समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 19 जून 2023

बाबा रामदेव मंदिर से शुरू हुई कमलनाथ संदेश पदयात्रा, गांव-गांव में मिला जोरदार जनसमर्थन
मन्दसौर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी की मध्य प्रदेश की जनता के लिए महत्ती पांच योजनाओं को पदयात्रा के माध्यम से जनता के बीच जिला पंचायत सदस्य जगदीश धनगर फौजी लेकर जा रहे है। रविवार को कमलनाथ संदेश पदयात्रा का शुभारंभ उन्होंने बाबा रामदेव मंदिर कचनारा में पूजा अर्चना करने के पश्चात किया ।
यात्रा शुभारंभ पर मंदसौर जिला कांग्रेस संगठन मंत्री श्री राजेश रघुवंशी ,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री ओम सिंह भाटी, श्री बहादुर सिंह राठौर बाजखेड़ी ,रघुराज सिंह लोगणी, नगर अध्यक्ष सीतामऊ संजय वर्मा, विनय राजोरिया, बालू सिंह तरनोद ,मोहन धाकड़, भगत सिंह चौहान वकील, लकी बना ,राजेश गुर्जर ,मिथुन शर्मा, गुल नवाज खान ,संग्राम सिंह जी कुरावन, नाथू सिंह पटेल, संजय मंडलोई , श्री कुशवाहा ,अजय सिंह मंडलोई ,हेमंत शर्मा, जगदीश कोठारी बसई, राहुल युवा कांग्रेस अध्यक्ष, संजय वर्मा, जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह, शहर अध्यक्ष नाहरगढ़ अंबालाल माली़, शेर सिंह पंवार, श्याम दास बैरागी आदि बाबा रामदेव मंदिर कचनारा पहुंचे वह यात्रा की शुरुआत कर आगामी विधानसभा चुनाव में कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।
यात्रा बाबा रामदेव मंदिर से प्रारंभ हुई यात्रा ने सूरखेड़ा, सुठी शक्करखेड़ी, खानूखेड़ा होते हुए नाहरगढ़ पहुंची। जहां रात्रि विश्राम के पश्चात् आज नए ग्रामों में भ्रमण करेगी। गांव-गांव में निकाली इस पदयात्रा को जोरदार जनसमर्थन मिल रहा है।
=======================
मंदसौर। अंतरराष्ट्रीय संस्था स्पिक मैके का आठवां कन्वेंशन नागपुर में संपन्न हुआ ।
स्पिक मैके जिला कोऑर्डिनेटर श्रीमती चन्दा डांगी ने नागपुर से लौटकर बताया कि देश भर के सुदूर प्रांतों से आये 1500 विद्यार्थी , शिक्षक और वालंटियर्स ने 6 दिन साथ रहकर भारतीय संस्कृति के विभिन्न सोपानो- योग,संगीत,नृत्य , आर्ट्स एवम क्राफ्ट्स का जीवंत अनुभव प्राप्त किया । अपनी थाली में अन्न का एक कण भी झुुठा डाले बगैर सात्विक भोजन इस आयोजन की विशेषता थी । अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष के समर्थन में कुंदा जी और पल्लवी जी के सौजन्य से मिलेट से बने व्यंजनों को भी भोजन में शामिल किया गया। इस दौरान मोबाइल के उपयोग से दूरी को सभी विद्यार्थियों ने सहजता से स्वीकार किया । करीब 26 तरह की कार्यशालाओं में विद्यार्थियों ने अपनी रूचि के अनुसार संगीत, नृत्य , आर्ट एण्ड क्राफ्ट आदि विधाओं में अवार्डेड प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया कई पद्म श्री और पद्म भूषण कलाकारों की प्रस्तुतियों का आनंद भी समय समय पर विद्यार्थियों को मिलता रहा इनमे मुख्य है श्याम बेनेगल द्वारा निर्देशित द मेकिंग ऑफ द महात्मा के मुख्य कलाकार श्री रजित कपूर, हिन्दुस्तानी वोकल की डाॅ प्रभा अत्रे(पद्म विभूषण), बेगम परवीन सुल्ताना ( पद्मभूषण),द्रुपद के उस्ताद वासिबुद्धिन डागर (पद्म श्री),कव्वाली के वारसी ब्रदर्स और कठपुतली के श्री दादी पदम जी(पद्मश्री)।
इस आयोजन के मेजबान वी नीट कॉलेज (विश्वेवरेया नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी नागपुर) के डायरेक्टर डॉ प्रमोद पडोले और स्टाफ, विद्यार्थियों तथा सभी वालंटियर्स का सहयोग प्रशंसनीय रहा । स्पिक मैके को देश की एकमात्र संस्था होने का गौरव प्राप्त है जिसने विगत 46 वर्षो से लगातार इस सांस्कृतिक आन्दोलन को जीवंत बना रखा है । देश भर में फैले हजारों वालंटियर्स इस संस्था के लिए निष्काम भावना से अपना सहयोग प्रदान करते है । स्पिक मैके के संस्थापक और इस सांस्कृतिक आन्दोलन के प्रणेता पद्म श्री डॉ किरण सेठ जो कि स्वयं एक आइआइटियन है ने विगत एक वर्ष में साइकिल द्वारा करीब आठ हजार किलोमीटर यात्रा कर देश के कोने- कोने में पहुंच कर भारतीय सांस्कृतिक विरासत को जन- जन तक पहुंचा रहे है ।कन्वेंशन का औपचारिक उद्घाटन आईसीसीआर के अध्यक्ष डाॅ विनय सहस्रबुद्धे तथा संस्कार भारती की अध्यक्षा श्रीमती कंचन गडकरी ने किया । केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने अंतिम दिन के कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहकर आयोजन को महत्ता प्रदान की । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने शुभकामना संदेश मे स्पिक मैके को इस अनूठे आयोजन और भारतीय सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में संस्था की भूमिका के लिए बधाई दी । आयोजन का समापन नागपुर के आसपास के ऐतिहासिक स्थानों के हेरिटेज वाॅक के साथ सम्पन्न हुआ।
सांसद श्री गुप्ता, विधायक श्री सिसौदिया, हुडको डायरेक्टर श्री गुर्जर अतिथि के रूप में हुए शामिल
सांसद श्री गुप्ता ने कहा कि मंदसौर जिले में विकास के कई नये काम हो रहे ह। मेडिकल कॉलेज का काम जारी है। नये नर्सिंग कॉलेज को मंजूरी मिली है। भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकारों ने जाति धर्म का भेदभाव किये बिना सभी के लिये काम किया है। इसलिये वर्ष 2023-24 में पुनः भाजपा को मौका देने के लिये सभी वर्ग शत प्रतिशत पार्टी को जन समर्थन दे।
विधायक श्री सिसौदिया ने कहा कि जब 20 वर्ष पूर्व प्रदेश में दिग्विजयसिंह की सरकार थी तब नगरीय निकायों को नाम मात्र की राशि मिलती थी लेकिन शिवराजजी की सरकार ने पम्प हाउस के लिये 20 करोड़ सड़कों के कायाकल्प के लिये 3.80 करोड़ रूपयों की मंजूरी दी। दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे का काम चल रहा है। इसके बनने से कम समय से अधिक दूरी तयहोगी। पूरे संसदीय क्षेत्र में सांसद गुप्ता ने विकास के कई कीर्तिमान रचे है। प्रदेश की सरकार अवैध कॉलोनियों को वैध करने जा रही है। जनता इस योजना से जुड़े और लाभ ले।
भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री गुर्जर ने कहा कि नपा परिषद ने बाढ़ के स्थायी समाधान की दिशा में ठोस पहल करते हुए धानमण्डी व किला पम्प हाउस के निर्माण को शुरू किया है वर्षा ऋतु के पूर्व धानमंडी में पम्प लगाये जा रहे है। शीघ्र ही इनकी टेस्टिंग होगी। किला पम्प हाउस स्थल पर भी तेजी से काम हो रहा है। नामांतरण प्रकरणों को तेजी से स्वीकृत कर उन्हें हितग्राही के हाथों में उनके स्वीकृति पत्र सौंपे जा रहे है। जहां भी निर्माण कार्य हो रहे है गुणवत्ता से हो रहे है। कार्यक्रम में नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने नपा के निर्माण कार्यों की जानकारी आमजनों को दी। कार्यक्रम मंे पधारे अतिथियों का स्वागत व्यापारियों द्वारा किया गया। संचालन शरद धींग ने किया व आभार क्षेत्रीय पार्षद प्रमिला गोयल ने माना।
————–
नाहर सैय्यद रोड़ से लक्ष्मीबाई चौराहा तक लिंक रोड़ बनेगी, भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित
विधायक सिसौदिया ने नागरिकों से अपील की कि ये अवैध कॉलोनी कोवैध करने क लिये म.प्र. षासन के द्वारा जो पहल की गई है उससे जुड़ और समय आने पर नपा से सम्पर्क कर अपानी कॉलोनी को वैध कराने की प्रक्रिया पुरी कराये। किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री गुर्जर ने नपा के विकास कार्यो का उल्लेख करते हुए सीसी रोड़ की सौगात देने पर नपा परिषद को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के संचालन बंशी राठौर ने किया एवं आभार पार्षद नगमा ने माना।
संजय भाटी
मंदसौर। जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी ने बताया कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार पिछले दिनों विश्व प्रसिध्द महाकाल मंदिर परिसर में निर्मित कोरिडोर के गुणवत्ताहिन निर्माण के कारण मूर्तियो के खंडित होने, भ्रष्टाचार एवं अनेतिकता के सबूत मिटाने के लिये भोपाल स्थित सतपुडा भवन में कथित अग्निकांड सहित अन्य जनहितेशी मुद्दो को लेकर आगामी 24 जून शनिवार को सुबह 11 बजे गांधी चैराहा मंदसौर पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन के नेतृत्व में आयोजित इस धरना आंदोलन में मंदसौर जिले के सभी कांग्रेस पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता सम्मिलित होगे।
श्री भाटी ने बताया कि प्रदेश की शिवराजसिंह चैहान सरकार को अपनी निश्चित हार का भय निरंतर सता रहा है। जिस प्रकार से भोपाल स्थित सतपुडा भवन जिसमें कई विभागो की महत्वपूर्ण फाईले थी वहां आगजनी हो जाना, आग पर काबू पाने की कोशिश के बजाय आग को फैलने देने सहित अन्य कई ठोस कारण है जिसके कारण इस आगजनी सामान्य नही होेकर आपराधिक कृत्य है। महाकाल कोरिडोर निर्माण के अलावा विभिन्न विभागो के भ्रष्टाचार के दस्तावेज जलाने सहित अन्य कई जनहितेशी मामलो को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी 24 जून शनिवार को सुबह 11 बजे गांधी चैराहा पर धरना दिया जायेगा।
अतः मंदसौर जिले के समस्त ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्षो, मोर्चा संगठनो, विभागो, प्रकोष्ठो के अध्यक्षो, मंडलम एवं सेक्टर अध्यक्षो से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में धरना आंदोलन में पहुंच भाजपा के भ्रष्टाचार की पोल खोले।
सुरेश भाटी
मन्दसौर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस इस वर्ष भी मंदसौर नगर में वृहद रूप से मनाया जाएगा। जिला प्रशासन, नगर पालिका मंदसौर एवं दशपुर योग शिक्षा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 21 जून प्रातः 6 बजे से 7.50 बजे तक प्रोटोकॉल के अनुसार कार्यक्रम एवं योगाभ्यास का आयोजन संजय गांधी उद्यान, नईआबादी, मंदसौर पर आयोजित होगा। जिसमें योग गुरू सुरेन्द्र जैन द्वारा योगाभ्यास कराया जाएगा।
इस वर्ष के नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 के लिए थीम ‘‘वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग’’ है, जो एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के लिए हमारी सामूहिक आकांक्षा को खूबसूरती से समाहित करती है।
दशपुर योग शिक्षा संस्थान मंदसौर ने सभी छात्र-छात्राओं, युवाओं, नगर के समस्त नागरिकों, सामाजिक संस्थाओं से आग्रह किया है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होवे।
मंदसौर। दशपुर जागृति संगठन ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने संयुक्त रूप से महारानी लक्ष्मीबाई का बलिदान दिवस लक्ष्मीबाई चैराहे पर पहुंचकर मनाते हुए लक्ष्मीबाई का यह बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान क्रांतिकारियों का यह बलिदान नहीं भूलेगा हिंदुस्तान के नारों के साथ ही साक्षी के हत्यारों को फांसी दो के नारों के साथ लक्ष्मी बाई पर माल्यार्पण किया गया दशपुर जागृति संगठन ने जो शपथ ली थी कि हम मरते दम तक महान क्रांतिकारियों का अनुसरण करते रहेंगे लगातार 13 वर्ष में दशपुर जागृति संगठन द्वारा क्रांतिकारियों के कार्यक्रम बड़ी उत्साह के साथ आयोजित कर रहा है नगर पालिका द्वारा पूरा सहयोग संगठन को मिलता है सर्वप्रथम संगठन के अध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र पुराणिक ने ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मंदसौर की प्रभारी हेमलता दीदी का शब्दों के द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया उनके साथ पधारी सभी बहनों का कार्यक्रम में स्वागत किया गया डॉक्टर देवेंद्र पुराणिक ने कहा कि हम संकल्पित होकर महान क्रांतिकारियों का बलिदान जन्मदिवस के साथ ही उनके विचारों को स्थापित करके रहेंगे ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की हेमलता दीदी ने कहा देश की मातृशक्ति को लक्ष्मी बाई जीजाबाई झलकारी देवी जैसी महान क्रांतिकारियों का अनुसरण करते हुए उन जैसा मजबूत बनना होगा फिल्मी हीरोइन हमारी आदर्श नहीं हो सकती जिन्होंने देश को नग्न प्रदर्शन करते हुए गर्त में ले जा दिया है यह दुष्परिणाम देश के समक्ष आने लगे हैं इसके लिए राजतंत्र को भी फिल्म इंडस्ट्रीज पर शिकंजा कसना होगा साक्षी जैसी पुनरावृत्ति अब नहीं होना चाहिए नहीं तो यह राष्ट्र राजतंत्र को माफ नहीं करेगा प्रतिमा संरक्षक रविंद्र पांडे ने कहा राष्ट्र परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है इस दौर के अंदर मातृशक्ति के ऊपर अभी भी इस प्रकार की दुर्घटना होना हमारी लक्ष्मीबाई के देश के अंदर बड़ी वेदना देता है संगठन के संरक्षक राजाराम तवर ने कहा कि हम शपथ लेते हैं हम संघर्ष करने वाले कार्यक्रम भी प्रारंभ करेंगे अब हम मनचले युवकों को उनके लाइसेंस रद्द कराकर उनके विरुद्ध ठोस कार्रवाई की मांग कलेक्टर महोदय से करेंगे बंसीलाल टाक ने कहा राष्ट्र में सेवाभावी लोगों की बड़ी आवश्यकता है जो नजर नहीं आते हैं इस दौर के अंदर सब पैसा कमाने के लिए भ्रष्टाचार करने में नहीं चूक रहे हैं वह जेल की सलाखों के पीछे होंगे संगठन के वरिष्ठ इंजीनियर आरसी पांडे ने कहा कि वर्तमान समय में राजनेताओं को इन महान क्रांतिकारियों की याद नहीं आती है यही देश की दुर्भाग्य का का मुख्य कारण है देश में सबसे पहले शांति कार्यों को याद किया जाना चाहिए उसके बाद दूसरी बात की जाना चाहिए दशपुर जागृति संगठन की बी एस सिसोदिया ने कहां की हमारा संगठन दिल्ली तक अपनी आवाज को पहुंचा रहा है हम इन कार्यक्रम के माध्यम से अपने विचारों को फैलाते रहेंगे संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा ने कहा आज संगठन हर व्यक्ति की जुबान पर है इस संगठन को बड़ी भावना और परिवर्तन की ओर ले जाने वाला मांग रहे हैं अजीज उल्ला खालिद ने कहा राष्ट्र का प्रत्येक पुरुष और भाई समाज की बेटी मातृशक्ति के लिए सम्मान के भाव रखें यदि कोई भी व्यक्ति मातृशक्ति को गलत दीघा एवं द्रष्टि से देखता है उसे माफ नहीं किया जाना चाहिए संगठन के बालाराम दिन एवं महेश शर्मा सत्यनारायण सोमानी संगठन की ड्रेस पहनकर कहा कि हम बहुत किस्मत वाले हैं जो महान क्रांतिकारी के लिए तिरंगा की डेस एवं आर्मी कैप लगाकर हमें गर्व होता है कि हम उन महान आत्माओं में जिनमें हमको चुना हे श्याम कहार कलेक्टर कार्यालय ने पूरी तैयारी के साथ कार्यक्रम में भागीदारी करी दुर्गा वाहिनी की मातृशक्ति ने भी इस कार्यक्रम में भागीदारी करते हुए लक्ष्मी बाई पर माल्यार्पण किया गया संगठन संयोजक सतेंद्र सिंह सोम ने कहा कि हमारे संगठन की विचारधारा देश में बड़े परिवर्तन लाने की है हम जब तलक देश में छुपे भ्रष्टाचारी आनंद में रहेंगे हमें चैन नहीं मिलेगा हम सब भ्रष्टाचारियों को देशद्रोहियों को बलात्कारियों को जेल में फांसी में देखना चाहते हैं या राष्ट्र तभी सुधरेगा आज राष्ट्र के सामने सबसे बड़ी चुनौती आय से अधिक संपत्ति वाले जितने भी राजनेता हैं ठेकेदार हैं अधिकारी हैं यह जब तक समाज में इसी प्रकार कार्य करते रहेंगे हमारा संगठन चुप नहीं बैठेगा सचिव आशीष बंसल ने सभी का आभार माना उन्होंने कहा कि संगठन की यात्रा अब और तेजी से चलाई जाएगी हम लगातार नवीन एवं क्रांतिकारी सदस्यों को जोड़कर अपने विचारों को गांव-गांव में फेल आएंगे शाखाओं की स्थापना करेंगे संगठन ने आह्वान किया है कि आप अपना समय निकालें तभी हमारे उद्देश्य पूर्ण होंगे सत्यनारायण अग्निहोत्री ने कहा मंदसौर भगवान पशुपतिनाथ की नगरी में यह पहला संगठन बना है जिन्हें भ्रष्ट राजनेताओं भ्रष्ट अधिकारियों की नींद हराम कर रखी है उन्हें सपने में भी दशपुर जागृति संगठन की आवाज कानों में गूंज सुनाई दे रही है एक आधार कार्ड एक संपत्ति एक से अधिक मकान वाले व्यक्तियों की जांच एवं एक एक रुपए का हिसाब जनता के बीच होना चाहिए यही संगठन की मांग है यह जानकारी सत्येंद्र सिंह सोम ने दी।
रू दिनेश शर्मा ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने भी आह्वान किया है कि साक्षी जैसी जो घटना देश में नहीं होना चाहिए और ऐसे मनचले युवकों को छापामार कार्रवाई करते हुए जेल में डाला जाना चाहिए स्कूल के इर्द-गिर्द नीतीश प्रकार के लड़के घूमते दिखे उनके बालों की कटिंग करा कर काला मुंह किया जाना चाहिए तभी जाकर डर और भय का वातावरण आएगा लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले इस कल्चर को समाप्त किया जाना चाहिए या हमारे लक्ष्मीबाई के देश में सबसे बड़ा दुर्भाग्य है।
सत्येन्द्रसिंह सोम
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में 3 हजार रुपए देने की बात पर महिलाओं में 3 गुना खुशियां बड़ी
अब हम भी खुद की मर्जी के मालिक होंगी
हर आधारभूत आवश्यकताओं को खरीदने में मील का पत्थर साबित हो रही है लाडली बहना योजना
मन्दसौर 18 जून 23/ ग्राम आकली दीवान की रहने वाली श्रीमती पूनम के खाते में भी योजना के तहत एक हजार रूपये की राशि अंतरित हो गई है। श्रीमती पूनम द्वारा बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत खाते में राशि प्राप्त हो गई है, जिसका उपयोग वे घर खर्च एवं बच्चों की पढ़ाई लिखाई में उपयोग करेगी। यह राशि जीवन को चलाने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार मानते हुए कहा कि धन्य है प्रदेश के मुख्यमंत्री जो महिलाओं की चिंता करते हुए नई योजनाएं संचालित करते रहते है, जिसका लाभ लेकर महिलाएं आत्म निर्भर एवं सशक्त हो रही है। मुख्यमंत्री 3 हजार की राशि आगामी दिनों में प्रदान करेंगे। उसको लेकर भी हम सभी महिलाओं बहुत खुशी है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की है। योजना के तहत समस्त प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात लाड़ली बहनों के खातों में राशि अंतरित की, जिसका लाभ श्रीमती ज्योति निवासी फतेहगढ़ को भी मिला है। श्रीमती ज्योति ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत प्राप्त हुई राशि से अपनी आवश्यकताओं की जरूरतों को पूरा करेंगे एवं जरूरत पड़ने पर छोटी-मोटी घर-गृहस्थी की सामग्री भी बच्चों के लिये खरीद सकेगें। मुख्यमंत्री ने इस योजना के तहत आगे 1 हजार से बढ़ाकर 3 हजार बढ़ाने की बात कही है। अगर 3 हजार हम सभी महिलाओं को मिलते हैं, तो हम और अधिक आर्थिक रूप से समर्थ होंगे और हमें घर परिवार किसी पर भी निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
गांव फतेगड़ की निवासी भूली धाकड़ का कहना है, मुख्यमंत्री ने हम महिलाओं के लिये बहुत कुछ सोचा है। भैया मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की बहुत अच्छी बात है कि उन्होंने सभी का सोचा है, खासकर महिलाओं के बारे में सोचा है। वे कहती है महिलाएं घर में रहती हैं, बच्चों का पालन पोषण करती है, इसके लिये मुख्यमंत्री ने खाते में एक हजार रूपये डाल रहे है। बहुत अच्छा लगा है। मैंने अपने जीवन काल में पहली बार यह देखा कि कोई इतनी बड़ी राशि महिलाओं के खाते में डाल रहा है।
लाड़ली बहना योजना ने ऐसे कई अनछुए पहलुओं को छुआ है, जिनका मुख्यमंत्री जी अपने संबोधन में उल्लेख करते ही रहते है। कनघट्टी की निवासी पूजा का आत्म विश्वास देखने लायक है। वे कहती है कि अब उन्हें अपने पति से पैसे मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। श्रीमती पूजा मुख्यमंत्री श्री चौहान को 1 हजार रुपए महीने देने पर बहुत-बहुत धन्यवाद देती है और कहती है कि पैसों की मुझे बहुत जरूरत थी, मैं अपने पति से पैसे मांगती थी तो वो देते नहीं थे। यह पैसे मेरे बच्चों के लिए बहुत सहयोग है। अगर इस योजना के तहत 3 हजार और मिलेंगे तो हम सभी को बहुत अधिक खुशी होगी। फिर हमें किसी से पैसे लेने की बिलकुल जरुरत ही नहीं पड़ेगी।
कयामपुर की रहने वाली शीला ने इस योजना के अंतर्गत हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस योजना को महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर बताया है। जिले की महिलाओं ने उत्साह के साथ उत्सवी माहौल में लाड़ली बहना योजना और उनके खातों में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह द्वारा 1 हजार की राशि अंतरित करने का स्वागत किया। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को हदय से धन्यवाद दिया है। श्रीमती शिला इस राशि का उपयोग वे बच्चों की फीस भरने में करेगी। और आगे सरकार 1 हजार से बढ़ाकर 3 हजार करती है तो उस राशि का हम बहुत ज्यादा सही उपयोग कर सकते हैं। मैं खुद उस राशि से सिलाई मशीन खरी दूंगी। सिलाई करूंगी। बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर और अधिक ध्यान दे पाऊंगी। उनकी किताबें ले आऊंगी। फल फ्रूट ले सकूंगी। महिलाओं के लिए यह 3 हजार बहुत ही कल्याणकारी होंगे।
============================
MSME प्रोत्साहन योजनान्तर्गत का हनी अग्रवाल को मिला लाभ
17 अन्य व्यक्तियों को दे रहे रोजगार हनी
मंदसौर 18 जून 2023/ हनी अग्रवाल को MSME प्रोत्साहन योजनान्तर्गत 45 लाख की वित्तीय सहायता का लाभ लेकर स्वयं का व्यवसाय शुरू किया। 17 अन्य व्यक्तियों को रोजगार दे रहे है। हनी मंजिले के 83 राजकमल कॉलौनी महु नीमच रोड मंदसौर के निवासी है।
हनी अग्रवाल M.A तक शिक्षित है इनके परिवार में मंडी व्यवसाय का कार्य होता था । हनी अग्रवाल ने केरियर के शुरूआती तौर पर (LOGISTICS) कम्पनी में कार्य किया । उन्हौने वहॉं पर चाइना से फर्नीचर आयात होते देखे तो मन में विचार आया कि जो वस्तुऐं हमारे देश मे बन सकती है वो विदेश से आ रही है । क्यों ना इनका निर्माण देश मे ही किया जाएं । इसी दृढ़ निश्चय के साथ में अपने स्वयं की फर्नीचर निर्माण की इकाई प्रारंभ की । शुरूआती दौर में उन्हे स्थान, पूंजी, एवं लेबर स्टाफ की परेशानियों का सामना करना पड़ा । कई बार ऐसा मन में आया कि काम बंद कर दे लेकिन दोस्तो व परिवार के लोगो द्वारा मनोबल बड़ाते रहने से अपने काम को निरंतरता प्रदान कर सकें। सभी जगह पैसे के स्त्रोतो को तलाश करने के बाद कोई सहयोग नही मिला, फिर एक दिन विचार आया क्यों न बैंक से सहयोग प्राप्त किया जाऐं । सेन्ट्रल बैंक शाखा मंदसौर से 45 लाख की वित्तीय साहयता प्राप्त कर इन्हें अपने उद्योग को आगे बढ़ाने में सहायता मिली । आज हनी अग्रवाल स्कूल फर्निचर, शोरूम डिस्पले फर्निचर, ऑफिस फर्निचर, हॉस्पिटल फर्निचर, एवं सभी प्रकार के कस्टमाइज फर्निचर का निर्माण अतिआधुनिक मशिनों एवं नवीन तकनिक से कर रहें है। हनी अग्रवाल को मध्यप्रदेश शासन कि एमएसएमई योजना का लाभ मिलने के पश्चात उनका ब्राडं तरूण फर्निचर एक ख्याति प्राप्त ब्रांड बना । जो उत्तम गुणवत्ता के कारण बाजार में बहुत लोकप्रीय है । भविष्य में उन्हें अपनी इकाई का विस्तार कर अपने उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करना है। उन्होने अपने उद्योग में 17 लोगों को रोजगार दे रखा है जिस से उनके परिवार पलते है ।
============================
मत्स्याखेट, मत्स्य विक्रय व मत्स्य परिवहन पर 15 अगस्त तक प्रतिबंध
मन्दसौर 18 जून 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश नदीय मत्स्योद्योग अधिनियम 1972 की धारा-3(2) के अंतर्गत 15 अगस्त 2023 तक की अवधि में मत्स्याखेट निषेध किया गया है। इस दौरान मत्स्याखेट की रोकधाम मत्स्याखेट, मत्स्य विक्रय व मत्सय परिवहन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मध्यप्रदेश नदीय मत्स्योद्योग नियम 1972 की धारा-3(2) के प्रावधानों के विरूद्ध एवं मत्स्य क्षैत्र संशोधन अधिनियम 1981 की धारा 5 के तहत उल्लघनकर्ताओं को एक वर्ष तक का कारावास या 5 हजार रूपये का जुर्माना या दोनों से दण्डित किया जाएगा। म.प्र. शासन मछली पालन विभाग द्वारा छोटे तालाब या अन्य स्त्रोत जिनका कोई संबंध किसी नदी से नहीं है और जिन्हे निर्दिष्ट जल की परिभाषा के अन्तर्गत नहीं लाया गया है को छोड़कर समस्त नदियों व जलाशयों में बंदऋतु में मत्स्याखेट पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
============================
शासकीय औघोगिक प्रशिक्षण संस्था सीतामऊ में प्रवेश के लिये आवेदन 25 जून तक करें
मंदसौर 18 जून 23/ औघोगिक प्रशिक्षण संस्था सीतामऊ के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि शासकीय आईटीआई सीतामऊ में संचालित व्यवसायों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन www.dsd.mp.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन के अंतिम तिथि 25 जून 2023 है। प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी के लिये 7869561804, 9993034938, 7748909268 पर या आई.टी. आई सीतामऊ में संपर्क कर सकते है।
============================
सावित्रीबाई फुले स्वसहायता समूह योजना अंतर्गत करें आवेदन
मंदसौर 18 जून 23/ जिला अंत्यावसायी विकास समिति मंदसौर द्वारा सावित्रीबाई फूले स्वसहायता समूह योजना में अनुसूचित जाति वर्ग की महिला सदस्य का 5 या 10 महिला का समूह बनाकर बैंको के माध्यम से ऋण स्वीकृत किया जायेगा। जिसमें ऋण राशि प्रति महिला सदस्य अधिकतम रूपये 200000/- जिसमें प्रति महिला सदस्य 10000/- रूपये शासन द्वारा अनुदान राशि देय होगा, जिले की बी.पी.एल/राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन पात्रता पर्ची धारी अनुसूचित जाति की महिलाओं से आवेदन पत्र आंमत्रित किये गए है।
इच्छुक आवेदक कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर आवेदन कर सकते है। विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. मन्दसौर तथा दुरभाष क्र. 07422-241558 पर भी सम्पर्क कर सकते है, योजना का लाभ अधिकार स्वरुप नही लिया जा सकेगा।
============================
कृषि कार्य करते समय मृत्यु होने पर मृतक के परिवार वालों को 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्वीकृत
मंदसौर 18 जून 23/ कृषि कार्य करते समय मृत्यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस को मुख्यंमत्री कृषक जीवन कल्याण योजना की कण्डिका 2(7) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिसके तहत निवासी कोटड़ीअक्या तहसील शामगढ़ के दिनेश की मृत्यु कृषि कार्य करते समय ट्रेक्टर से एक्सीडेंट में मृत्यु होने पर मृतक के निकटतम वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूर की है।
=============================