शहडोलमध्यप्रदेश

शहडोल के श्रीराम हास्पिटल में अचानक भड़की आग

*****************************

फायर बिग्रेड टीम जुटी रही आग बुझाने में, बना रहा अफरा-तफरी का माहौल

✍️विकास तिवारी

शहडोल। शहडोल जिला मुख्यालय के जयस्तंभ चौक पर स्थित श्रीराम हॉस्पिटल में तकरीबन 2:45 बजे अचानक आग लग गई जिसके चलते अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग अस्पताल परिसर में रखे जनरेटर से लगी है यह जनरेटर अस्पताल के पीछे वाले हिस्से में रखा हुआ था। आग लगते ही तुरंत नगरपालिका की फायर बिग्रेड टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास करती रही।

सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर, कमिश्नर राजीव शर्मा, कलेक्टर बंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, ए एसपी मुकेश कुमार तथा कोतवाली और सोहागपुर थाने का अमला अस्पताल पहुंच गया।

यह अच्छा रहा कि आग अस्पताल के उस स्थान पर नहीं पहुंची जहां पर मरीजों को भर्ती किया गया था। आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।अस्पताल में भर्ती मरीजों को मेडिकल कॉलेज का अन्य अस्पतालों में शिफ्ट कर किया जा रहा है।

कमिश्नर ,एडीजी ,कलेक्टर और एसपी ने अस्पताल के संचालक विजय दुबे से बात की और उनसे घटना की जानकारी ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}