रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 25 अप्रैल 2023

शासन देश की पारंपरिक खेल संस्कृति को दे रहा है बढ़ावा : मंत्री डॉ मोहन यादव

जावरा में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन हुआ

       रतलाम 24 अप्रैल 2023/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शासन हमारे देश की पारंपरिक खेल संस्कृति को बढ़ावा दे रहा है। कबड्डी, खो-खो जैसे परंपरागत खेलों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। यह बात प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सोमवार प्रातः जावरा की 24 वीं बटालियन के मैदान पर आयोजित सांसद खेल महोत्सव को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद श्री सुधीर गुप्ता, स्थानीय विधायक डा. राजेंद्र पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, श्री राजेंद्रसिंह लुनेरा, श्री के.के सिंह कालूखेडा़, श्री प्रदीप पांडे, श्री कान्हसिंह चौहान, अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी श्री हरेंद्रसिंह तोमर, सांसद प्रतिनिधि श्री प्रदीप चौधरी, श्री प्रकाश मेहरा, श्री रतनलाल लाकड़ा, श्री हरिराम शाह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों द्वारा खेल महोत्सव के तहत आयोजित रैली को हरी झंडी दिखाई गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि खेल महोत्सव का आयोजन सराहनीय है। हमारे पारंपरिक खेलों को नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में सभी महाविद्यालयों में खेलों को शिक्षा के साथ प्रमुखता से जोड़ा गया है। अब खेल शिक्षकों को भी सहायक प्राध्यापक की तरह प्रमोशन मिलेंगे। महाविद्यालयों में सभी प्रकार की शिक्षा का प्रावधान किया गया है।

सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि सांसद खेल महोत्सव के तहत हमारे संसदीय क्षेत्र में हजारों स्कूली बच्चे मैदान में उतरकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। खेलों से सबको प्यार होता है, यदि खेलों में ऊंचाई पाना है तो मेहनत, लगन और गहराई के साथ खेल में अपनी प्रतिभा निखारनी होगी, तभी कोई खिलाड़ी अपने देश, प्रदेश का नाम रोशन करेगा। सांसद श्री गुप्ता ने उपस्थित बच्चों से कहा कि हमारे मंचासीन सभी अतिथि किसी न किसी खेल से बचपन से जुड़े हैं। मंच पर अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी श्री हरेंद्रसिंह तोमर तो मौजूद है ही, साथ ही हमारे उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव कुश्ती और तैराकी के खिलाड़ी होकर बचपन से ही उक्त खेलों से जुड़े हैं। इसी प्रकार विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे बास्केटबॉल, श्री राजेंद्रसिंह लुनेरा तथा श्री कान्हसिंह चौहान कबड्डी, श्री के.के. सिंह कालूखेड़ा हाकी, श्री प्रदीप चौधरी बैडमिंटन से जुड़े हैं। वहीं श्री प्रदीप पांडे द्वारा वृक्षारोपण में व्यक्तिगत रुचि के साथ लाखों की संख्या में पेड़ लगाए गए हैं। इनसे प्रेरणा लेते हुए सभी बच्चे भी कोई एक खेल से प्रेम रखते हुए उसमें मेहनत के साथ अपनी प्रतिभा को निखारकर अपना नाम रोशन करें।

स्थानीय विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश के साथ-साथ हमारे संसदीय क्षेत्र में भी सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रकार के आयोजनों से देशभर में खेलों के प्रति उत्साहजनक वातावरण का निर्माण होगा। खेल तथा अन्य क्षेत्रों में देश की प्रगति के साथ मध्यप्रदेश भी सभी क्षेत्रों में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में तरक्की कर रहा है। प्रगति में सहभागी हो रहा है। डा. पांडे ने कहा कि भारतीय संस्कृति में अच्छे स्वास्थ्य पर सर्वाधिक जोऱ दिया गया है। अच्छे स्वास्थ्य से ही स्वस्थ मन तथा सकारात्मक विचार आते हैं, सकारात्मक विचारों से ही बेहतर समाज और देश प्रदेश सशक्त होते हैं। सांसद खेल महोत्सव का आयोजन भी सकारात्मक वातावरण का निर्माण करके देश को सशक्त करने की दिशा में अभिनव प्रयास है। हमारे पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने की दिशा में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन सराहनीय है।

श्री प्रदीप पांडे ने भी अपने ओजस्वी उद्बोधन में बाल प्रतिभाओं से आह्वान किया कि खेलों में हिस्सा लें। अपनी प्रतिभा को निखारकर अपना तथा देश प्रदेश का नाम रोशन करें। श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन के विकास में खेलो का महत्वपूर्ण योगदान होता है। खेल के द्वारा शारीरिक एवं मानसिक विकास  होता है। एक सकारात्मक व्यक्तित्व का निर्माण होता है। श्री लुनेरा ने सभी बच्चों से आग्रह किया कि अपने जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को भी प्रमुखता से अपनाएं।

प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन श्री प्रदीप चौधरी ने दिया। इस अवसर पर मंत्री डॉ. यादव, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे तथा अन्य अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा मिलेट अर्थात देश के परंपरागत मोटे अनाजों को प्रोत्साहन देने के अभियान के तहत ज्वार, मक्का, बाजरा, रागी, चना इत्यादि से भरी टोकरियां अतिथियों को जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय, चित्रांश वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष पार्षद श्री शिवेंद्र माथुर, ब्लॉक समन्वयक जनअभियान परिषद श्री युवराजसिंह पवार तथा जन अभियान परिषद से जुड़े अन्य व्यक्तियों द्वारा भेंट की गई। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा आगामी 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे जिला शिक्षा विभाग के क्रीड़ा अधिकारी श्री आर.सी. तिवारी का सम्मान, अभिनंदन भी किया गया। अतिथियों द्वारा खेल मैदान में खिलाडियों से परिचय भी प्राप्त किया गया।

================================’

जिले में लगभग 11 हजार हितग्राहियों ने नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवासो में गृह प्रवेश किया

       रतलाम 24 अप्रैल 2023/ राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोमवार को देश के लाखों हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नवनिर्मित आवासों में गृह प्रवेश करवाया गया। इस अवसर पर रतलाम जिले में भी लगभग 11 हजार हितग्राहियों ने अपने पीएम आवास में गृह प्रवेश किया।

इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का लाइव प्रसारण भी देखा सुना गया। रतलाम ग्रामीण  विधायक श्री दिलीप मकवाना द्वारा ग्राम सालाखेड़ी में गृह प्रवेश करवाया गया। जनपद सदस्य श्रीमती कृष्णा कुंवर सोलंकी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, सरपंच राजू बाई, उपसरपंच श्री लखन जाट, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रामपालसिंह करजरे उपस्थित थे।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी ने जावरा जनपद पंचायत के ग्राम आक्याबेनी में हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया। पूर्व विधायक श्री जितेंद्र गहलोत, सांसद प्रतिनिधि श्री कालू सिंह परिहार ने आलोट जनपद पंचायत के ग्राम शेरपुरखुर्द में तथा पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल तथा जनपद अध्यक्ष श्रीमती कैलाशीबाई द्वारा सैलाना जनपद पंचायत के ग्राम सुंडी में हितग्राहियों को पीएम आवासो में गृह प्रवेश करवाया।

================================’

निगमायुक्त नालों की सफाई पर विशेष ध्यान दें

खनिज विभाग अवैध उत्खनन परिवहन पर कार्यवाही करे

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने समय सीमा पत्रों की बैठक मे दिए निर्देश

       रतलाम 24 अप्रैल 2023/ शहर में नालों में व्याप्त गंदगी को देखते हुए निगम आयुक्त सुनिश्चित करें कि निगम अमले द्वारा नालों की सफाई के लिए विशेष अभियान संचालित किया जाए। नालों पर जाली लगाई जाए। जिले में अवैध उत्खनन ,परिवहन की खबरे आ रही हैं। जिला खनिज विभाग जागरुक रहकर कडी कार्यवाही करे। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी द्वारा सोमवार को समयावधि पत्रों की बैठक में दिए गए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की समीक्षा में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने निर्देश दिए कि माह की 5 तारीख तक 75 प्रतिशत, 10 तारीख तक 80 प्रतिशत तथा 20 तारीख तक 85 प्रतिशत कुल वेटेज स्कोर प्राप्त करें। सभी शिकायतें अटेंड करें, गुणवत्तापूर्वक निराकरण करें। गुणवत्तापूर्वक निराकरण के लिए अतिरिक्त अंक मिलते हैं। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण के लिए कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक आयुक्त डीपीसी, वन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभागों को विशेष रूप से निर्देशित किया क्योंकि इनकी प्रगति विगत समीक्षा में कमजोर पाई गई थी, इनमें श्रम, शिक्षा, वित्त विभाग भी शामिल है।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक में लाडली बहना योजना की प्रगति की समीक्षा की। रतलाम शहरी क्षेत्र में बची हुई पात्र महिलाओं को खोजने के लिए और बेहतर सर्वेक्षण के निर्देश दिए। जिले में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 10 मई से 25 मई तक संचालित किया जाएगा। समस्या के उसी दिवस निराकरण कर शत-प्रतिशत प्रयास किया जाएगा। राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया था कोई भी आवेदन लंबित ना रहे। स्वच्छता सर्वेक्षण की समीक्षा में निगमायुक्त तथा पीओ डूडा द्वारा समय पर जानकारी नहीं दी जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त की गई। निर्देशित किया कि विभाग की प्रत्येक जानकारी कलेक्टर के साथ समय सीमा में शेयर की जाए। कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि प्रत्येक विभाग अपने भू आवंटन संबंधी प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करवा ले। अभी लगभग 100 से अधिक प्रकरण लंबित हैं। आगामी 7 दिवस में समस्त प्रकरण कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

जिले में लागू पैसा एक्ट के संबंध में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शत प्रतिशत लोगों के खाते खुल जाए। पेसा एक्ट की खूबियों का और इसके तहत किए जा रहे कार्यों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। कलेक्टर ने पेसा एक्ट में जिले के ट्राईबल क्षेत्र में परिणामदायक  कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर ने पेसा एक्ट के संबंध में कार्यों के क्रियान्वयन को नेतृत्व देने के लिए जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा एसडीएम सैलाना, सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को विशेष रूप से दिशा निर्देशित किया। कलेक्टर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री रजनीश सिन्हा की इस बात के लिए सराहना की कि उन्होंने लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन में व्यक्तिगत रुचि और पहल के साथ कार्य किया। पेसा एक्ट के प्रचार प्रसार के अंतर्गत नारा लेखन, दीवार लेखन, ग्रामीण क्षेत्र में करवाने के निर्देश दिए। बताया गया कि जिले के प्रत्येक ब्लॉक में 15 सीएम फेलो है। कलेक्टर ने उनके बैठने की प्रत्येक विकासखंड में सुनियोजित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला खनिज अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में अवैध उत्खनन की शिकायते आ रही है ऐसा क्यों है। कलेक्टर ने जिला खनिज अधिकारी के साथ ही समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि जिले में अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कड़ाई से कार्रवाई की जाए अन्यथा आप स्वयं पर कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

कलेक्टर द्वारा बैठक में जिले में पेयजल व्यवस्था की समीक्षा की गई धामनोद, सैलाना, बड़ावदा नगर के बारे में संबंधित नगर पालिका अधिकारियों ने बताया कि उनके यहां सभी ग्रामीणों को पानी मिल रहा है। नामली में भी पर्याप्त व्यवस्था है। कलेक्टर ने निर्देश दिए जहां आवश्यकता हो नलकूप अधिग्रहण एसडीएम के माध्यम से करवा ले। जिले के बाजना क्षेत्र में पेयजल के लिए हैंडपंप एवं ट्यूबवेल्स पर नई मोटर्स की आवश्यकता एसडीएम सैलाना द्वारा बताई गई। कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया कि बाजना क्षेत्र में तत्काल नई मोटर्स पहुंचाई जाए। पीएचई के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि शीघ्र ही उनके पास लगभग 200 की संख्या में नई मोटर आने वाली है। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जब तक लघु उद्योग निगम से मोटर प्राप्त नहीं होती तब तक अन्य स्थानों से वैकल्पिक व्यवस्था की जाए परंतु किसी भी हालत में ग्रामीणों को पेयजल की परेशानी नहीं आने दी जाए।

कलेक्टर द्वारा सीईओ जिला पंचायत को निर्देशित किया गया कि पेयजल व्यवस्था की सतत मॉनिटरिंग करे। इस संबंध में डेली प्रत्येक एसडीएम से बात करें। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के शत प्रतिशत सफल क्रियान्वयन एवं पात्र हितग्राहियों को लाभ देने के लिए कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूर्व से तैयारी रखें, नियोजित ढंग से कार्य करें। कल्याणकारी योजना के पात्र हितग्राहियों का समय से पूर्व चयन करके बैंकों में प्रस्तुत करने की तैयारी रखें, सभी विभागों की प्रगति दिखनी चाहिए। प्रगति में कमजोर विभागों की विशेष रूप से समीक्षा की जाएगी। ऐसे विभागों की सूची कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर श्री सुनील जायसवाल को तैयार करने के निर्देश देते हुए अगली बैठक में बताने को कहा।

================================’

28 अप्रैल को आईटीआई रतलाम में जिला स्तरीय रोजगार मेला

रतलाम 24 अप्रैल 2023/ जिला प्रशासन रतलाम एवं रोजगार कार्यालय द्वारा जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन आगमी 28 अप्रैल को शासकीय आई.टी.आई सैलाना रोड रतलाम में रखा गया है। जिसमे 15 से 20 निजी क्षेत्र की कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा नियमित पदों पर भर्ती की जावेगी।

रोजगार मेले में ख्याति प्राप्त कंपनीयों द्वारा मशीन आपरेटर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, सेल्स आफिसर, ट्रेनी, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, सेल्स रिलेशनशीप मैनेजर,  बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव, काल सेंटर एग्जीक्यूटिव,  प्रोडक्शन डिपार्टमेंट, हेल्पर, लाइन सुपरवाईजर, काउंसलर, प्रिंसिपल, स्कूल इंचार्ज, टीचर, टेक्नीशियन, ड्राईवर  आदि अनेक पदों पर सीधी भर्ती की जावेगी ।

शैक्षणिक योग्यता 5 वीं उत्तीर्ण से स्नातक, आयु 18 से 45 वर्ष तक। इच्छुक आवेदक 28 अप्रैल 2023 को समय प्रातः 10.00 बजे से शाम 4-00 बजे तक शासकीय आई.टी.आई, सैलाना रोड रतलाम में अपने फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, 2 पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं बायोडाटा के साथ उपस्थित होवे।

=================================’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}