
*******************************
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
किशनगढ़ ताल-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा नवांकुर में चयनित दुधावती सेवा समिति अमर सिंह झालाके माध्यम से प्रस्फुटन ग्राम में वितरण किए जा रहे हैं प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष सरपंच प्रतिनिधि कालूराम खारोल पूज्य दादीजी के तेरहवीं कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बंटी पिपलिया विकासखंड समन्वयक शैलेंद्र सिंह सोलंकी की उपस्थिति में पिपल्या तुखार में 11 सकोरे वितरित किए गए बंटी पिपलिया ने कहा कि इस प्रकार के अभियान से निश्चित रूप से पशु पक्षी तो बचेंगे ही समाज में एक नया संदेश जाएगा।। इसी क्रम में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति लूणी, निपानिया लीला शेरपुरखुर्द में भी समितियों द्वारा अपने अपने गांव में सकोरे लगाएं पक्षी का जीवन बचे इसका संकल्प लिया।।इस अवसर पर समिति अध्यक्ष सज्जन सिह परिहार लूनी समिति अध्यक्ष अर्जुन सिंह,निपानिया लीला सत्यनारायण शर्मा, उमराव सिंह,शेरपुर राधेश्याम शर्मा, तूफान सिंह ,रितेश जैन, प्रधान सिंह, नग सिंह ,रमेशपाटीदार सहित इस अभियान में ग्राम वासी उपस्थित रहे।।