मंदसौरमध्यप्रदेश
पत्रकारों के स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा प्रीमियम राशि काम करने पर मप्र श्रमजीवी पत्रकर संघ मंदसौर ने माना मुख्यमंत्री का आभार

मंदसौर, मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड माननीय शलभ भदोरिया के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के संपूर्ण जिलों में पत्रकार स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा की बढ़ी हुई राशि कम करने को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को ज्ञापन दिया गया था।
इस मांग को मुख्यमंत्री जी ने गंभीरता से लेकर स्वीकार करते हुए स्वास्थ बीमा की बढ़ी हुई प्रीमियम सरकार द्वारा जमा करने के आदेश प्रदान किए एवम बीमा करवाने की तिथि भी आगे बढ़ाकर 25 सितंबर की। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की इस मांग को स्वीकार करने पर प्रदेश अध्यक्ष श्री भदौरिया के निर्देश पर प्रदेश के समस्त जिलों के क्रम में मंदसौर जिला इकाई ने भी संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ प्रीतिपाल सिंह राणा के नेतृत्व में संयुक्त कलेक्टर श्री राहुल चौहान को मुख्यमंत्री का आभार पत्र भेंट किया गया। इस अवसर पर संभागीय सचिव पंडित अशोक त्रिपाठी ,जिला अध्यक्ष प्रकाश बंसल,कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर अजीत जैन जिला महासचिव संजय भाटी जिला सचिव रुपेश सोलंकी, जिला कार्य समिति सदस्य राजू सोनी ,विश्वास दुबे एवं गोपाल सिंह मंगोलिया उपस्थित थे ।इस अवसर पर समस्त पत्रकारों का आभार जिला महासचिव संजय भाटी ने व्यक्त किया।