बिहारमांगयोजना

स्मार्ट मीटर लगाने से रोका तो काट दिया उपभोक्ता का कनेक्शन लोग सड़क पर उतर कर किए हंगामा

स्मार्ट मीटर लगाने से रोका तो काट दिया उपभोक्ता का कनेक्शन लोग सड़क पर उतर कर किए हंगामा

 

बिजली कनेक्शन काटने पर उपभोक्ताओं में आक्रोश कहा स्मार्ट मीटर लगाकर बिजली विभाग मचना चाहती है लूट

 

 

डेहरी (रोहतास) :–बिहार

 

 

बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करने पर काट दिया तीन उपभोक्ताओं का कनेक्शन। उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटे जाने पर डेहरी बाजार स्थित सुखी निकेतन के पास व्यवसायियों ने बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर उतर कर नारेबाजी की नारेबाजी में बिजली विभाग के मनमानी के विरोध बिजली विभाग मुर्दाबाद बिजली विभाग चोर है जैसे नारे लगाएं गए ।उपभोक्ता महावीर प्रसाद भगवान दास सूरज गुप्ता परवेज आलम ने बताया कि हमारा बिजली बिल बाकी नहीं है और हमारा मीटर सही ढंग से चल रहा है इसके बावजूद भी बिजली विभाग के कर्मचारी आकर हमारी बिजली कनेक्शन काट दिया जाता है बिना कोई सूचना के स्मार्ट मीटर लगाने घर पर बिजली विभाग धमक आती है मना करने पर कनेक्शन काट दीया उनसे जब बिजली विभाग के कर्मचारियों से आई कार्ड मांगा गया तो उन्होंने आई कार्ड भी नहीं दिखाया। और बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा अभद्र व्यवहार भी हम उपभोक्ताओं के साथ किया गया। स्मार्ट मीटर का हम सब विरोध कर रहे हैं क्योंकि प्रीपेड स्मार्ट मीटर में बहुत गड़बड़ी है स्मार्ट मीटर का बिल दोगुने आ रहे हैं अगर आप बिजली नहीं जलाते हैं तो भी स्मार्ट मीटर आपकी दो गिनी बिल भेज रहा है जिससे पूरे शहर के उपभोक्ता नाराज हैं अगर स्मार्ट मीटर लगाना भी है तो बिजली विभाग द्वारा हम व्यवसाय उपभोक्ताओं को एक नोटिस दिया जाए और उसके बाद स्मार्ट मीटर लगाया जाना चाहिए यह नहीं कि किसी का घर अंधेरा कर दिया जाए पैसा भरने के बाद भी हम अंधेरे में रहेंगे यह कैसा इंसाफ है इस तरह का मनमानी बिजली विभाग के विरोध में हम सड़क पर उतरेंगे।

कहते हैं अधिकारी

बिजली विभाग के एसडीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि सभी उपभोक्ताओं को प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाना है सरकार का निर्देश है कि सभी घरों में स्मार्ट मीटर लगाया जाए स्मार्ट मीटर लगाने में उपभोक्ताओं को परेशानी क्यों हो रही है जो उपभोक्ता मीटर नहीं लगाएंगे उसका कनेक्शन काट दिया जाएगा यह आदेश है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}