नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 03 नवंबर 2023

//////////////////////////////////////

 

आर्ब्‍जवर श्री जावले व्‍दारा मनासा में क्रिटीकल मतदान केन्‍द्रों का निरीक्षण
मतदाताओं से चर्चा कर, निर्भिक होकर मतदान करने की दी समझाईश

नीमच 2 नवम्‍बर 2023, भारत निर्वाचन आयोग के जनरल आर्ब्‍जवर श्री किशन नारायण रावजावले ने गुरूवार कोमनासा में क्रिटीकल मतदान केन्‍द्रों का निरीक्षण कर मतदाताओं से चर्चाकर, उन्‍हें निर्भिक होकर मतदान करने की समझाईश दी। प्रेक्षक श्री जावले ने गुरूवार कोमनासा के मतदान केन्‍द्र क्रं.61 शिवपुरी धर्मशाला पूर्बिया मोहल्‍ला मनासा एवं मतदान केन्‍द्रक्रं.62 सामुदायिक भवन पूर्बिया मोहल्‍ला मनासा का निरीक्षण किया। उन्‍होने पूर्बिया मोहल्‍लेमें मतदाता राकेश व बाबूलाल के परिवारजनों से चर्चा कर, उनसे विधानसभा निर्वाचन 2023 में
निर्भिक होकर मतदान करने की समझाईश दी।

====================

आरोपी को प्रदीप को तीन माह तक निरोध में लेने का आदेश

नीमच 2 नवंबर 2023, कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी श्री दिनेश जैन व्‍दारा राष्‍ट्रीय सुरक्षाअधिनियम 1980 की धारा 3 की उपधारा(2) के अंतर्गत आरोपी प्रदीप पिता बालकिशन उर्फबलिया ग्‍वाला निवासी भगवानपुरा नीमच सिटी को तीन माह की अवधि तक निरोध में लिए जाने का आदेश जारी किया गया है।

================

ऑब्जर्वर श्री जावले व्‍दारा मनासा मतदान  केंद्रो का निरीक्षण

नीमच 2 नवंबर 2023 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा  विधानसभा निर्वाचन 2023 के  लिए नियुक्तजनरल ऑब्जर्वर श्री किशन नारायण राव जावले ने गुरूवार को मनासा के विभिन्न मतदान केंद्रोंका निरीक्षण कर, मतदान केंद्रों पर उपलब्ध एएमएफ सुविधाओं का जायजा लिया और संबंधितअधिकारियों का आवश्यक निर्देश भी दिए।
इस मौके पर महाप्रबंधक उद्योग श्री ए.एस.मौरे, तहसीलदार श्री मुकेश निगम व अन्‍यअधिकारी उपस्थित थे।

====================

नीमच में वृहद मतदाता जागरूकता वाहन रैली आयोजित

कलेक्‍टर एवं एसपी वाहन रैली में हुए शामिल- मतदाताओं को दिया मतदान का न्‍यौता
नीमच 2 नवम्‍बर 2023, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन एवं पुलिसअधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी, एडीएम सुश्री नेहा मीना एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्रीगुरुप्रसाद की उपस्थिति में गुरुवार को बस स्टैंड नीमच से विशाल मतदाता जागरूकता वाहनरैली आयोजित की गई। यह वाहन रैली बस स्टैंड से प्रारंभ होकर फवारा चौक, विजय टॉकीज,चौक्कन्ना बालाजी,रेलवे स्टेशन, सीआरपीएफ चौराहा, लायंस पार्क, एलआईसी चौराहा, मेसी शोरूम, विश्राम गृह होते हुए कलेक्टर कार्यालय नीमच पर पहुच कर सम्पन्‍न हुई।कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने रैली के दौरानजगह-जगह उपस्थित मतदाताओं को जिलानिर्वाचन कार्यालय की ओर से मतदान दिवस 17 नवम्‍बर 2023 को अपने बूथ पर जाकरमतदान करने का न्‍यौता पत्र भी भेंट किया। कलेक्‍टर श्री जैन, एसपी श्री अमित कुमारतोलानी, एडीएम सुश्री नेहा मीना एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद उपस्थित थे। कलेक्‍टरश्री कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने बताया, कि शहरी क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत कम रहता है, शहरीक्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए और लोगों को जागरूक कर, बूथ पर जाकर, मतदानकरने हेतु प्रेरित करने के लिए विभिन्‍न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसीके तहत यह विशाल वाहन रैली का आयोजित की गई है। इस रैली में सभी प्रकार के वाहनशामिल है जो शहर में करीब 10 किलोमीटर का सफर तयकर मतदाताओं को जागरूक कर रहेहै और आगामी 17 नवंबर को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए आमजनों को प्रेरित कररहे है।

======================

पुलिस प्रेक्षक श्री मोहसीन ने किया मीडिया सेन्‍टर व एम.सी.एम.सी.कक्ष का निरीक्षण

नीमच 2 नवम्‍बर 2023, भारत निर्वाचन आयोग के पुलिस प्रेक्षक श्री मुख्‍तार मोहसीन नेकलेक्‍टोरेट परिसर नीमच में मीडिया सेन्‍टर एवं एम.सी.एम.सी. कक्ष का निरीक्षण किया औरटीव्‍ही चैनल निगरानी दल के कर्मचारियों को निर्देश दिए, कि वे टीव्‍ही पर प्रसारित प्रत्‍येकखबर, विज्ञापन पर कडी निगरानी रखें और यदि कोई खबर रिपोर्ट, विशलेषण या विज्ञापनप्रसारित होता हैं, तो उसकी जानकारी विवरण दर्ज कर, नोडल अधिकारी को अवगत कराएं।
पुलिस प्रेक्षक श्री मुख्‍तार मोहसीन ने मीडिया सेन्‍टर, पेड न्‍यूज निगरानी व एमसीएमसीकक्ष में पदस्‍थ अमले को निर्देशित किया, कि वे निर्धारित समय पर प्रतिदिन उपस्थित होकर,अपना कार्य तत्‍परतापूर्वक सम्‍पा‍दित करें। उन्‍होंने कहा, कि न्‍यूज चैनल मॉनिटरिंग के कार्यमें किसी भी प्रकार की चूक ना हो, सभी प्रसारित खबरों की सतत निगरानी करें। प्रेक्षक श्रीमोहसीन ने कतरनों के सेट का अवलोकन किया तथा सोशल मीडिया पर मॉनिटरिंग कार्य काजायजा भी लिया। इस मौके पर कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन, पुलिसअधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी, एडीएम सुश्री नेहा मीना, सीईओ श्री गुरूप्रसाद, उप जिलानिर्वाचन अधिकारी श्री राजेश शाह, सहायक संचालक जनम्‍पर्क श्री जगदीश मालवीय, भी उपस्थित थे।
=====================
महि‍ला मतदान प्रतिशत बढाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सम्‍पन्‍ननीमच 2 नवम्‍बर 2023,विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचनअधिकारी श्री दिनेश जैन, स्वीप नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद के निर्देशनमें मनासा क्षैत्र के ग्राम पंचायत बालागंज में मतदाता जागरूकता के लिये विभिन्न गतिविधियांआयोजित की गई।
ग्राम बालागंज में ग्रामीणों द्वारा नारे लिखि तखतियों के साथ रैली आयोजित की गई ।पिछले विधानसभा चुनाव में गांव के मतदान केन्द्र पर मतदान का प्रतिशत कम रहा था।मतदान प्रतिशत बढाने के लिये आज मतदान करने केलिए ग्रामीणों को और महिलाओं कोद्वारा शपथ दिलाई गई। ग्रामवासियों ने विधानसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढाने कासंकल्प भी लिया। साथ ही ग्राम पंचायत रायसिंगपुरा एवं खजूरी में भी मतदाता जागरूकता
कार्यक्रम आयोजित किये गये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}