक एवं युवा इंटक के पदाधिकारी उपस्थित थे। संचालन विरेन्द पंडित ने किया अंत में आभार श्यामलाल बैरागी ने माना।
सुरेन्द्र कुमावत
====================================
शिर्डी यात्रा के लिए 5 मई तक करें आवेदन
मंदसौर 3 मई 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत शिर्डी की यात्रा हेतु आवेदन कर सकते हैं l जिले के वरिष्ठ नागरिक को जो 65 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्ति जो आयकर दाता नहीं है एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का लाभ न लिया हो वह 5 मई तक आवेदन प्रस्तुत करें । आवेदन सभी जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय, नगर पालिका एवं नगर परिषद में आवेदन दे सकते है । मंदसौर के लिये यात्रा 6 जून को विमान सेवा के वायुयान से इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी जाएगी।
======================
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत आपत्ति 15 मई तक दर्ज करें
मंदसौर 3 मई 23/ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत आवेदन पर 01 मई से 15 मई 2023 तक आपत्ति प्रकरणो को पोर्टल / एप के माध्यम से प्राप्त की जायेगी। आपत्ति दर्ज करने के लिए वेबसाइट पर https://cmladlibahna.mp.gov.in एन्टर बटन दबाये। लाड़ली बहना पोर्टल पर आपत्ति दर्ज करने के पहले आपत्तिकर्ता को अपना पंजीयन पोर्टल पर करना होगा, पंजीयन पश्चात ही आपत्ति दर्ज की जा सकेगी। आपत्तिकर्ता का पंजीयन करने के लिये आपत्ति दर्ज करे लिंक पर क्लिक करना है। पंजीयन हेतु आपत्तिकर्ता को पूछे गये बिन्दूओ जैसे आपत्तिकर्ता का नाम, मोबाईल नंबर, कैप्चर आदि भरना होगा। स्व-घोषणा पर आपत्तिकर्ता को अपनी सहमती देने के लिये चेक बॉक्स पर क्लिक करना होगा। सिस्टम मे आपत्ति भरने पर मोबाईल पर ओ.टी.पी. प्राप्त किया जा सकेगा। जिसे सिस्टम में दर्ज करना होगा। ओटीपी को सत्यापित करने के लिये ओटीपी सत्यापित का बटन पर ओ.के. क्लिक करना होगा। आपत्ति दर्ज करने के लिये आपत्ति के बटन पर क्लिक कर विभिन्न विकल्पों जैसे क्षेत्र वार चयन करे / व्यक्ति विशेष वार चयन करने का सर्च करना होगा, क्षैत्रवार का चयन करने के पश्चात जिला, स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत / जोन, ग्राम/वार्ड का चयन करना होगा। सर्च करने पर आवेदन पत्रो की सूची स्कीन पर दिखाई देगी। जिस आवेदिका पर आपत्ति दर्ज करनी है उसके विवरण देखे में व्यू आईकॉन पर क्लिक करना होगा। व्यक्ति विशेष बार चयन करने पर निम्न विकल्पो जैसे आवेदिका की समग्र आई.डी. लाडली बहना आवेदन क्रमांक को सर्च किया जा सकता है। सर्च करने पर आवेदन पत्रो की सूची स्कीन पर दिखाई देने लगेगी। आपत्ति दर्ज करने हेतु आपत्तिकर्ता को आवेदिका की स्व-घोषणा, आवेदिका की पात्रता संबंधित जानकारी, आपत्ति संबंधित दस्तावेज अपलोड करना होगा एवं आपत्ति का विवरण भरना होगा। आपत्तिकर्ता द्वारा दर्ज की गई सभी जानकारी एवं अपलोड किये गये दस्तावेज को पोर्टल पर सेव करने के लिये सुरक्षित करे का बटन क्लिक करना होगा। आपत्ति दर्ज हो जाने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर सिस्टम के द्वारा मेसेज प्रेषित किया जायेगा । आपत्ति दर्ज होने के पश्चात पोर्टल पर पावती प्रदर्शित होगी जिसकी प्रिंट प्राप्त करनी होगी। पावती की प्रिंट लेने पर सिस्टम में आपत्ति सेव हो जायेगी। ऑनलाईन आपत्ति सी एस सी/ एमपीऑनलाईन, या आपत्तिकर्ता स्वंय ऑनलाईन दर्ज कर सकते है।
======================
पूर्व सैनिकों, वीरनारियों, विधवाओ और आश्रितों को किसी प्रकार की समस्या हो तो 31 मई तक सैनिक कल्याण विभाग में प्रस्तुत करें
मंदसौर 3 मई 23/ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री अजय शर्मा(से.नि.) द्वारा बताया गया कि मंदसौर जिले के सभी पूर्व सैनिकों, वीरनारियों, विधवाओ और आश्रितों को सूचित किया जाता है कि उन्हें किसी प्रकार की समस्याऍं हो तो जिला सैनिक कल्याण विभाग में 31 मई 2023 तक पोस्ट, व्यक्तिगत उपस्थित होकर, पोस्ट द्वारा या ई-मेल कर सकते है। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की मीटिंग जून 2023 में आयोजित करना प्रस्तावित है जिसमें इन समस्या पर मीटिंग के दौरान विचार विमर्श किया जाएगा।
======================
सेक्स सॉरटेड सीमन की नई दरें निर्धारित, सभी वर्ग के पशुपालकों के लिए 100 रूपये
मंदसौर 3 मई 23/ पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने बताया कि विभाग ने कृत्रिम गर्भाधान से बछिया पैदा करने की नई तकनीक (सेक्स्ड सीमन) की नई दर निर्धारित की है। राज्य सरकार द्वारा पूर्व में सेक्स सॉरटेड सीमन की दर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के पशुपालकों के लिए 400 रूपये प्रति स्ट्रा तथा सामान्य एवं अन्य पिछडा वर्ग के पशुपालकों के लिए 450 रूपये प्रति स्ट्रा निर्धारित की गई थी।
वर्तमान में राज्य शासन के द्वारा मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना में परियोजना के क्रियान्वयन के लिए राज्य शासन से प्राप्त अनुदान राशि के फलस्वरूप प्रदेश के सभी श्रेणी के पशुपालकों के लिए सेक्स सॉरटेड सीमन की नई दर 100 रूपये निर्धारित की गई है। इस तकनीक से केवल बछिया का ही जन्म होता है। दुग्ध उत्पादन में वृद्धि होने के साथ नर बछड़ों की संख्या बढ़ने पर अंकुश लगता है।
======================
स्वास्थ्य केन्द्रों में नि:शुल्क जाँचों की नवीन संख्या निर्धारित
सीएमएचओ निर्धारित जाँच की स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्धता सुनिश्चित करें
मंदसौर 3 मई 23/ उप, प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और 100 बिस्तर से कम क्षमता के चिन्हित सिविल अस्पताल में आवश्यक नवीन जाँच संख्या का निर्धारण किया गया है। आयुक्त-सह-सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. सुदाम खाड़े ने सभी सीएमएचओ को निर्देश दिये हैं कि स्वास्थ्य केन्द्र में हाल ही में निर्धारित की गई नि:शुल्क जाँच संख्या को मरीजों के लिये उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे।
उप स्वास्थ्य केन्द्र हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में निर्धारित 17 प्रकार की जाँच में एचबी एस्टीमेशन, यूरिन प्रेग्नेंसी, यूरिन एल्बुमिन, यूरिन शुगर, ब्लड शुगर, मलेरिया, टाइफाइड, हेपेटाइटिस-बी इन्फेक्शन, स्पुटम फॉर एएफबी, आयोडीन साल्ट, यूरिन टेस्ट, एचआईवी, डेंगू, सिफलिस, एन्टी एचसीवी और चिन्हित जिलों में सीमर फॉर फायलेरियासिस शामिल हैं। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और 100 बिस्तर से कम क्षमता के चिन्हित सिविल अस्पताल में नवीन निर्धारण में 80 प्रकार की जाँच में यूरिन प्रेग्नेंसी, यूरिन एल्बुमिन, यूरिन शुगर, ब्लड शुगर, मलेरिया, टाइफाइड, हेपेटाइटिस-बी इन्फेक्शन, ब्लड ग्रुपिंग, सिफलिस, एचआईवी, विडाल, ईएसआर, एसटीडी, ग्राम स्टेनिंग, थ्रोट स्वाब, डिप्थीरिया, पेरीफेरल ब्लड फिल्म, एएफबी, एमपी स्लाइड, लेप्रोसी, ब्लीडिंग टाइम, क्लॉटिंग टाइम, एन्टी एचसीवी, कोलेरा, वीआईए, टीबी, चिन्हित जिलों में सीमर फॉर फायलेरियासिस, यूरिन टेस्ट, स्टूल टेस्ट, ब्लड सीमर, सीबीसी, डेंगू, सीआरपी, यूरिक एसिड, जीटीटी, एसडीएल, एल्केलाइन फास्फेट, आयरन, केल्शियम, एलडीएल, विटामिन-डी, एफबीएस, कोलेस्ट्राल, आरए फेक्टर, एएसओ, टी3, एसजीओटी, टी4, आरबीएस, जी6पीडी, क्रेटिनाइन, टीएसएच, प्रोटीन टोटल, ट्राइग्लीसराइड, हीमोग्लोबिन एस्टीमेशन, पीपीबीएस, एलएच, एचबीए1सी, एसजीपीडी, टोटल ल्यूकोसाइट काउंट, डिफरेंशियल ल्यूकोसाइट काउंट, प्लेटलेट काउंट, एस ब्लीरुबिन, ब्लीरूबिन डायरेक्ट एण्ड इनडायरेक्ट, एसवीएलडीएल, एप्सोल्यूट एसीनोफिल काउंट, एसग्लोव्यूलिन, यूरिन फॉर माइक्रो एल्बुमिन, रेटीक्यूलोसाइट काउंट, ब्लड यूरिया, एस एल्बुमिन एण्ड एजी रेशो, एस सोडियम, एस पोटेशियम, एस क्लोराइड, सीके-एमबी और डी-डाइमर शामिल हैं।
======================
विद्युत चोरी प्रकरणों का नेशनल लोक अदालत में किया जाएगा निराकरण
मंदसौर 3 मई 23/ मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लि. मंदसौर के अधीक्षण यंत्री श्री सुधीर आचार्य द्वारा बताया गया कि जिला एवं सत्र न्यायालय मंदसौर द्वारा मंदसौर /मल्हारगढ/सीतामऊ संभाग के विभिन्न न्यायालयीन प्रकरणों एवं उपभोक्ताओं के विरूद्ध विशेष न्यायालय मंदसौर में चल रहे विद्युत चोरी के प्रकरणों का 13 मई 2023 शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत में निराकरण किया जावेगा । इसी प्रकार गरोठ संभाग के न्यायालयीन एवं विद्युत चोरी के प्रकरणों का निराकरण तहसील न्यायालय गरोठ व भानपुरा में किया जावेगा । अत: ऐसे समस्त उपभोक्ता जिनके विरूद्ध विद्युत चोरी के प्रकरण विशेष न्यायालय में लंबित है उनको सलाह दी जाती है कि वे 13 मई शनिवार को आयोजित लोक अदालत के माध्यम से कंपनी की ओर से जारी नियमानुसार छूट का लाभ लेकर प्रकरण का निराकरण करावें । कंपनी की ओर से विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 126,135 के अंतर्गत न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिये लंबित प्रकरणों में निम्नदाब श्रेणी के समस्त घरेलू समस्त कृषि 5 किलोवॉट भार तक के गैर घरेलू, 10 एच.पी. भार तक के औद्योगिक उपभोक्ताओं को प्री-लिटिगेशन स्तर परकंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 30 प्रतिशत छूट प्रदान की जावेगी एवं लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट दी जावेगी । लिटिगेशन स्तर पर कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 20 प्रतिशत छूट प्रदान की जावेगी, साथ ही लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट दी जावेगी ।
उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु जिला न्यायालय परिसर मंदसौर एवं तहसील न्यायालय गरोठ में कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी समझौता वार्ता हेतु उपस्थित रहेंगे । अत: समस्त वे उपभोक्ता जिनके प्रकरण न्यायालय में लंबित है, उनसे विद्युत कंपनी के अधीक्षण यंत्री श्री सुधीर आचार्य ने अपील की है कि वे 13 मई 2023 को शनिवार को आयोजित लोक अदालत में उपस्थित होकर कंपनी द्वारा नियमानुसार जारी छूट एवं राहत योजनाओं का लाभ उठाकर न्यायालयीन प्रक्रिया से छुटकारा पावें ।
==========================