समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 27 अप्रैल 2023

सेंट थॉमस विद्यालय में वर्ल्ड मलेरिया डे मनाया गया ”
सेंट थामस विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मलेरिया उन्मूलन के अंतर्गत डॉ एस.जी. सूर्यवंशी प्रभारी सी एम एच ओ एवं डॉक्टर सतीश गौड डी .एच. ओ 2 ,डॉक्टर दीपा पाठक डिस्ट्रिक्ट मलेरिया अधिकारी ,श्री हीरालाल सांवरिया पंप मेकेनिक, श्रीमती प्रवीणा परमार लैब टेक्नीशियन, श्री लोकेंद्र देवड़ा एलडीसी एवं श्री आशीष सेन आदि टीम के सदस्यों ने विद्यालय में मलेरिया से बचाव एवं स्वच्छता जागरूकता अभियान हेतु स्लोगन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें विद्यार्थियों ने भाग लेकर मलेरिया बचाव के लिए जागरूकता दिखाई। सर्वप्रथम संस्था मैनेजर फादर लॉरेंस एवं प्राचार्य सिस्टर ज्योतिस ने स्वास्थ्य अधिकारीयो का स्वागत पौधा देकर किया । डॉ पाठक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि मलेरिया कई प्रकार का होता है ,मलेरिया बुखार मच्छरों से होने वाला इस तरह का संक्रामक रोग है जो मच्छर के काटने से होता है । जिसके बाद रोगी के शरीर में पहुंचकर इस में कई गुना वृद्धि करता है और रक्त कोशिकाओं को संक्रमित कर के व्यक्ति को बीमार बना देता है। इसका इलाज ना मिलने पर यह जानलेवा भी हो सकता है । इस अवसर पर कक्षा 1 से 4 तक , 5 से 8 तक व 9 से 12 तक के विद्यार्थियों का तीन समूह में मलेरिया बचाव हेतु स्लोगन ,पोस्टर आदि प्रतियोगिता में बनाए गए कृतियों को प्रदर्शित भी किया गया ,जिसे सभी ने सहारा। चयनित विद्यार्थियों को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। संस्था मैनेजर फादर लॉरेंस व प्राचार्या सिस्टर ज्योतिस ने भी वर्ल्ड मलेरिया डे पर विद्यालय परिवार में सभी सदस्यों को अपने आसपास सफाई रखकर मलेरिया व से बचाव हेतु जागरूक रहने की अपील की । कार्यक्रम में अतिथि परिचय व स्वागत भाषण वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती बिंदु नायर ने किया। संचालन छात्रा प्रियांशी जैन ने किया । धन्यवाद भाषण छात्र रुद्राक्ष राज ने दिया । उक्त जानकारी संस्था की जनसंपर्क अधिकारी डॉ संगीता सिंह रावत ने दी ।
==============================
सामाजिक सरोकार का पालन करते हुए डायनेमिक क्लब सेवा कार्य में लगा हुआ है-पुष्पा चेलावत
लायंस डायनेमिक ने वात्सल्यधाम में वृद्धजनों को आवश्यक वस्तुएं भेंट की
मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक द्वारा रेवास देवड़ा रोड़ स्थित वात्सल्यधाम में निवासरत भी 25 वृद्धजनों को नित्य जीवन में काम आने वाली आवश्यक वस्तुएं भेंट की तथा वृद्धजनों को वात्सल्य भोज भी कराया। क्लब की वरिष्ठ सदस्य सुशीला राजकुमार गोधा के सहयोग से अपनी पोती ड्रीमी गोधा के जन्मदिवस के अवसर पर वात्सल्य धाम में ये सेवा प्रकल्प आयोजित किया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने कहा कि लायंस क्लब डायनेमिक सामाजिक सरोकारों का पालन करते हुए निरंतर सेवा कार्य में लगा हुआ है, वात्सल्यधाम के वृद्धजनों के बीच आकर प्रसन्नता की अनुभूति हुई। आगे भी समय-समय पर वात्सल्यधाम में वरिष्ठ जनों के बीच आकर क्लब द्वारा सेवा कार्य किए जाते रहेंगे।
इस अवसर पर क्लब सदस्य पूजा गांधी, नीता छापरवाल, सुशीला नाहटा, चंद्रकांता पुराणिक, नंदा मेहता आदि उपस्थित थे। क्लब सचिव मनीषा मंडवारिया ने आभार व्यक्त किया।
मनीषा मण्डवारिया
===========================
पेंशनर महासंघ का प्रांतीय सम्मेलन 28 अप्रैल को दतिया में
मंदसौर जिले से जिला सचिव नन्दकिशोर राठौर, नगर सचिव चन्द्रकांत शर्मा के साथ और भी सदस्य इस सम्मेलन में भाग लेने के लिये आज 27 अप्रैल को प्रस्थान करेंगे।
नन्दकिशोर राठौर
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद सेक्टर धुंधडका की बैठक हुई संपन्न
बैठक में सेक्टर समन्वयक रघुवीर सिंह राठौड़ ने उपस्थित सभी सदस्यों को वर्तमान में चल रही लाडली बहना योजना की पात्र बहनों को घर-घर जाकर जानकारी देकर आवेदन भरवाना व जो पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं से वंचित हैं उनको लाभ दिलाना व समिति के सदस्यों व ग्रामीण सहयोग से तालाब निर्माण जल संरक्षण के कार्य करना, अपनी व शासकीय भूमि पर पौधे लगाने के प्रयास करना आदि बिंदुओं पर बैठक के दौरान समीक्षा की गई विशेष रुप से लाडली बहना की योजना को किस प्रकार से गति दें इस पर विशेष चर्चा की गई
बैठक में प्रस्फुटन समिति लामगरी के अध्यक्ष मोहन सिंह राठौड़, शिवराज सिंह राठौड़ एवं सेक्टर धुंधडका के अंतर्गत आने वाली समस्त प्रस्फुटन के अध्यक्ष पुष्कर आंजना, गोपाल गुजरिया दौलत सिंह पवार, मोहनलाल मीणा ,बलवंतसिंह पवार, गोकुल नायक ,सुरेश धाकड़ नंदकिशोर मेहता , पप्पू लाल सेन, महेंद्र सिंह वर्दीचंद आदि सदस्य उपस्थित रहे
मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक द्वारा रेवास देवड़ा रोड़ स्थित वात्सल्यधाम में निवासरत भी 25 वृद्धजनों को नित्य जीवन में काम आने वाली आवश्यक वस्तुएं भेंट की तथा वृद्धजनों को वात्सल्य भोज भी कराया। क्लब की वरिष्ठ सदस्य सुशीला राजकुमार गोधा के सहयोग से अपनी पोती ड्रीमी गोधा के जन्मदिवस के अवसर पर वात्सल्य धाम में ये सेवा प्रकल्प आयोजित किया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने कहा कि लायंस क्लब डायनेमिक सामाजिक सरोकारों का पालन करते हुए निरंतर सेवा कार्य में लगा हुआ है, वात्सल्यधाम के वृद्धजनों के बीच आकर प्रसन्नता की अनुभूति हुई। आगे भी समय-समय पर वात्सल्यधाम में वरिष्ठ जनों के बीच आकर क्लब द्वारा सेवा कार्य किए जाते रहेंगे।
इस अवसर पर क्लब सदस्य पूजा गांधी, नीता छापरवाल, सुशीला नाहटा, चंद्रकांता पुराणिक, नंदा मेहता आदि उपस्थित थे। क्लब सचिव मनीषा मंडवारिया ने आभार व्यक्त किया।
मनीषा मण्डवारिया
107 का नेत्र परीक्षण हुआ, 4 ऑपरेशन हेतु चयनित हुए
प्रारंभ में महाकवि सूरदास जी के चित्र पर माल्यार्पण प्रज्जवलन लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय के डॉ. अशोक सोलंकी, एवं सक्षम मालवा प्रांत के सचिव रविंद्र पाण्डेय, सेवा भारती के अशोक छिंगावत, पिंकेश चौरड़िया, सक्षम की जिलाध्यक्ष अलका अग्रवाल, निवेदिता नाहर, पूर्व स्वास्थ्य अधिकारी के.जी. उपाध्याय, जितेंद्रसिंह सिसोदिया, निलेश माली आदि ने किया।
सक्षम मालवा प्रांत सचिव रविन्द्र पाण्डेय ने बताया कि समस्त कार्यकर्ता बंधुओं के सामूहिक प्रयास से रिकार्ड 107 रोगियों के नेत्र परीक्षण एवं इस परीक्षण के आधार पर 4 रोगियों का ऑपरेशन हेतु चयन किया गया जिसके ऑपरेशन की व्यवस्था की गई।
इस अवसर पर सक्षम के पदाधिकारियों व कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।
निवेदिता नाहर
श्री तोमर के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल
मंदसौर। 25 अप्रैल 2023 मंगलवार को कांग्रेस द्वारा मंदसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस एवं दो कार्यकारी अध्यक्षों की घोषणा कर दी गई है। जिसमें कांग्रेस नेता एडव्होकेट डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर को मंदसौर शहर ब्लॉक कांग्र्रेस अध्यक्ष एवं कार्यकारी अध्यक्ष अंबालाल हिंगोरिया, अहमद सलीम खान को बनाया गया है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं दोनों कार्यकारी अध्यक्ष आज 27 अप्रैल 2023 गुरूवार को पदभार ग्रहण करेंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार नवनियुक्त शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं दोनों कार्यकारी अध्यक्ष आज 27 अप्रैल को प्रातः 11 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय पर पदभार ग्रहण करेंगे। जिसमें सभी कांग्रेसजन अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होवें। यह जानकारी निवृतमान शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मो हनीफ शेख ने दी।
श्री तोमर करेंगे पशुपतिनाथ महादेव का अभिषेक
नवनियुक्त शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री तोमर पदभार ग्रहण करने से पूर्व प्रातः 9 बजे विश्वविख्यात भूतभावन भगवान पशुपतिनाथ महादेव का अभिषेक सपरिवार करेंगे। जिसके पश्वात् जिला कांग्रेस कार्यालय गांधी चौराहा पहुंचकर पदभार ग्रहण करेंगे। श्री तोमर ने सभी स्नेहीजनों से प्रातः 9 बजे पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचकर अभिषेक में सम्मिलित होने की अपील की है।
दिनभर चलता रहा मुलाकातों व चर्चाओं का दौर
25 अप्रैल मंगलवार को जैसे ही श्री तोमर के मंदसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोनित होने की खबर वायरल हुई वैसे ही तोमर को बधाई देने वालों का सिलसिला शुरू हो गया। इसके बाद श्री तोमर ने भी बुधवार को दिनभर कांग्रेस के वर्तमान पदाधिकारियों, पूर्व पदाधिकारियों, पार्षद, पूर्व जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के निवास स्थान पर पहुंचकर उनसे भेंट कर चर्चाएं की यह दौर दिनभर चलता रहा। इससे पूर्व श्री तोमर ने बालाजी मंदिर पहुंच भगवान बालाजी का आशीर्वाद लिया एवं मियांजी सरकार के निवास पर पहुंचकर उनसे भी आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं आगे भी लगातार श्री तोमर कांग्रेसजनों से उनके निवास स्थान पर पहुंचकर भेंट करेंगे।
कार्यकर्ताओं में उत्साह, फायर ब्रांड नेता की है छवि
जैसे ही राघवेन्द्रसिंह तोमर के शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बनने की खबर कार्यकर्ताओं को लगी वैसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं मे ंउत्साह का माहौल पैदा हो गया। श्री तोमर के बनने पर सभी में खुशी की लहर दौर गई। क्योंकि श्री तोमर की छवि एक फायर ब्रांड नेता के रूप में है जो कार्यकर्ताओं के लिए लडने भीडने को सदैव तैयार रहता है। श्री तोमर ने सदैव स्वहित हो त्यागकर पार्टी हित में कार्य किये है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में उनकी धर्मपत्नी बबीतासिंह तोमर 11 वर्षो तक मंदसौर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रह चुकी है उस समय भी श्री तोमर ने अपनी पत्नी के साथ मिल कांग्रेस के लिए धरना आंदोलन, प्रदर्शन, चक्काजाम, पुतला दहन जैसे कई कार्यक्रम आयोजित कर चुके है।
अनेक पदों पर दी अपनी सेवाएं
एडव्होकेट डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बनने से पूर्व भी कांग्रेस के कई पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके है। जिनमें एनएसयूआई जिला महामंत्री, युवक कांग्रेस रेवास देवडा अध्यक्ष, युवक कांग्रेस जिला महामंत्री, जिला कांग्रेस छात्र प्रकोष्ठ अध्यक्ष, कौमी एकता प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष, मप्र कांग्रेस सोशल मीडिया एवं आईटी सेल महासचिव, मप्र कांग्रेस विचार विभाग सदस्य, जिला कांग्रेस महामंत्री, 2018 से शहर ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष जैसे पदों पर श्री तोमर अपनी सेवाएं दे चुके है एवं आम आदमी की आवाज को बुलंद कर चुके है। इसके अलावा सामाजिक, धार्मिक क्षेत्र में भी श्री तोमर सक्रिय रहते है एवं कई पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे है।
यूदित मंदसौर जिले का मोहाली में प्रतिनिधित्व करने वाले मात्र एक खिलाड़ी हैं । युदित पहले भी जिला स्तर, मंदसौर गौरव उत्सव पर आयोजित विभिन्न स्केटिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर चुके हैं।
यूदित को मंदसौर शहर के जिला स्केटिंग एसोसिएशन के प्रेसिडेंट कपिल भंडारी, सेक्रेटरी एवं कोच राकेश जी श्रीवास्तव, वाइस प्रेसिडेंट एवं कोच सचिन काले ने शानदार प्रदर्शन करने हेतु आशीर्वाद व शुभकामनाएं देते हेतु विदा किया
जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं जिला संगठन मंत्री ने मंदसौर विधायक को दिया जवाब
मंदसौर। लगातार भारतीय जनपा पार्टी एवं उसके विधायक अन्नदाता किसानो के हितो पर कुटाघात करते रहे। पहले किसानो की आय दुगुनी करने के नाम पर झूठ का सहारा लेते रहे, जब माननीय श्री कमलनाथजी की सरकार ने किसान कर्ज माफी शुरू की तो चोर रास्ते से सरकार में बैठी शिवराजसिंह चैहान ने न केवल कर्जमाफी .को रोका बल्कि किसानो को गुमराह करने से भी नही चुके। अब पुनः पूर्व मंत्री श्री जीतु जी पटवारी द्वारा किसानो की प्रमुख उपज गेहूं के भाव तीन हजार रूपये क्विंटल करने के प्रस्ताव पर भाजपा विधायको के विरोध का खुलासा करने के बाद अब मंदसौर विधायक कभी सबूत तो कभी बौखलाहट में अनर्गल बयानबाजी कर रहे है।
यह बात जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन एवं संगठन मंत्री श्री राजेश रघुवंशी ने कही। उन्होनें कहा कि माननीय श्री जीतु जी पटवारी की सभा के उपरांत मंदसौर के भाजपा विधायक एवं उनके समर्थक बौखलाहट की स्थिति मे आ गये हैें। श्री पटवारी ने सभा में ही खुलासा कर दिया था कि जब उन्होनें भाजपा विधायको से गेहूं के भाव तीन हजार रूपये प्रति क्विंटल करने के प्रस्ताव पर समर्थन मांगा तो किसी ने भी हाथ खडा नही किया, सीधे रूप से भाजपा विधायक जिसमें मंदसौर विधायक श्री सिसोदिया भी शामिल है उनका समर्थन नही करना ही अपने आप में विरोध साबित करता है तो फिर सबूत की नोटंकी आखिर क्यों मंदसौर विधायक द्वारा की जा रही है।
श्री जैन एवं श्री रघुवंशी ने कहा कि स्वयं मंदसौर विधायक ने दावा किया था कि सबूत देने पर वे इस्तीफा दे देगे, श्री पटवारी ने विधानसभा की कार्यवाही विडियो के माध्यम से सावर्जनिक कर दी है जिसमें भाजपा के कई मंत्री एवं विधायक श्री पटवारी के प्रस्ताव का विरोध करते हुये दिखायी दे रहे है, और हाथ खडा करने के नाम पर सभी ने इंकार कर दिया जिसमे मंदसौर विधायक श्री सिसोदिया भी शामिल थे। कांग्रेस के नेताद्वय ने विधायक श्री सिसोदिया से कहा कि अगर उनके मन में अन्नदाता किसानो की थोडी भी चिंता है तो वे भले ही अपने कहे अनुसार इस्तीफा ना दे लेकिन किसान हित में गेहूं के भाव तीन हजार रूपये प्रति क्विंटल करने हेतु अपना समर्थन पत्र विधानसभा अध्यक्ष या मुख्यमंत्री को प्रदान कर सावर्जनिक करे। अगर यह भी ना कर पाये तो कम से कम अपने और अपनी पार्टी के विधायको के किसान विरोधी कृत्य के लिये सावर्जनिक रूप से क्षमा याचना करे।
सुरेश भाटी
मन्दसौर। मोहाली पंजाब में हो रहे आरएसएफआई के पहले नेशनल इंटर डिस्टिक रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में मंदसौर जिले से मात्र एक प्रतिभाशाली प्लेयर युदित एरन क्वाड स्केटिंग 500 व 1000 मीटर रेस में हिस्सा लेंगे।
यूदित मंदसौर जिले का मोहाली में प्रतिनिधित्व करने वाले मात्र एक खिलाड़ी हैं । युदित पहले भी जिला स्तर, मंदसौर गौरव उत्सव पर आयोजित विभिन्न स्केटिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर चुके हैं।
यूदित को मंदसौर शहर के जिला स्केटिंग एसोसिएशन के प्रेसिडेंट कपिल भंडारी, सेक्रेटरी एवं कोच राकेश जी श्रीवास्तव, वाइस प्रेसिडेंट एवं कोच सचिन काले ने शानदार प्रदर्शन करने हेतु आशीर्वाद व शुभकामनाएं देते हेतु विदा किया
मंदसौर। माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्रीमान राहुल सोलंकी साहब द्वारा आरोपी आत्माराम पिता फत्तूमल 52 साल नि0 अभिनंदन कालोनी, जिला मंदसौर को शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर मारपीट करने का दोषी पाते हुये 6 माह के कठोर कारावास और 500 रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया।
अभियोजन सहा0 मीडिया प्रभारी/ पैरवीकर्ता एडीपीओ बलराम सोलंकी द्वारा घटना के संबंध में बताया कि घटना दिनांक 21.06.2016 को घंटाघर बिजली ऑफिस में फरियादी सत्यनारायण शासकीय कार्य कर रहा था तभी आरोपी आत्माराम सत्यनारायण के पास आया और उसे और जबरदस्ती करने लगा और कहने लगा कि मेरी षिकायत दर्ज करो तब सत्यनारायण ने षिकायत दर्ज करना चाहा तो उससे रजिस्टर छीन कर फेंक दिया और उसके साथ गाली गलौच करने लगा आरोपी आत्माराम ने फरियादी सत्यनारायण को शासकीय कार्य नही करने दिया और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर उसके साथ मारपीट की घटना की रिपोर्ट सत्यनारायण ने थाना कोतवाली पर की थी सूचना पर से आरोपी के विरूद्ध राज्य अपराध पंजीबद्ध कर गिरफतार कर सम्पूर्ण कार्यवाही कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया
25 अप्रेल 2023, श्री माधव एकेडमी (मंदसौर) के लिए एक यादगार दिवस के रूप में विद्यमान हुआ, चूँकि उक्त दिवस नगर के प्रतिष्ठित संसथान के द्वारा भगवान् योगेश्वर श्रीकृष्ण का जीवन चरित्र बड़ी भव्यता, उमंग एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में नन्हें-मुन्हें बालक बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत की गईं मनमोहक एवं आनंदित करने वाली प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया, कार्यक्रम की भव्यता एवं सुंदरता दर्शकों के द्वारा प्रेशित की गई तालियों की गड़गड़ाहट से समूचे नगर तक विद्यमान हुई। उक्त कार्यक्रम में श्री कृष्ण के बाल चरित्र से लेकर योगेश्वर स्वरूप तक के जीवन प्रसंग, ध्वनि, प्रकाश, संगीत, संवाद, अभिनय व नृत्य संयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गईं, जिस प्रकार श्रीकृष्ण का जीवन चरित्र रंग, उमंग से परिपूर्ण नटखट स्वरूप में विद्यमान है उसी प्रकार समस्त विद्यार्थियों द्वारा एक भव्य, मनमोहक रंगमंचीय कार्यक्रम की प्रस्तुति सफलता पूर्वक दी गई। उपरोक्त आयोजन में नगर के वरिष्ठ पत्रकार गण श्रीमान अशोक जी झलोया, श्रीमान अशोक जी त्रिपाठी एवं श्रीमान बलवंत जी फाफ़रिया, जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर सदेव नगर को गौरवान्वित किया है एवं संस्थान के विभिन्न विद्यार्थी जिन्होंने विगत सत्र में अपने उत्कृष्ट कार्य और शत प्रतिशत परिणाम से संस्थान का नाम गौरवान्वित किया, संस्थान द्वारा उनका सम्मान किया गया।कार्यक्रम की भव्यता श्रीमान देवीलाल जी धाकड़ (विधायक गरोठ-भानपुरा क्षेत्र), श्रीमती रमादेवी गुर्जर (अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, मंदसौर), श्रीमान डॉ घनश्याम जी बटवाल (वरिष्ठ पत्रकार), श्रीमान शिवकुमार जी फरक्या (अध्यक्ष, पोरवाल समाज, मंदसौर) एवं श्रीमान दौलतराम जी मांदलिया (वरिष्ठ समाजसेवी, गरोठ) के श्री कमलों द्वारा बढ़ाई गई, अपने संबोधन में श्री धाकड़ ने बताया कि किस तरह वेद और विज्ञान एक दूसरे से जुड़े हैं एवं उनका हमारी संस्कृति पर क्या प्रभाव पड़ता है, श्रीमती गुर्जर ने बताया कि हमारा संस्थान पढ़ाई लिखाई के साथ साथ विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति के बारे में भी अवगत कराने में आगे है एवं अंत में श्री बटवाल ने संस्थान को ज्ञान का भण्डार एवं निरंतर प्रगति कि ओर बढ़ता हुआ एक प्रगतिशील संस्थान के रूप में उद्बोधित किया,अतिथि परिचय श्री बालाराम जी गुप्ता (डायरेक्टर, श्री माधव एकेडमी,मंदसौर) के द्वारा संपूर्ण हुआ, स्वागत वाचन श्रीमती अनिता वाधवा (प्रिंसीपल) एवं श्री अंकित गुप्ता (सेक्रेटरी) के द्वारा किया गया, आभार श्री भारत सिंह जी बोराना (छात्रावास अधीक्षक) द्वारा प्रेषित किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सीमा शर्मा द्वारा किया गया।
श्री बंसल के पास अस्पताल चौकी प्रभारी श्री यादव का फोन आया कि उक्त महिला की मृत्यु हो गई है। उसका अग्नि संस्कार करना है। बंसल अन्तिम संस्कार का सामान लेकर हॉस्पिटल पहुंचे नगरपालिका के जाकिर भाई को फोन करके शव वाहन बुलाया उक्त महिला के पार्थिव शरीर को शव वाहन से गांधी चौराहे पर सेवा बैंक में पुष्पांजलि अर्पित की निसार भाई दीपक चंदेल, नटवर भाई पारीख, कमलेश लालवानी ने दी। वहां से बस स्टेण्ड होते हुऐ शिवना स्थिति मुक्तिधाम पर हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार उसका अंतिम संस्कार किया मुखाग्नि सुनील बन्सल ने दी।
उल्लेखनीय है कि 17 दिनों में 3 निर्धन निराश्रित दिवंगत लोगों का अन्तिम संस्कार किया और दो व्यक्ति जो सड़़क पर मृत अवस्था में मिले उन्हें पुलिस को जानकारी देकर पार्थिव शरीर परिजनों की तलाश कर सुपुर्द किए।
सुनील बंसल
नवांकुर संस्था ने विश्व मलेरिया दिवस मनाया
इस अवसर पर उपस्थित विशेष अतिथि डी.एच.ओ. डॉ. सूर्यवंशी व मलेरिया अधिकारी डॉ. दीपा पाठक ने उपस्थित ग्रामवासियों से कहा कि मलेरिया बीमारी से बचाव हेतु घर के आसपास पानी जमा न होने दे। इन पानी में मलेरिया के मच्छर पैदा होते है जो मलेरिया के साथ ही विभिन्न बीमारियों का कारण बनते है।
इस दौरान गांव पानपुर में मलेरिया जागरूकता सप्ताह भी मनाया गया। जिसमें भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष लालाभाई अजमेरी, जनपद सदस्य रामप्रसाद वर्मा, सरपंच चैनसिंह परिहार, एल.टी. प्रवीण परमार, एम.एल. गौड़, उपसरपंच मुरली प्रजापत, सुपरवाईजर रमेशचन्द्र शर्मा, एम.पी.डब्ल्यू. प्रद्युम्न शर्मा, ए.एन.एम. सोना सोनी, नवाकुंर संस्था बाजखेड़ी से अध्यक्ष बानो बी, मंजू भावसार, जन्नत बी, पत्रकार इब्राहिम भाई, सद्दाम हुसैन, प्रहलाद ठेकेदार आदि उपस्थित थे।
लालाभाई अजमेरी
मंदसौर को गोल्ड मेडल, राज्यपाल ने किया सम्मान
मंदसौर। जिले में टीबी मुक्त भारत को लेकर बेहतरीन कार्य किया है। लगातार जागरुकता शिविर और अभियान लगाए गए। जिसका परिणाम यह रहा कि साठ प्रतिशत तक केस कम हुए है। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम मेें कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, सीएमएचओ डॉ अनिल नकुम और जिला क्षय अधिकारी डॉ आरके द्विवेदी को राज्यपाल द्वारा गोल्ड मेडल देकर सम्मानीत किया गया। यहां देश के २८ जिलों को गोल्ड मेडल मिला है। जहां टीबी के केस साठ प्रतिशत तक कम हुए है। इसके अलावा चालिस प्रतिशत टीबी केस कम करने वाले जिलों को सिल्वर मेडल राज्यपाल द्वारा प्रदान किया गया। गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले देश के २८ जिलों मेें प्रदेश के मंदसौर, नीमच और धार शामिल है। भोपाल के राजभवन में आयोजित कार्यक्रम मेेंं राज्यपाल, स्वास्थ्य एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री, प्रमुख सचिव व पंचायत एवं ग्रामीण विकास स्वास्थ्य आयुक्त ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भारत सरकार द्वारा टीबी मुक्त भारत की संकल्पना पर आयोजित सम्मान समारोह में स्वर्ण पदक देकर जिले के अधिकारियों का सम्मान किया।
शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का पदवृद्धि के साथ शिक्षक भर्ती पूर्ण कराने की मांगों को लेकर राजधानी में किया प्रदर्शन
मंदसौर। बुधवार को मंदसौर सहित प्रदेश के कई जिलों से सैकड़ों अभ्यर्थियों ने भोपाल पहुंचकर शिक्षक भर्ती के वर्ग 1, वर्ग 2 एवं वर्ग 3 के रिक्त पदों में वृद्धि को लेकर एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान संगठन संयोजक श्यामलाल रविदास, रचना व्यास, रक्षा जैन, सविता गंधर्व, रामगोपाल पाटीदार, रतन राठौर, राजेंद्र रोहित वीरेंद्र पाटीदार, अभ्यर्थियों का कहना है कि हम निर्धारित आयु सीमा को पार कर रहे हैं समय पर मांगे पूर्ण न होने पर प्रदेश के लाखों बीएडं/डीएड़ एवं पात्रता परीक्षा क्वालिफाइड उम्मीदवारों द्वारा आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश सरकार का विरोध किया जाएगा।
धरना प्रदर्शन से पूर्व पात्र अभ्यर्थियों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की एवं शिक्षक बनने का इंतजार करते-करते दीपावली के दिन अपनी जीवन लीला समाप्त करने वाले ग्वालियर निवासी स्वर्गीय नरेंद्र कुमार को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।
श्यामलाल रविदास ने बताया कि इस प्रदर्शन में प्रमुख रूप से मांगे रखी गई कि माध्यमिक शिक्षक भर्ती के प्रथम एवं द्वितीय चरण के उपेक्षित विषयों जैसे हिंदी,उर्दू,विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के रिक्त पदों में वृद्धि की जाए। उच्च माध्यमिक शिक्षकों के हिंदी, संस्कृत,भूगोल,कृषि,संस्कृत, रसायन,समाजशास्त्र,इतिहास आदि के रिक्त पदों में वृद्धि की जाए। उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के अंतर्गत प्रथम चरण से ईडब्ल्यूएस वर्ग के 8,48 सहित अन्य सभी वर्गों के कुल 5,935 पदों पर चयन सूची जारी की जाए। ओबीसी वर्ग के 27 प्रतिशत आरक्षण का शीघ्र निराकरण कर भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण किया जाए। आगामी चयन भर्ती प्रक्रिया से पहले 2018 की शिक्षक भर्ती को ही पदवृद्धि के साथ तृतीय काउंसलिंग करते हुए पूर्ण किया जाए। विभाग परिवर्तन,प्रवर्ग परिवर्तन व पदोन्नति के रिक्त पदों पर शेष पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएं। वर्ग 1,वर्ग 2 के साथ साथ वर्ग 3 के रिक्त पदों में वृद्धि कर अगली काउंसलिंग शीघ्र शुरू की जाए। इस दौरान प्रदेश भर से आये पात्र अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
श्यामलाल रविदास
टीबी रोग को हराने और देश को जिताने के लिए सबका प्रयास जरूरी: राज्यपाल श्री पटेल
राजभवन में हुआ निक्षय मित्र सम्मान समारोह
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कलेक्टर श्री यादव को किया सम्मानित
मंदसौर 26 अप्रैल 23/ राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि टीबी रोग को हराने और देश को जिताने के लिए समाज के सभी वर्गों के विश्वास एवं प्रयासों के साथ कार्य किया जाना जरूरी है। उन्होंने समाज के सक्षम समुदाय का आहवान किया है कि टीबी रोगियों की मदद के लिए आगे आए। गरीब और वंचित वर्ग की सहायता से मिलने वाला आत्मिक आनंद अद्भुत होता है और ईश्वर का आशीर्वाद मिलता है। राज्यपाल श्री पटेल राजभवन में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी मुक्त पंचायत कार्यक्रम के शुभारंभ और निक्षय मित्र सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। श्री पटेल ने टीबी उन्मूलन की शपथ दिलाई। गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंच श्रेणी में सब
नेशनल सर्टिफिकेशन अवार्ड प्राप्त जिले धार, नीमच, मंदसौर, इंदौर, देवास, बैतूल, शाजापुर, होशंगाबाद, नरसिंहपुर, मुरैना और मंडला के कलेक्टर और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सम्मानित किया। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 3 जिलों कटनी, रायसेन और मुरैना के कलेक्टर्स एवं अन्य विभिन्न श्रेणियों में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों सहित कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत किया। विभिन्न जिलों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले निक्षय मित्रों को भी सम्मानित किया गया।
==============================
फायर ब्रिगेड़ गाडियों के संबंध कलेक्टर ने जारी किये दिशा निर्देश
मंदसौर 26 अप्रैल 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि ग्रीष्म ऋतु में वातावरण के तापमान में वृद्धि के साथ ही आगजनी की घटनाओं की संभावनाऍं सदैव विद्यमान रहती है। गर्मी के कारण विद्युत खपत में भी वृद्धि होने से शार्ट- सर्किट की घटनाओं में वृद्धि हो जाती है। दमकल गाडियों को निर्देशों का पालन सुनिश्चित करावे।
सभी उपलब्ध दमकल चालू हालत में रहें (अगर खराब है तो ठीक करावें)। दमकल वाहन में पर्याप्त लंबाई की पाईप, सीढिया एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध रखी जाऍं। दमकल वाहन के टेंक को डीजल/पेट्रोल से फुल रखा जाऍं। दमकल वाहन के टायर एवं ट्युब ठीक हो। वाहन चालक एवं अन्य स्टॉफ आदि हमेशा तैयार रहे। 8-8 घंटों के रोटेशन पर ड्रायवर एवं अन्य स्टॉफ की ड्युटी लगाई जाऍं। फायर ब्रिगेड की पानी की मोटर आदि चालू अवस्था में हो। पानी का भरा अतिरिक्त टेंकर हमेशा दमकल के साथ तैयार रखा जाऍं। दमकल के वाहन चालक का मोबाईल नम्बर क्षेत्र के पुलिस थाने, तहसील कार्यालय एवं जनपद पंचायत कार्यालय पर उपलब्ध करावें।
==============================
नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं की प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल को
मंदसौर 26 अप्रैल 23/ जवाहर नवोदय विद्यालय लदूना के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि नवोदय
विद्यालय की कक्षा 6वीं की प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल 2023 को आयोजित की गई है। परीक्षा जिले के 11
परीक्षा केंद्रों पर प्रात: 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
===============================
शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक नजूल भूमि आवंटित करने में आपत्ति 28 अप्रैल तक करें प्रस्तुत
मंदसौर 26 अप्रैल 23/ तहसीलदार तहसील मल्हारगढ़ द्वारा बताया गया कि आवदेक नगर पंचायत तहसील मल्हारगढ़ द्वारा ग्राम गोगरपुरा स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 418/6 रकबा 3.420 हें. मे से 20*20 मीटर नजूल भूमि आबंटन करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है। भूमि आवंटन संबंधी प्रकरण न्यायालय में कार्यवाही जारी है। इस संबंध में जिस किसी व्यक्ति को आपत्ति हो वह पेशी दिनांक 28 अप्रैल 2023 तक आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है।
===============================
मध्यप्रदेश नगर पालिका (व्यापार अनुज्ञापन) नियम-2023 स्थगित
मंदसौर 26 अप्रैल 23/ नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा 21 अप्रैल 2023 को प्रदेश के नगरों की सीमाओं के भीतर कोई व्यापार करने के विनियमन के लिये मध्यप्रदेश नगर पालिका (व्यापार अनुज्ञापन) नियम-2023 अधिसूचित किये गये हैं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार इस नियम के क्रियान्वयन को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। इन नियमों के लागू होने के पहले जिन नगरीय निकायों द्वारा मध्यप्रदेश नगर पालिक निगम
अधिनियम 1956 अथवा मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनयम 1961 के प्रावधानों के अनुसार निकाय स्तर पर व्यापार विनियमन के लिये व्यापार अनुज्ञप्ति (ट्रेड लायसेंस) जारी करने के लिये शुल्क निर्धारित करके नियम लागू किये गये हैं, वह पूर्वानुसार लागू रहेंगे। उल्लेखनीय है कि नवीन नियमों के प्रकाशित होने के बाद विभिन्न नगरों संबद्ध व्यवसायियों, व्यापार समूहों एवं निकायों के स्थानीय जन-प्रतिनिधियों द्वारा नियमों में विसंगतियों की ओर ध्यान आकृष्ट किया गया था।
==============================
शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक नजूल भूमि आवंटित करने में आपत्ति 28 अप्रैल तक करें प्रस्तुत
मंदसौर 26 अप्रैल 23/ तहसीलदार तहसील मल्हारगढ़ द्वारा बताया गया कि आवदेक नगर पंचायत तहसील मल्हारगढ़ द्वारा ग्राम रीछा स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 681/1 रकबा 6.400 हें. मे से 20*20 मीटर एवं 320/1 रकबा 5.610 हें.नजूल भूमि आबंटन करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है। भूमि आवंटन संबंधी प्रकरण न्यायालय में कार्यवाही जारी है। इस संबंध में जिस किसी व्यक्ति को आपत्ति हो वह पेशी दिनांक 28 अप्रैल 2023 तक आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है।
=================================
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजनान्तर्गत करें ऑनलाईन आवेदन
मंदसौर 26 अप्रैल 23/ जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र मंदसौर द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु जिले को 1200 प्रकरणों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है प्राप्त लक्ष्य जिसे जिले की सभी बैंक शाखाओं को आवंटित किये जा चुके है। योजना मे उद्योग, सेवा एवं खुदरा व्यवसाय अर्थात रिटेल ट्रेड,व्यसायिक वाहन के लिये लक्ष्य प्राप्त हुये है। योजनान्तर्गत उद्योग क्षेत्र के लिए 50 लाख रूपये तक तथा सेवा/व्यवसाय हेतु 25 लाख रूपये तक की परियोजना लागत सीमा निर्धारित की गई है। जिसमे 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान प्रतिवर्ष की दर से 7 वर्षो तक देय होगा । सेवा क्षेत्र मे व्यवसायिक वाहन जैसे लोडिंग , रिक्शा, टेक्सी, ट्रक, ट्रेक्टर, जेसीबी आदि पात्र है जिनके पास व्यवसायिक लायसेंस है वह व्यवसायिक वाहन हेतु योजना का लाभ ले सकते है। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष और न्यूनतम 8वी कक्षा उत्तीर्ण हो। योजनान्तर्गत लाभ लेने हेतु इच्छुक पात्र व्यक्ति
विभाग की वेबसाइनट www.samast.mponline.gov.in के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है । आवेदन करते समय आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, समग्र आईडी, फोटो, अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र (लागू हो तो), निवास प्रमाण पत्र, पेन कार्ड, परियोजना प्रारूप, कोटेशन इत्यादि संलग्न किये जावेगे। इच्छुक आवेदक योजना की विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मंदसौर के कार्यालयीन समय मे सम्पर्क कर सकते है।
=================================
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर व सीएमओ श्री सुधीर कुमार ने सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया, अनुपस्थित मिले कर्मचारियों का वेतन कटेगा
नपाध्यक्ष एवं सीएमओ ने इन तीनों वार्डों में आकस्मिक रूप से पहुंचकर वार्ड के प्रभारी सफाई दरोगा से वार्ड की सफाई व्यवस्था की पूरी जानकारी ली तथा सफाई व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। सीएमओ एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने वार्ड का हाजिरी रजिस्टर देखा तथा कार्य पर आये सफाई कर्मचारियों की जानकारी ली। इसके साथ ही हाजरी रजिस्टर में दर्ज प्रत्येक कर्मचारी कहां कार्य कर रहा है इस संबंध में प्रभारी सफाई दरोगा से चर्चा की। निरीक्षण एवं चर्चा के दौरान जो भी सफाई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये। वार्ड नं. 16 में 14 में से 9 अनुपस्थित मिले। वार्ड नं. 33 में 14 में से 8 अनुपस्थित मिले। वार्ड नं. 32 खानपुरा में 12 में से 3 अनुपस्थित मिले। इस प्रकार कुल 20 सफाई कर्मचारी अनुपस्थित मिले। सीएमओ सुधीर कुमारसिंह ने इन सभी अनुपस्थित 20 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी को दिया गया। इन तीनों वार्ड में निरीक्षण के मौके पर सफाई दरोगा मनोहर फतरोड़, रोहित कोड़ावत, उमेश दलौर भी साथ थे।
संजय भाटी