लाडली लक्ष्मी बेटियां शामिल हुई उत्सव मनाया गया बालागुड़ा पंचायत परिसर में
Ladli Lakshmi daughters joined in the celebration ...

************************
शीतल पंडित
बालागुड़ा– लाडली लक्ष्मी बेटियां शामिल हुई उत्सव मनाया गया बालागुड़ा पंचायत परिसर में सांसद आदर्श ग्राम पंचायत बालागुड़ा मैं लाडली लक्ष्मी योजना उत्सव मनाया गया एवं लाडली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र वितरण किया गया सरपंच मंजू प्रकाश पाटीदार कमलेश पाटीदार जनपद पंचायत सदस्य मल्हारगढ़, सांसद आदर्श ग्राम पंचायत बालागुड़ा सचिव एवं सचिव संगठन के अध्यक्ष लाल सिंह लाल सिंह शक्तावत आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 1 संगीता पाटीदार आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 2 साधना शर्मा आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 3 पूजा सेन सहायिका सागर बाई दिलखुश सेन उषा बैरागी पंचाय स्टॉप महेश पोरवाल निर्मल पोरवाल दिनेश पाटीदार मुकेश गुप्ता सुनील पाटीदार जीवन पाटीदार एवं सांसद आदर्श ग्राम बालागुड़ा की मातृशक्ति एवं लाडली लक्ष्मी बिटिया समस्त गणमान्य नागरिक गांव के उपस्थित रहे