सुवासरा, गुराड़िया प्रताप में लाडली लक्ष्मी उत्सव मना कर मुख्यमंत्री जी का लाइव प्रसारण सुना
***************************
सुवासरा -नगर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नगर परिषद हाल में लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाया गया एवं एवं मुख्यमंत्री जी का लाइव प्रसारण का आयोजन किया गया जिसमे अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष सविता बालाराम परिहार, भाजपा मंडल अध्यक्ष नेपाल सिंह,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष दीपा हरवानी ,विधायक प्रतिनिधि संगीता पंकज काला,पार्षद निशा महेश धनोतिया,पार्षद रेणु प्रकाश जायसवाल,पार्षद रोडमल दायमा थे जिसमें सभी लाडली बेटियों को आमंत्रित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती को माल्यार्पण कर की गई तत्पश्चात सुपरवाइजर सोनल ऊबेजा द्वारा उपस्थित सभी लोगों को लाडली लक्ष्मी उत्सव के बारे में बताया गया तत्पश्चात विधायक प्रतिनिधि श्रीमती संगीता पंकज काला ने लाडली लक्ष्मी योजना के बारे में बताते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना के शुरुआत के बाद प्रदेश में लिंगानुपात में बेटियों की संख्या बढ़ी है जो नौ सौ ग्यारह से बडकर नौ सौ छप्पन हो गई है वही बालिकाओं के शैक्षणिक स्तर में भी सुधार हुआ है योजना के तहत बालिकाओं को छटी में प्रवेश पर दो हजार, नवी में चार हजार,ग्यारहवीं में छह हजार , बाहरवी में छह हजार एवम स्नातक में पच्चीस हजार की राशि प्रदान की जाती है महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष दीपा हरवानी द्वारा भी संबोधित किया गया तत्पश्चात सभी अतिथियों द्वारा बालिकाओं को सम्मान स्वरूप पेन भेट किए गए एवम सम्मान प्रमाण पत्र दिए गए इस अवसर पर आंगनवाड़ी की कार्यकर्ताएं नपा के सभी अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे एवम मुख्यमंत्री जी के लाइव प्रसारण को सुना।
गुराड़िया प्रताप मे भी लाडली उत्सव कार्यक्रम किया गया जिसमे जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार व सरपंच श्री मती संगीता सुभाष पाटीदार सुनिल जैन शिक्षक पारदी खेङा सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका पच गण महिला बाल विकास पर्यवेक्षक सुनिता आर्य और महिलाए एव बालिकाओ कि उपस्थिति मे कार्यक्रम किया गया