भानपुरा कृषि उपज मंडी में क्यों नहीं हो रही माल की आवक

सत्यनारायण बैरागी
भानपुरा -मंदसौर जिले के शामगढ़ भानपुरा क्षेत्रो में कृषि उपज मंडीयो मे ईन क्षेत्रों से सबसे ज्यादा माल की बिक्री शामगढ़ कृषि उपज मंडी में होती है परंतु अधिकतर देखा गया है कि भानपुरा में इस सीजन में भी अनाज की आवक काफी कम दिखाई देती है ऐसी स्थिति में शासन प्रशासन इन पर ध्यान नहीं देता है ।
आखिर क्या वजह है, क्या कारण है, जो की माल नहीं आ पाता है इस वजह को तलाश कर शासन प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है कि किसान अपना माल मंडी में लाकर बेचे जहां इन क्षेत्रों में शामगढ़ मैं वाहनों की माल बेचने वाले किसानों को लेकर कतारे लग जाती है। वही देखा जाए तो कुछ कृषि उपज मंडीयो में इक्का-दुक्का माल लेकर इति श्री कर ली जाती है ऐसे सीजन में भी कृषि उपज मंडी में सुस्ती दिखाई दे रही है ।
