
*********************************
मनासा। शासकीय आर.वी. महाविद्यालय मनासा में विश्व बौद्धिक संपदा अधिकार दिवस और श्रीनिवास रामानुजन का पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था प्राचार्य डॉ. एम. एल. धाकड़ एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अनिल जैन के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के चित्र पर तिलक लगाकर किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. एम. एल. धाकड़ ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डाॅ. श्रीनिवास रामानुजन के गणित विषय में योगदान के बारे में बताया। आपने कहा कि हमें भारतीय मनीषियों, वैज्ञानिकों पर गर्व होना चाहिए जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में अपने आप को सिद्ध करके दिखाया और ये हमारे प्रेरणा स्रोत हैं। आपने विश्व बौद्धिक संपदा अधिकार विषय पर चर्चा करते हुए बताया कि यह एक ऐसा विषय है जिसके बारे में प्रत्येक विद्यार्थी को जानकारी होना चाहिए जिससे हम अपनी रचनाओं के संरक्षण पर नियंत्रण और अधिकार रख सकें।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग से डॉ. प्रियंका जैन ने विश्व बौद्धिक संपदा अधिकार विषय पर वर्तमान परिपेक्ष्य की जानकारी विद्यार्थियों को दी। अपने कॉपीराइट, पेटेंट, ट्रेडमार्क, इंडस्ट्रियल डिजाइन, वैरायटी प्रोटेक्शन इत्यादि बिंदुओं पर विद्यार्थियों को जानकारी दी। गणित विभाग से प्रो. प्रेरणा शर्मा द्वारा श्रीनिवासन के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम का संचालन गणित विभाग की श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने किया एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती मधु कुशवाहा द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की डॉ. स्मिता रावत, प्रो. सुमित मेड़ा, प्रो. कार्तिकेश्वर तिवारी, प्रो. आशीष पटेल सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित थे।