नप अध्यक्ष शुक्ला ने दिये दरोगा को निलंबित करने के निर्देश, स्वच्छता बैठक में कई लापरवाह कर्मचारियों पर गिरी गाज

****************************************
सीतामऊ- नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला एक बार फिर एक्शन मोड़ में नजर आए। शुक्रवार को स्वच्छता सम्बंधित हुई बैठक में कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के लिए सफाई दरोगा को निलंबित करने का निर्देश श्री शुक्ला द्वारा दिए गये है। वही बैठक में अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों पर भी कार्यवाही के निर्देश बैठक में दिए गए।
एक बार फिर नप अध्यक्ष एक्शन मोड़ में दिखने से नप कर्मचारियों में खलबली देखने को मिली। नप अध्यक्ष मनोज शुक्ला के निर्देशो के बाद भी कुछ कर्मचारी अपनी आदतों से बाज नही आ रहे थे, जिसके चलते नगर की स्वच्छता व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे थे। जिसके चलते आज अध्यक्ष जी पूरे एक्शन मोड़ में नजर आये और साफ शब्दों में कमर्चारियों को नगर की स्वच्छता व्यवस्था पर ध्यान देने को कहा है ।