भोपाल में जन स्वास्थ्य रक्षकों ने भरी हुंकार
डॉ बबलु चौधरी
नीमच- प्रांतीय जन स्वास्थ रक्षक कल्याण संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ शिवनारायण गुर्जर ने बताया कि जन स्वास्थ्य के होगा प्रदेश स्तर पर कल दिनांक 2 मई 2023 को भोपाल में अधिकार महासम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय कमलनाथ जी को अपनी मांगों व अधिकारों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय कमलनाथ जी ने आश्वासन दिया है कि हम जो वादे करते उसको निभाते हैं आपके अधिकार व मांगो को वचन पत्र में शामिल करेंगे और इससे पूरा करेंगे इस महासम्मेलन में नीमच जिले से भी डॉ हयात कुरेशी जी, डॉ जगदीश जी गुर्जर, डॉ. नवाब खान, डाॅ दिनेश जी मालवीय, डाॅ महेश जी सुथार,डाॅ रामदयाल जी कारपेंटर, डाॅ राजू दास जी बैरागी, डाॅ दशरथ जी गुर्जर, डॉ जाकिर खान, डॉ अब्दुल करीम, डाॅ.ईश्वर सोलंकी डाॅ महेश मालवीय आदि और इस महासम्मेलन में पूरे मध्यप्रदेश से हजारों की संख्या में जन स्वास्थ्य रक्षको ने भाग लिया, इस सम्मेलन का नेतृत्व मुख्य रुप से प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय बृजेश कुमार जी पांडे और प्रदेश कोर कमेटी के माध्यम से हुआ है इस महासम्मेलन का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष जीवन लाल जी सेन ने किया और सभी का आभार प्रदेश अध्यक्ष श्री बृजेश कुमार पांडे ने माना है ।