“आकाश तत्व एवं वायु तत्व से हमारी वाणी एवं कर्मेंद्रीय संचालित होती – स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज

**************
एकात्मक पर्व…मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा आयोजन
भानपुरा- मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद भानपुरा एवं सीएम राइस उत्कृष्ट स्कूल भानपुरा द्वारा आयोजित आदि शंकराचार्य जयंती के “एकात्मक पर्व ” समारोह के अवसर पर उक्त उद्बोधन स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा अपने आशीर्वचन में कहीं स्वामी जी द्वारा बताया कि आकाश तत्व से हमारी वाणी बोलने की शक्ति का संचार होता है तथा वायु तत्व से हमारी ज्ञानेंद्रीय तथा कर्मेंद्रीय का संचार होता है जो कि हमारे कान एवं हाथों द्वारा क्रियाशील होती है अग्नि तत्व विभिन्न प्रकार की अग्नि के माध्यम से शरीर को बनाए रखती है तथा जल तत्व रसास्वादन करते हुए ऊपर से नीचे की ओर चलती है जल का स्वभाव ऊपर से नीचे की ओर बहना है जो भूमि तत्व में विलीन होता है सज्जन व्यक्ति जो इन पांच तत्वों से बनता है उसका स्वभाव भी सरलता के साथ समाज के नीचे जाने वाले व्यक्ति को ऊपर उठाने का होना चाहिए जो हम सभी अपने अपने कार्य क्षेत्र के माध्यम से कर रहे हैं
उक्त आशीर्वचन आदि शंकराचार्य जयंती मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं सीएम राज स्कूल भानपुरा द्वारा आयोजित एकात्मक पर्व के अवसर पर आदि शंकराचार्य जी के चित्र का पूजन आरती करने के पश्चात अपने उद्बोधन में स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा कहीं गई
कार्यक्रम के अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के भानपुरा क्षेत्र की नवांकुर संस्था संस्थाएं कुमरावत प्रतिभा सम्मान समिति भानपुरा के अरुण भाना अर्पण सेवा समिति ढाबला माधोसिंह के राजेश बैरागी जन कल्याण सेवा समिति श्रीनगर के राम प्रसाद मीणा कर्मभूमि सेवा समिति सानडा के रामदयाल मीणा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कवला के नितेश चौहान के साथ-साथ शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य सुनील तिवारी शिक्षा विकास खंड अधिकारी भानपुरा कमलेश चंदेल प्राथमिक शाला प्रभारी श्रीमती शीला भाना सभी स्टाफ सदस्य गण स्काउट के छात्रों के साथ स्काउट प्रभारी भीमसेन वाधवा,जन अभियान परिषद मेंटर्स लोकेश जांगड़े,ललित प्रजापति,शिवाजी बंबोरिया,अनिल बागड़ी और जगदीश मिश्रा आदि उपस्थित थे इस अवसर पर क्षेत्र की विभिन्न प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारियों के साथ साथ नगर की अन्य संस्थाओं के भारत विकास परिषद के प्रतिनिधि व नगर परिषद के पार्षद श्रीनाथ उपाध्याय हारे का सहारा समिति के प्रतिनिधि श्री राठौर एवं सुनील माली भी उपस्थित थे।