भोपालमध्यप्रदेश
आउटसोर्स पर काम कर रहे लाइनमैन को एक हजार रुपये दिया जाएगा जोखिम भत्ता

==============================
मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा तीनों विद्युत वितरण कपंनियों ने आउटसोर्स के माध्यम से व्यवस्था की
✍️विकास तिवारी
प्रदेश में एक करोड़ 70 लाख उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए तीनों विद्युत वितरण कपंनियों ने आउटसोर्स के माध्यम से व्यवस्था की है। श्रम विभाग द्वारा निर्धारित विभिन्न श्रेणी के श्रमिकों को आठ हजार 800 रुपये से लेकर 12 हजार 335 रुपये प्रतिमाह वेतन व महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। आइटीआइ उत्तीर्ण श्रमिक, जो लाइनमैन का काम कर रहे हैं, उन्हें कुशल श्रमिक की श्रेणी में रखा गया है इन्हें निर्धारित वेतन-भत्ते के अलावा एक हजार रुपये जोखिम भत्ता दिया जाएगा। इस राशि पर किसी प्रकार का कोई सेवा शुल्क देय नहीं होगा।