मंदसौरमंदसौर जिलाराजनीति

पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने वादा खिलाफी का आरोप लगाया और निन्दा प्रस्ताव किया पारित

*******************************

मन्दसौर। हाल ही में मंदसौर नीमच दौरे पर रहे पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह ने मंदसौर में 2017 के किसाना आंदोलन में भाजपा सरकार की गोलीबारी में शहीद हुए किसानों का स्मारक बनाने की बात कही। इस बात का आम आदमी पार्टी के किसान नेता महेश व्यास लदूसा ने केवल चुनावी भाषण बताया और कहा कि पूर्व सीएम दिग्गीराजा की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। श्री व्यास ने याद दिलाया बैतुल जिले के मुलताई का किसान आंदोलन और स्मरण कराया कि 12 जनवरी 1998 का वह दिन जब सोयाबीर सहित अन्य फसले अतिवृष्टि और रोग के कारण खराब हुई थी जिनका मुआवजा एवं फसल बीमा की मांग किसान कर रहे थे। उस समय आपकी कांग्रेस की सरकार थी। उन अहिंसक किसानों पर बर्बरता पूर्ण गोली चालन किया था जिसमें 24 किसान शहीद हुए और 150 किसानों को गोलिया लगी तथा 250 से अधिक किसानों के उपर 60 से अधिक फर्जी मुकदमें दर्ज किये थे। ऐसा नहीं है कि मुलताई पहला या आखरी गोलीकांड था जब-जब भी अन्नदाता अपने हक और अधिकार के लिये आगे आए तब सुनियोजित षड़यंत्र कर किसानों के नरसंहार की घटनाएं दोहराई गई है। इसलिये पूर्व सीएम को मुलताई के शहीद किसानों का शहीद स्मारक पहले बनाना चाहिये और याद दिलाया कि आपकी 15 महिने की सरकार में शासन द्वारा किसान आंदोलन में जैन आयोग द्वारा न्यायमूर्ति श्री जे.के. जैन की अध्यक्षता वाली अंतिम रिपोर्ट का क्या हुआ, क्या शहीदों को न्याय मिला ? इसलिये शहीद किसान परिवारों के जख्मों को कुरेद कर सस्ती लोकप्रियता हासिल नहीं करें। हाल ही मंे मंदसौर प्रवास पर आपके द्वारा दिये गये बयान की आम आदमी पार्टी, भाजपा की बी टीम है। मैं आपको याद दिलाता हूॅ कि भाजपा की बी टीम तो आप है जिसके कारण म.प्र. में कांग्रेस 18 वर्षों से सत्ता से बाहर है। इस अवसर पर आप पार्टी के नेताओं में पूर्व सीएम के खिलाफ एक निन्दा प्रस्ताव भी किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}