***************************
नियत भूमि पर ही भवन निर्माण कार्य शुरू किया जाए
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
किशनगढ़ ताल- जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत किशनगढ़ ताल में 50 लाख के लगभग की लागत से स्वास्थ्य केंद्र में वर्तमान सरपंच एवं पंचायत टीम द्वारा राजस्व की जमीन पर उप स्वास्थ्य केंद्र बनाया जा रहा है पर गांव के कुछ दबंगों द्वारा अपनी निजी जमीन पर उप स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग कर कर वरिष्ठ नेताओं को भ्रमित किया जा रहा है जो एक छलावा है। जबकि मध्यप्रदेश सरकार काआदेश है कि केंद्र और राज्य की कोई सी भी योजना राजस्व की जमीन पर ही निर्मित होनी चाहिए किंतु ग्राम किशनगढ़ के पूर्व सरपंच प्रताप सिंह सोलंकी वं दबंगों द्वारा अपनी निजी जमीन पर उप स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग जिला कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी से की जा रही है जबकि ग्राम पंचायत के द्वारा गांव के अंदर राजस्व की जमीन जो माध्यमिक विद्यालय के पास में स्थित है वहां पर उप स्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए काम शुरू करवा दिया गया था पर गांव के दबंगों द्वारा उस पर आपत्ति लेकर काम बंद करवा दिया गया है जो सरासर नाइंसाफी है।इसमें कुछ नेताओं का भी हाथ होना पाया गया है । क्या जिला कलेक्टर महोदय इस प्रकरण को संज्ञान में लेकर राजस्व की जमीन पर ही उप स्वास्थ्य केंद्र बनवाने की मंजूरी प्रदान करेंगे या नेताओं के दबाव में निजी जमीन पर उप स्वास्थ्य केंद्र बनता है।अब यह देखने का विषय है
इनका कहना है-
हमारे द्वारा ग्राम पंचायत में ठहरा प्रस्ताव बनाकर राजस्व की जमीन पर उप स्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया था कि गांव के कुछ दबंगों द्वारा अपनी निजी जमीन पर स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग पर स्वास्थ्य केंद्र का काम रुकवा दिया गया है
-दिलीप सिंह तंवर ,ग्राम पंचायत किशनगढ़ ताल
————-
मेरे संज्ञान में मामला आया है कि ग्राम पंचायत राजस्व की जमीन पर उप स्वास्थ्य केंद्र बनवाने के लिए प्रयास कर रहा है पर गांव के कुछ लोगों ने भादवा माता मंदिर परिसर में उप स्वास्थ्य केंद्र की मांग को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है
-राधाकिशन वक्तारिया -मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आलोट
———–
मैंने स्वयं ही जाकर उप स्वास्थ्य केंद्र जहां बन रहा है वहां का निरीक्षण किया है। गांव के कुछ लोगों ने आपत्ति ली थी पर राजस्व की जमीन पर ही उप स्वास्थ्य केंद्र बनेगा निजी जमीन में उप स्वास्थ्य केंद्र नहीं बन सकता है
-मनीषा वास्कले अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आलोट