मल्हारगढ़मंदसौर जिला

समाजसेवी राष्ट्रीय विचारों के पोषक भगवानदास मुछाल का भव्य स्वागत

****************

मल्हारगढ़ । समन्वय परिवार के पूर्व अध्यक्ष संत सत्यमित्रानंद जी के एवं अवधेशानंद जी के कृपा पात्र समाजसेवी राष्ट्रीय विचारों के पोषक भगवानदास मुछाल का मल्हारगढ़ नगर आगमन पर स्टेट बैंक के पूर्व प्रबंधक ओमप्रकाश बाटा वाला पंच कार्य समूह के प्रधान मांगीलाल भाना विधायक प्रतिनिधि रमेश चंद्र विजयवर्गीय पूर्व सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र गहलोत पोरवाल समाज के वरिष्ठ कतरमल पोरवाल पत्रकार प्रकाश माली तंबोली समाज के गोपाल भाना अंकुश भाना मार्लेचा परिवार के मुकेश मार्लेचा सरस्वती शिशु मंदिर के सहन लेखापाल प्रकाश भाना ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।

अपने स्वागत से अभी भूत 85 वर्षीय वयोवृद्ध श्री भगवान दास मुछाल ने नागरिकों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि

जब तक नील गगन रहे टीका, पवन झकोरा लेता तुम प्यार सभी का पाकर केसर गुलाब से महक को जय चुने चरण तुम्हारे ,सूरज चंदा से चमकू…….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}