दंतेवाड़ा में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
औरंगाबाद जिले के जाने-माने समाजसेवी सह प्रतिष्ठित व्यवसायिक सुनिल कुमार गुप्ता ने दंतेवाड़ा में शहीद 10 जवानों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए कायरतापूर्ण नक्सली हमले में 10 डीआरजी जवानों और एक वाहन चालक की शहादत का समाचार दुखद है। इस कठिन वक्त में उनके शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। सभी वीर शहीदों को मेरा नमन और श्रद्धांजलि।
बता दें कि दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला हुआ है. इसमें 11 जवान शहीद हो गए हैं. दंतेवाड़ा के अरनपुर में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) फोर्स को लेकर जा रहे वाहन पर IED हमला हुआ. शहीद जवानों में 10 डीआरजी के जवान और एक ड्राइवर शामिल है. सोशल मीडिया पता चला कि DRG के जवान कल ऑपरेशन पर गए थे. वहां से लौटते समय नक्सलियों ने हमला कर दिय।