विधि व्यवसाय में ईमानदारी से समर्पित थे ददन सिंह।

विधि व्यवसाय में ईमानदारी से समर्पित थे ददन सिंह।
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
सोमवार को जिला विधिक संघ औरंगाबाद के केन्द्रीय कक्ष में वरीय अधिवक्ता ददन सिंह की प्रथम पुन्य तिथि मनाई गई जिसकी अध्यक्षता जिला विधिक संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह और संचालन नवीन कुमार सिंह ने किया, सर्वप्रथम उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया वक्ताओं ने बताया कि सभी वर्गों के युवा अधिवक्ताओ के मार्गदर्शक रहे ,साथी अधिवक्ताओं को प्रेरणास्रोत रहे ददन सिंह का पिछले साल आक्समिक निधन से जिला विधिक संघ को अपूर्णिय क्षति हुई थी जिसकी भरपाई आज तक नहीं हो सका, मधुभाषी व्यवहार कुशल
ददन सिंह सदैव वाद पक्षकारो की हित में ईमानदारी से विधि व्यवसाय करते थे,इस अवसर पर उपस्थित थे महासचिव नागेंद्र सिंह, अमित कुमार, चन्द्रशेखर सिंह देव, नृपेश्वर नारायण सिंह, राम किशोर शर्मा,कामता प्रसाद सिंह,शशी भूषण सिंह,रामपुकार सिंह,उदय सिन्हा,अनील कुमार सिंह, ग्रिजेश सिंह, सतीश कुमार स्नेही, रंणधिर सिंह, अशोक कुमार सिंह,अजय कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह,महेश सिंह, परवेज अख्तर, इरशाद आलम, मनोज मिश्रा, रविन्द्र कुमार सिंह, चंदशेखर सिंह, ओंकार सिंह, सुरेश प्रसाद, विनय श्रीवास्तव, विरेन्द्र कुमार,पवन सिंह सहित अन्य उपस्थित थे,