डीपीओ स्थापना और डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान ने डेमो विद्यालयों के लिए एक्सीलरेटेड लर्निंग प्रोग्राम किट को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
औरंगाबाद आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत निपुण लक्ष्यों की संप्राप्ति हेतु जिले के सभी 175 विद्यालयों में एक्सीलरेटेड लर्निंग प्रोग्राम किट (किताब) प्रखंड कार्यालय के माध्यम से पहुँचाया जा रहा हैं। जिसमें कक्षा 1 से 3 और कक्षा 4-5 के लिए भाषा और गणित की पुस्तकें हैं। यह किट ALP वैन के माध्यम से BRC पहुँचाया जा रहा है। शनिवार को समाहरणालय गेट से ALP वैन को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दयाशंकर सिंह एवम जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान गार्गी कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर सभी प्रखंडों के लिए रवाना किया।
विदित हो कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत जिले में कुल 175 डेमो विद्यालय हैं जहां नीति आयोग के द्वारा निर्धारित सूचकांक छात्र अधिगम संप्राप्ति को बेहतर करने के लिए भाषा तथा गणित विषय में दैनिक कार्य योजना के माध्यम से कक्षा में कहानी आदि के माध्यम से सिखाया जाना है। इस अवसर पर डीपीओ गार्गी कुमारी ने बताया कि एक्लिरेटेड लर्निंग प्रोग्राम के साथ FLN किट के इस्तेमाल पर भी विशेष ध्यान दिया जाए ताकि सीखने के प्रयासों में गति लाया जा सके।
डीपीओ स्थापना दया शंकर ने बताया कि गाँधी फेलो डेमो विद्यालयों में शिक्षकों के साथ जुड़कर नए-नए नवाचार से बच्चों के अधिगम प्रतिफल को बेहतर कार्य कर रहे हैं। इसके अंतर्गत जिले के 175 विद्यालयों में लर्निंग प्रोग्राम के तहत जिले के सभी 1315 शिक्षा सेवकों को एक्सीलरेटेड लर्निंग प्रोग्राम किट (किताब) के उपयोग की प्रशिक्षण दी जाएगी। जिसका उद्देश्य जिले में 1315 मोहल्ला क्लास संचालित करने होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम नगर भवन औरंगाबाद में तीन और चार मई को आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण उपरांत शिक्षा सेवक समूह बनाकर बच्चों के बीच एक्लिरेटेड लर्निंग प्रोग्राम किट (किताब) के साथ शिक्षण कार्य करेंगे।
इस मौके पर डेमो विद्यालय के मास्टर ट्रेनर रमेश कुमार तथा राजकुमार प्रसाद गुप्ता सहित कैवल्या एजुकेशन फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर रोहित भारती, गाँधी फेलो शुभा पांडेय, भावना शर्मा, प्रीति मिश्रा, अंकिता अरुण माने और एडमिन सोनू कुमार उपस्थित थे।