पैरामाउंट एकेडमी में सात दिवसीय आवासीय समर कैंप अनुविभागीय अधिकारी श्री शाह के आतिथ्य में संपन्न हुआ
**********************
सीतामऊ। पैरामाउंट एकेडमी में पिछले 7 दिनों से चल रहे समर कैंप का समापन हुआ | इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया समर केंद्र में बच्चों का सर्वांगीण विकास हुआ साथ ही कौशल संबंधी बहुत सारी गतिविधियों को सीखने का अवसर मिला साथ ही कला एवं नृत्य का प्रशिक्षण लिया | प्रतिदिन बच्चों को प्रात:काल योग, व्यायाम और मेडिटेशन समर कैंप के दौरान करवाया गया | सात दिवस के बीच में एक दिन बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण हेतु एशिया की मानव निर्मित झील गांधी सागर का अवलोकन करवाया गया जिसमें बच्चों ने विद्युत बनने के उपकरणों का अध्ययन किया एवं साहसिक गतिविधियों का भरपूर आनंद लिया समर कैंप के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अनुविभागीय अधिकारी श्री राजेश शाह विशेष अतिथि श्री नारायण हरगोड एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अमित जैन ने की साथ ही विद्यालय के संचालक अश्विन जैन, श्रीमती वंदना जैन एवं प्रबंधन समिति के पदाधिकारी द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की गरिमामय शुरुआत की गई | विद्यालय के संचालक एवं प्राचार्य द्वारा बेज लगाकर अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया |
मुख्य अतिथि श्री शाह द्वारा वर्तमान पीढ़ी का तकनिकी चीजो से ज्यादा जुड़ाव हो चुका है जिसके दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं ऐसे समर कैंप से युवा पीढ़ी को तकनिकी का सही उपयोग एवं समय की महत्वता का ज्ञान होता है |
विशेष अतिथि श्री हरगोड द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में समर कैंप में आए बच्चों से अपने विचार साझा किये |
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अमित जैन द्वारा सात दिवस में बच्चों द्वारा की गई गतिविधि खेलकूद एवं अन्य विषयों पर अपना अध्यक्षीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया विद्यालय के बच्चों ने सात दिवस में अर्जित ज्ञान का अपने शब्दों में अतिथि अभिभावकों के समक्ष अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की साथ ही गुजरात से आई टीम व मुख्य प्रशिक्षक श्रीमती बबीता झावेरी द्वारा बच्चों को रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति करवाई गई वह 7 दिन की गतिविधियों का उल्लेख किया गया समर कैंप मैं भाग लेने वाले बच्चों को सात दिवस में संपादित हुई प्रतियोगिताओं के सम्मान स्वरूप समापन अवसर पर पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम में पधारे अतिथि अभिभावकों एवं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से समर कैंप में सहयोग प्रदान करने वाले सभी महानुभव का विद्यालय के प्राचार्य अनिल शर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया |