मोहम्मद सलीम पटेल के शिक्षक पद से सेवा के 41 वर्ष के पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर दी बधाईयां
*****************
अफजल शेख
रामाखेडी़ / सीतामऊ । नगर व क्षैत्र के ग्रामीण अंचल की जनता ने गले मिलकर विदाई समारोह की बहुत बहुत बधाई और मुबारक बाद दी। मोहम्मद सलीम पटेल को मोहम्मद सलीम पटेल पिता अहमद नूर पटेल चौहान गली सीतामऊ 41 वर्ष में 4 साल कयामपुर 2 साल मंदसौर तथा एकीकृत माध्यमिक विद्यालय गलियारा में 35 वर्ष सेवा दी । मोहम्मद सलीम पटेल का नाम ग्राम पंचायत गलियारा के छोटे बच्चो से लेकर बुजुर्ग लोगो को पर सुनने को मिला है। मोहम्मद सलीम पटेल की सहायक शिक्षक वाकई तारीफ ए काबिल है जिसने 35 साल से ग्राम पंचायत गलियारा की जनता को अपना परिवार की तरह मान कर सेवा दी। कही बच्चो को शिक्षा हासिल करवाई और हजारों बच्चे मोहम्मद सलीम पटेल के हाथो के नीचे निकलकर आज भी दुआवे और शुभकामनाए देते हैं अल्लाह ईश्वर इनकी लंबी उम्र दे सेवानित एक ऐसा अवसर है जहाँ व्यक्ति को बोलने के लिए शब्दों की कमी पड़ जाती है क्योंकि उस समय मन में मिश्रित भावनाएं उमड़ती है। उस समय दोनों ख़ुशी के पल और दुखद क्षण व्यक्ति की आँखों के सामने छा जाते हैं। सेवानित्त विदाई समारोह का आयोजन रिटायर हो रहे व्यक्ति के काम या योगदान को पहचानने के लिए किया जाता है।
एक रिटायरमेंट स्पीच मौजूदा स्कूल में आपके अनुभव के सही मिश्रण और जीवन में आपके भविष्य की उम्मीदों से जुड़ा हुआ होना चाहिए। आपको अपने कार्यकाल के दौरान उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति और जो आपके इस सफ़र का हिस्सा रहा है उसको धन्यवाद देना सुनिश्चित करना चाहिए। सेवानिवृत्ति के अवसर पर छात्रों को भी विदाई स्पीच लिखने के लिए कहा जाता है। यहां हम आपको चार शब्द उपलब्ध करवा रहे हैं।