
********************
सीकेएनकेएच फाउंडेशन कल्चरल डिपार्टमेंट द्वारा आनलाइन प्लेटफार्म पर एक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । जिसमें देश – विदेश से डांसर्स ने भाग लिया था। एक बयान में सीकेएनकेएच फाउंडेशन कल्चरल डिपार्टमेंट के संयुक्त-डायरेक्टर सुनयना घोष ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हजारों डांसर्स ने भाग लिया था, जिसमें “ओपन प्रतियोगिता” था जिसमें हर प्रतियोगि भाग ले सकते थे एवं 14 साल के कम उम्र के प्रतियोगी के लिए “अंडर 14 प्रतियोगिता” था। ओर बताया कि, ओपन प्रतियोगिता में कृतिका भौमिक ने पहली स्थान , नीलांजना बेजबरुआ ने दुसरी स्थान, मनीषा घोष ने तिसरी स्थान प्राप्त किया है। एवं अंडर 14 प्रतियोगिता में देबोलीना बैग ने पहली स्थान, प्रांजलिका गोगोई ने दुसरी स्थान, परिधि गुप्ता ने तिसरी स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने ओर बताया कि, चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष श्री राघब चन्द्र नाथ ने नृत्य प्रतियोगिता के विजेताओं को शुभेच्छा दिया है।