केंद्रीय नेताओं ने कहा- जो विधायक संगठन के काम में रुचि नहीं ले रहे, उनके नाम भेजो

***********************************
मध्य प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई बूथ विजय संकल्प अभियान की प्रदेश स्तरीय बैठक
✍️विकास तिवारी
भोपाल। बहुत सारे विधायक हैं जो संगठन के कामकाज में रुचि नहीं ले रहे हैं। ऐसे नेताओं का नाम प्रदेश स्तर पर भेजें। यह बात भाजपा के केंद्रीय नेताओं ने पार्टी की कामकाजी बैठक में कही। दरअसल, कुछ जिले और विधानसभा क्षेत्रों में बूथ विस्तार अभियान-2 के तहत डिजिटलाइजेशन का काम नहीं हुआ है, इसकी वजह विधायकों द्वारा रुचि न लेना और मंडल अध्यक्षों पर भी काम न करने का दबाव बनाना है। संगठन के संज्ञान में आने के बाद शीर्ष नेतृत्व ने चेतावनी दी कि ऐसी मनमर्जी नहीं चलेगी।
गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में बूथ विजय संकल्प अभियान की प्रदेश स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी नेताओं ने यह बात कही इसमें सभी जिलों के अध्यक्ष, जिला प्रभारी, बूथ सशक्तीकरण अभियान प्रभारी, प्रदेश पदाधिकारी एवं विभिन्न मोर्चों के अध्यक्ष उपस्थित थे। इसमें चार मई से 14 मई तक चलने वाले बूथ विजय संकल्प अभियान की रणनीति भी तय की गई। बैठक को प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने संबोधित किया।
बूथ तक प्रवाहित हो पार्टी की विचारधारा – मुरलीधर राव
प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने कहा कि बूथों की सक्रियता की कसौटी यह है कि वहां तक पार्टी की विचारधारा प्रवाहित होनी चाहिए। अगर बूथ पूरी तरह सक्रिय हैं, तो पूरे प्रदेश में पार्टी की विचारधारा के अनुरूप सामाजिक परिवर्तन दिखाई देना चाहिए। हर बूथ के आसपास का इलाका स्वच्छ और हरा-भरा होना चाहिए तथा वहां सामाजिक समरसता दिखाई देना चाहिए।
चार से 14 मई तक चलने वाले बूथ विजय संकल्प अभियान का उद्देश्य बूथों को ऐसा ही बनाना है। अभियान के अंतर्गत 10 बूथों पर एक क्लस्टर का गठन किया जाएगा और क्लस्टर के सभी कार्यकर्ता अभियान के दौरान आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक 15 दिनों में जिलों में कोर की बैठक अनिवार्य रूप से हो और जिला पदाधिकारी प्रवास पर अधिक से अधिक जोर दें। पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी इंटरनेट मीडिया पर अपनी सक्रियता बढ़ाएं। जिला, मंडल, विधानसभा और क्लस्टर स्तर की टोलियों के गठन का काम जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए। प्रदेश स्तर पर न्यू ज्वाइनिंग कमेटी की तरह मंडल स्तर पर भी गठित की जाएंगी। उन्होंने जन आकांक्षा अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि प्रत्येक बूथ पर इंफ्लूएंसर्स की सूचियां तैयार की जाएं।
कार्यकर्ताओं की भूमिका सुनिश्चित हो – शर्मा
प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार नौ वर्ष का कार्यकाल पूरा करने जा रही है। इस अवसर पर 15 मई से 15 जून तक प्रत्येक स्तर पर कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई है। इन कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं की भूमिका भी सुनिश्चित की जानी चाहिए।
मन की बात कार्यक्रम में नंबर वन आना है – हितानंद
प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम को प्रत्येक विधानसभा में 100 स्थानों पर तथा प्रत्येक तीन में से एक बूथ पर आयोजित किया जाए। इनमें विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत विशिष्ट जनों समेत 100 व्यक्तियों की उपस्थिति हो। कार्यक्रम के आयोजन में भी हमें प्रथम स्थान हासिल करना है।