मंदसौरमध्यप्रदेश
स्वर्णकार समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे सम्मिलित होगे भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री कृष्णमोहन सोनी
Program organized by Swarnakar Samaj

********************************************
मंदसौर। भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री (केबीनेट मंत्री) मप्र शासन ने समाज समाज मंदसौर के आयोजक मंडल के निमंत्रण को स्वीकार कर भगवान पशुपतिनाथ की पावन नगरी मंदसौर में पधार रहे है। तय् कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 29 अप्रैल शनिवार को दोपहर 3 बजे सर्किट हाउस मंदसौर पर पधारेंगे जिसके पश्चात् 4 बजे भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचकर भगवान की पूचा अर्चना करेंगे।
पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात् 29 अप्रैल को सायंकाल 7 बजे गंगा गार्डन रामघाट पर आयोजक मंडल मंदसौर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होगे। कार्यक्रम में श्री सोनी द्वारा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के द्वारा स्वर्णकार कला बोर्ड का गठन एवं मप्र शासन द्वारा 20 वर्षो में जो भी घोषणाएं एवं सौगातें सोनी समाज के लिये की गई है उन सभी घोषणाओं एवं योजनाओं के बारे में विशेष रूप से समाज को जानकारी प्रदान कि जायेगी।
इस अवसर पर स्वर्णकार महापंचायत के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दुर्गेश समाज टेहरी सहित अन्य पदाधिकारी एवं प्रमुख महानुभाव भी मंदसौर पधारेंगे। मंदसौर में आयोजक् मंडल द्वारा सभी पधारें हुए अतिथियों का स्वागत किया जायेगा।
आयोजन समिति के श्री कारूलाल सोनी, उपाध्यक्ष राष्ट्रीय स्वर्णकार समाज रजि. नई दिल्ली, संरक्षक मप्र स्वर्णकार महापंचायत, श्री पृथ्वीराज सोनी प्रदेश उपाध्यक्ष मप्र स्वर्णकार समाज, अजय सोनी काॅलोनाईजर जिलाध्यक्ष, श्रीमती मधु मनोहरलाल सोनी रतलाम ज्वेलर्स अध्यक्ष जिला महिला संगठन, समाजसेवी मांगीलाल सोनी आकोदडा वाले के समाज के सभी आमंत्रित सम्मानीय सदस्यों से कार्यक्रम में पधारनें का अनुरोध किया है।