सीतामऊ में नई शिक्षा नीति पर कार्यशाला और महाविद्यालय में ओपन जिम का हुआ लोकार्पण

****************
सीतामऊ। डॉ रघुवीर सिंह शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ में नई शिक्षा नीति पर कार्यशाला और महाविद्यालय में ओपन जिम के लोकार्पण का कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यशाला के मुख्य वक्ता शासकीय महाविद्यालय मंदसौर के प्राध्यापक गौरव पाटीदार थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अंकित पटवा ने की। अन्य आमंत्रित अतिथियों में भाजपा जिला मंत्री श्रीमती सुनीता पालीवाल,भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री लाल सिंह देवड़ा, जनपद अध्यक्ष रोडूलाल वर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष मनोज शुक्ला, मंडल महामंत्री जितेन्द्र सिंह तोमर ,विधायक प्रतिनिधि पुरनदास बैरागी व दिलीप सिंह लोगनी ,सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र राठोड़, जनपद सभापति कन्हैयालाल राठोड़, जिला कार्यसमिति सदस्य अजीत तातेड,अ जा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रमेश छोटू परमार, भाजपा मंडल सह कार्यालय मंत्री घनश्याम राठौर, नगर परिषद सभापति विवेक सोनगरा, युवा मोर्चा महामंत्री रोहित सोनी ,युवा मोर्चा मंडल कार्यालय मंत्री विशाल जैन ,भाजपा आई टी प्रभारी भाजपा पर्व मराठा, उपिस्थत रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। महाविद्यालय की छात्रा रानी मालवीय ने सुमधुर स्वर में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डी.के.भट्ट वह अन्य महाविद्यालयीन स्टाफ सदस्यों ने आमंत्रित अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया । प्रो. गिरीश कुमार शर्मा ने अतिथि परिचय दिया । मुख्य वक्ता प्रो.गौरव पाटीदार ने नई शिक्षा नीती पर अपने उद्बोधन में शिक्षा नीती की रोजगारपरकता और रूची आधारित शिक्षा पर प्रकाश डाला और नई शिक्षा नीती से संबंधित छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के ओपन जिम का लोकार्पण भी हुआ । महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अंकित जी पटवा ने जिम का लोकार्पण किया । विद्यार्थीयों को संबोधित करते हुए अंकित जी पटवा ने कहा कि प्रभु श्री राम से श्री कृष्ण तक नई शिक्षा नीती विस्तारित है ।अन्य आमंत्रित अतिथियों ने भी विद्यार्थीयो को संबोधित किया ।
इन महत्वपूर्ण आयोजनों में सम्पूर्ण महाविद्यालय परिवार और बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन प्रो. गिरीश कुमार शर्मा ने किया और आभार डॉ. रेखा कुमावत ने व्यक्त किया।