नारायणगढ़ थाने के आरक्षक के भाई राहुल को चोरी बोलेरो से जाते पुलिस ने रोका तो आरक्षक ने छोड़ने के लिए लगाया फोन, एसपी ने किया निलंबित

मल्हारगढ़ डायल 100 का चालक चला रहा था चोरी का वाहन
पिपल्या जोधा(मानसिंह डांगी) नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के बूढ़ा चौकी क्षेत्र में पुलिस ने चोरी की बोलेरो वाहन को पकड़ा जिसे मल्हारगढ़ में डायल 100 का चालक राहुलसिंह झाला निवासी छोटा हिंगोरिया चला रहा था जिसको पुलिस ने पकड़ा तो नारायणगढ़ थाने में पदस्थ आरक्षक देवेंद्र सिंह ने चौकी प्रभारी को चोरी की गाड़ी छोड़ने के लिए फोन लगाया ईसपर एसपी ने आरक्षक को लाइन कर दिया है जानकारी के अनुसार मल्हारगढ़ डायल 100 में पदस्थ राहुलसिंह पिता नारायणसिंह झाला निवासी छोटा हिंगोरिया को रात्रि में बूढ़ा चौकी प्रभारी सत्येंद्रसिंह ने गस्त के दोरान बुढ़ा से बादरी रोड़ पर नव निर्मित पंचायत भवन के पास बोलेरो रोकी तो उस पर पुलिस का मोनो लगा था वही बोलरो में पीछे सीटे नहीं थी ईससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कहीं न कही उक्त बोलेरो वाहन से तस्करी करने कि आशंका है जिसके बाद पुलिस ने वाहन के कागज पूछे तो वह भी चालक के पास नही मिले वही बोलेरो की नम्बर प्लेट भी फर्जी निकली पुलिस ने बोलेरो वाहन को जब्त कर चालक के विरुद्ध चोरी व धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है मामले में विवेचना की जा रही है बोलेरों में पीछे सीट नहीं थी जिससे अंदेशा हे की इससे संभवत तस्करी की जा रही थी जिसमे कही न कही आरक्षक की संलिप्तता दिखाई दे रही है खेर जिले में आरक्षको व तस्करो की मिलीभगत नई नही हे पूर्व में भी एसे मामले दिखे हे वही क्षेत्र में अभी भी कुछ आरक्षक हे जो तस्करो के सारथी बने हुए हे। वही थाना प्रभारी तेजेंदर सिंह सेंगर ने बताया कि राहुल सिंह से पुछताछ मैं पता चला है कि चोरी का वाहन आरक्षक देवेंद्र सिंह के भाई छोटुलाल से खरीदना बताया है जिसको छोड़ने के लिए आरक्षक सहयोग कर रहा था।
अब देखने वाली बात होगी कि छोटुलाल के साथ साथ क्या आरक्षक देवेन्द्र सिंह पर भी चोरी का मामला दर्ज होगा या एसडीओपी अपनी जाँच मैं खानापूर्ति करेंगे।