मंदसौर जिलासीतामऊ
नेताओ के स्वागत के लिए लगे पोस्टर विधुत पोलो कि बढ़ा रहे शोभा

********************
सीतामऊ: -पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के सुवासरा विस् दौरे पर उनके स्वागत के लिए शामगढ़ में विधुत पोल पर लगे बेनर-पोस्टरों पर नगर परिषद ने कार्यवाही कर तुरन्त हटा दिया, वही दूसरी तस्वीर सीतामऊ की है जहां भी लाइट के खम्बो पर सैकड़ो पोस्टर भरे पड़े है पर इन्हें हटाने के लिए किसी का ध्यान नही गया।
हालांकि शामगढ़ में खम्बो से पोस्टर हटाने पर कॉंग्रेस ने नप पर आरोप लगाए है कि कांग्रेस नेताओ के पोस्टर लगे होने के कारण हटाए हे जबकि नगर में अन्य जगहों पर भाजपा के बेनर पोस्टर भी लगे हुए है जिन्हें नही हटाया गया।