समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 26 अप्रैल 2023
================
बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना के तहत जिले के 27 हितग्राही लाभान्वित किए जाएंगे
जनजातीय वर्ग के सदस्यों से आवेदन आमंत्रित
रतलाम 25 अप्रैल 2023/ राज्य शासन की बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना के तहत चालू वित्त वर्ष में जिले के 27 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके लिए अनुसूचितजनजातीय वर्ग के व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
सहायक आयुक्त श्रीमती पारुल जैन ने बताया कि योजना का कार्य क्षेत्र संपूर्ण मध्यप्रदेश है अर्थात योजना का लाभ उन्हीं उद्यमों को देना होगा जो मध्यप्रदेश सीमा के अंदर स्थापित हो। आवेदक प्रदेश का मूल निवासी हो, वह अनुसूचित जनजाति वर्ग का सदस्य हो, आवेदक की आयु आवेदन दिनांक को 18 से 45 वर्ष के मध्य हो, किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक, वित्तीय संस्था, सहकारी बैंककर्ता डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति अन्य किसी शासकीय स्वरोजगार योजना के अंतर्गत सहायता प्राप्त कर रहा हो तो पात्र नहीं होगा। योजना उद्योग सेवा व्यवसाय क्षेत्र के लिए है।
आवेदक को अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा कक्षा आठवीं उत्तीर्ण की अंकसूची आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है। आय प्रमाण पत्र आवेदन के साथ संलग्न करना होगा। वार्षिक आय 12 लाख रुपए से कम हो, वाहन संबंधी आवेदन में हैवी लाइसेंस होना आवश्यक है। योजना में क्रियान्वयन के लिए नोडल एजेंसी संचालक मध्यप्रदेश आदिवासी वित्त एवं विकास निगम भोपाल है। सहायक आयुक्त जिला संयोजक शाखा प्रबंधक मध्यप्रदेश आदिवासी वित्त विकास निगम तथा महाप्रबंधक जिला व्यापार उद्योग केंद्र के माध्यम से योजना का संचालन कराया जाएगा।
योजना में उद्योग विनिर्माण इकाई के लिए 1 लाख रुपए से 50 लाख रुपए तक की परियोजनाएं, सेवा सर्विस इकाई एवं खुदरा व्यवसाय रिटेल ट्रेड हेतु 1 लाख से 25 लाख रुपए तक की परियोजनाएं, ब्याज अनुदान योजना अंतर्गत अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को बैंक द्वारा वितरित शेष आउटस्टैंडिंग पर प्रतिवर्ष 5 प्रतिशत अथवा वास्तविक जो भी कम हो की दर से ब्याज अनुदान अधिकतम 7 वर्षों तक मोरटोरियम अवधि सहित नियमित रूप से भुगतान की शर्त पर निगम द्वारा दिया जाएगा। पात्रताधारी आवेदक समस्त एमपी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर कार्यालय जनजाति कार्य विभाग उत्कृष्ट स्कूल के सांगोद रोड रतलाम पर समय प्रातः 10-30 से शाम 5-30 के मध्य जमा करा सकते हैं।
=======================
टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के तहत जिले के 268
जनजातीय हितग्राही लाभान्वित किए जाएंगे आवेदन आमंत्रित
रतलाम 25 अप्रैल 2023/ शासन की टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना अंतर्गत रतलाम जिले में जारी वित्तीय वर्ष में 268 आवेदकों को लाभान्वित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। मध्यप्रदेश अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम की संचालित टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना अंतर्गत जिला शाखा रतलाम द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के पात्रताधारी आवेदको से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं जो स्वयं का व्यवसाय स्थापित करना चाहते हैं।
सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्रीमती पारुल जैन ने बताया कि टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना में सभी प्रकार के स्वरोजगार के लिए 10 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रूपए तक की राशि होगी। ब्याज अनुदान योजना अंतर्गत अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को बैंक द्वारा वितरित लोन पर 7 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से ब्याज अनुदान अधिकतम 5 वर्षों तक नियमित ऋण भुगतान पर दिया जाएगा।
आवेदक मध्यप्रदेश का मूल निवासी हो, वह अनुसूचित जनजाति वर्ग का सदस्य हो, उसकी आयु 18 से 55 वर्ष के मध्य आवेदन दिनांक को हो। किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक, संस्था सहकारी बैंक का चूककर्ता डिफॉल्टर नहीं हो। यदि कोई व्यक्ति किसी शासकीय उद्यमी स्वरोजगार योजना के अंतर्गत सहायता प्राप्त कर रहा है तो इस योजना के अंतर्गत पात्र नहीं होगा। सिर्फ एक बार ही इस योजना के अंतर्गत सहायता के लिए पात्र होगा। आवेदक को अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है। पात्रताधारी आवेदक समस्त एमपी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर कार्यालय जनजातीय कार्य विभाग उत्कृष्ट स्कूल के सामने सांगोद रोड पर प्रातः 10-30 बजे से शाम 5-30 के मध्य जमा करा सकते हैं।
======================
पशु, पक्षियों को भीषण गर्मी में ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिए अभियान की शुरुआत
रतलाम 25 अप्रैल 2023/ पशु, पक्षियों को भीषण गर्मी में ठंडा पेयजल मिल सके, इस उद्देश्य के साथ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने कलेक्ट्रेट परिसर में अभियान की शुरुआत की।
एनिमल लवर्स ग्रुप द्वारा शहर में निःशुल्क 100 पानी की छोटी टंकी और कुंड पशुओं के लिए रखने का अभियान प्रारंभ किया गया। इसकी शुरुआत मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर से हुई। यहां कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने परिसर में एक पानी का कुंड रखते हुए उसे भरवाया।
इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि पशु, पक्षियों के लिए गर्मियों में एनिमल लवर्स ग्रुप द्वारा की जा रही यह सेवा अनुकरणीय है। आज के दौर में जब इंसान दूसरों की फिक्र नहीं करता है तब भी एनिमल लवर्स ग्रुप द्वारा पशु, पक्षियों की चिंता करते हुए जो प्रयास किया जा रहा है उससे समाज को सीख लेनी चाहिए। परोपकार का अवसर भी सबको नहीं मिलता है, जिसे मिले उसे करते रहना चाहिए। इससे बड़ी कोई अच्छाई नहीं है।
इस अवसर पर ग्रुप की सदस्य एवं अधिवक्ता अदिति दवेसर, कार्यक्रम संयोजक हेमा हेमनानी, पत्रकार अदिति मिश्रा, एडवोकेट शिल्पा जोशी, रोनी शर्मा, आर्यन राठौड़, अनंत शुक्ला, तहसीलदार पीहू कुरील, कलेक्ट्रेट के अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
==========================
खेलों में मिली सफलता जीवन भर प्रेरणा देती है : सांसद श्री डामोर
सांसद खेल महोत्सव आयोजन में विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन
रतलाम 25 अप्रैल 2023/ खेलों में मिली प्रेरणा और सफलता जीवन भर याद रहती है। खेल अनुशासन भी सिखाते हैं और खेलों के माध्यम से जीवन को समझने का मौका भी मिलता है । आपसी समन्वय और समझबूझ का विकास खेल ही कराते हैं। विद्यार्थियों ने अपनी खेल प्रतिभा को प्रदर्शित कर जो सफलता प्राप्त की है उसे याद रखें और जो असफल हुए हैं वे आगे सफल होने के लिए प्रयत्न करें ।
उक्त विचार शिवगढ़ में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के अवसर पर सांसद श्री गुमान सिंह डामोर ने व्यक्त किए। समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल ने कहा कि इस अंचल में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है इन्हें आगे आने के लिए ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण साबित होंगे। श्री विप्लव जैन ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए सफल जीवन जीने के सूत्र बताए। डॉ. विजय चारेल ने कहा कि आदिवासी क्षेत्र के खिलाड़ियों को सही मार्गदर्शन ऐसे आयोजनों से ही मिलता है। विद्यार्थी इनसे सीखे और आगे बढ़ें। श्री करण सिंह परमार ने कहा कि विद्यार्थी जीवन सब कुछ सीखने के लिए खुला होता है। खेल मैदान सभी के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती कैलाशी चारेल, सांसद प्रतिनिधि श्री बद्रीलाल चौधरी, मनीषा कुमावत, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती लीलाबाई, श्री सुभाष भाभर, श्री प्रभुलाल भाभर, पुष्पा राठोर, श्री मुकेश पाटीदार, श्री मिलिंद पाठक, श्री गोविंदराम, सरपंच श्री शांतिलाल मंचासीन थे। अतिथियों का स्वागत एसडीएम श्री मनीष जैन, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती पारुल जैन, संस्था प्राचार्य श्री जे.के. गुप्ता, जनपद सीईओ श्री गोवर्धन मालवीय, विकास खंड शिक्षा अधिकारी नारायण उपाध्याय, क्रीड़ा अधिकारी अजय सिंह बेस ने किया । संचालन आशीष दशोत्तर ने किया।
विजेता पुरस्कृत – अतिथियों ने खेल प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया । विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट खेल खेलने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया गया । इससे पूर्व उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेलों का शुरुआत करवाई । इस अवसर पर विकासखंड क्षेत्र के समस्त विद्यालय के विद्यार्थी खिलाड़ी , शिक्षकगण , गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
===========================
जिले में मलेरिया को 2025 तक शून्य तक पहुंचाने का लक्ष्य
रतलाम 25 अप्रैल 2023/ विश्व मलेरिया दिवस पर मलेरिया विभाग द्वारा मलेरिया दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मानव श्रृंखला निर्मित कर जनजागरुकता रैली निकाली गई। रैली को जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. जी.आर. गौड, डा. रविन्द्र पाल, जिला मलेरिया अधिकारी डा. प्रमोद प्रजापति, जिला उप मीडिया प्रभारी श्रीमती सरला कुरील, सहा. मलेरिया अधिकारी श्री नरवेसिंह वसुनिया द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई जिला चिकित्सालय परिसर पर समाप्त हुई।
रैली में श्री प्रवीण गामड, श्री संदीप विजयवर्गीय, श्री राजेन्द्र पालीवाल, श्री सुनील दुबे, आरोग्यम् नर्सिंग स्कूल की छात्र-छात्राएं एवं एंटी लार्वा टीम तथा मलेविभाग के कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया। श्री अशोक अग्रवाल ने मलेरिया बीमारी के प्रति जागरुक रहने, समय पर जांच, उपचार तथा बचार सम्बन्धी जानकारी दी गई। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. जी.आर. गौड, डा. रविन्द्र पाल, जिला मलेरिया अधिकारी डा. प्रमोद प्रजापति द्वारा मलेरिया दिवस पर प्रकाश डालते हुए बीमारी के प्रति जागरुक रहने एवं समय पर जांच कराने संबंधी जानकारी दी गई।
विकासखण्ड एवं ग्राम स्तर पर विश्व मलेरिया दिवस पखवाडे के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं द्वरारा भ्रमण कर बुखार रोगियों की जांच करना, मच्छरदानी का उपयोग करना, नारे लेखन और लोगों को मलेरिया के प्रति आईईसी के माध्यम से जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।
======================
गर्मी की छुट्टियों मे बच्चें अपने घर से ही ले सकेंगे आयरन की गोलियां
रतलाम 25 अप्रैल 2023/ प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर वर्षा कुरील ने बताया कि एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम अंतर्गत राज्यस्तर से प्राप्त पत्रानुसार अब गर्मीं की छुट्टियों हेतु बच्चों को शाला स्तर से स्कूल टीचर के माध्यम से प्रत्येक बच्चें को आयरन की गोली की एक स्ट्रिप (10 गोली) दी जावेगी, ताकि बच्चे घर से भी प्रति मंगलवार आयरन का अनूपुरण ले सके।
उक्त सम्बन्ध मे राज्य स्तर से स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त पत्र जारी किया गया था, जिसके परिपालन मे जिला स्तर से भी संयुक्त पत्र जारी किया जा चुका है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अशासकीय संगठन, एविडेंस एक्शन के क्षेत्रीय समन्वयक कपिल यति ने समस्त मैदानी स्तर के कर्मचारियों से प्रत्येक बच्चें तक आयरन की पर्याप्त गोलियां पहुंचाने की अपील की है।
=========================
पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवाओं को जापान में रोजगार उपलब्ध
कराने की योजना के तहत आवेदन आमंत्रित
रतलाम 25 अप्रैल 2023/ पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवाओं को जापान में रोजगार उपलब्ध कराने की योजना 2023 के तहत मध्यप्रदेश के पिछड़ा वर्ग के इच्छुक युवाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। योजना के अंतर्गत चयनित युवाओं को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत जापान में नियोक्ता की मांग अनुसार विभिन्न ट्रेड्स में 3 वर्ष से 5 वर्ष के लिए आकर्षक रोजगार पर जापान भेजा जाएगा।
सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण रतलाम ने बताया कि स्वीकृत ट्रेडस हॉस्पिटैलिटी केयर वर्कर के लिए एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग की शैक्षणिक योग्यता वाले आवेदक जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष हो आवेदन करें, स्वीकृत छात्र संख्या 120 है। चयन प्रक्रिया की जानकारी में बताया गया है कि जिले के पिछड़ा वर्ग के इच्छुक युवाओं से प्राप्त आवेदन पत्रों की सर्वप्रथम छटनी करके पात्र आवेदकों को सूचीबद्ध करेंगे। शैक्षणिक योग्यता प्राप्त अंकों के आधार पर एक वरीयता सूची तैयार करके सूची को रोजगार देने के लिए जापान भेजे जाने के लिए चयनित की गई संस्था को सौंपा जाएगा।
तत्पश्चात संस्था द्वारा आवेदकों का साक्षात्कार लेकर युवाओं को जापानी भाषा एवं सांस्कृतिक तथा सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण राज्य शासन द्वारा प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण शुल्क की राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी। योजना अंतर्गत चयनित युवाओं की चयन की सूचना पृथक से दी जाएगी। योजना की विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट admwrat@gmail.com पर देखी जा सकती है।
इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र अनुसार डॉग संचालक राज्य स्तरीय रोजगार एवं प्रशिक्षण केंद्र पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण भदभदा रोड भोपाल द्वारा अथवा जिले में डाक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग पुराना कलेक्ट्रेट परिसर प्रथम मंजिल रतलाम ईमेल आईडी admwrat@gmail.com पर अंतिम दिनांक 30 अप्रैल 2023 की शाम 5ः00 बजे तक अवधि के पूर्व अपना आवेदन उपरोक्त कार्यालय में पहुंचाना सुनिश्चित करें।
========================
ज्योत्सना के आवेदन पर कलेक्टर ने निगम अधिकारी को निर्माण तत्काल रुकवाने के निर्देश दिए
जिला स्तरीय जनसुनवाई में 49 आवेदनों पर निराकरण के लिए निर्देशित किया
रतलाम 25 अप्रैल 2023/ जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा संवेदनशीलता के साथ जनसुनवाई करते हुए आवेदनों का निराकरण किया गया। आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना, संबंधित अधिकारियों को तत्काल निर्देशित किया। इस दौरान कलेक्टर द्वारा कई अधिकारियों को मोबाइल पर निर्देशित किया गया। साथ ही वीसी के माध्यम से कनेक्ट एसडीएम से भी चर्चा कर उनको उनके क्षेत्र के संबंध में आवेदन पर निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई में रतलाम की आवेदिका श्रीमती ज्योत्सना निरंजनी निवासी सिविक सेंटर ने आवेदन दिया कि उनका एक प्लाट बिरियाखेड़ी में है। प्लाट से लगे हुए एक निजी स्कूल की संचालिका द्वारा उनके प्लाट पर कब्जा करने की नियत से निर्माण कार्य किया जा रहा है, उसे तत्काल रुकवाया जाए। कलेक्टर ने आवेदन पर तत्काल नगर निगम के अधिकारी को निर्देशित किया कि मौके पर जाएं, निर्माण रोके, जांच करें तथा जांच के पश्चात अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
रतलाम के ब्राह्मणों का वास के कपिल शर्मा ने आवेदन दिया कि उनकी पत्नी मोनिका गंभीर रूप से बीमार हैं। उपचार पर समस्त जमा पूंजी खर्च हो चुकी है, कर्ज भी ले लिया है परंतु ऑपरेशन शेष है, जिस पर 3 से 4 लाख रुपए तक आएगा, मदद की जाए। कलेक्टर ने आवेदन पर जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर को दूरभाष पर निर्देशित किया कि मरीज की मदद करें, जितना अधिकाधिक संभव हो सके मरीज की हेल्प की जाए। प्रार्थी की पत्नी को एम वाय हॉस्पिटल इंदौर ले जाना है, इसके लिए शासकीय एंबुलेंस की व्यवस्था की जाए। आयुष्मान कार्ड भी बनवाया जाए और राशि से भी मदद की जाए।
जनसुनवाई मे आए बालक यश गांधी ने आवेदन दिया कि रतलाम में रोड पर जो कार्य हो रहा है वह व्यर्थ है क्योंकि कई जगह पर लोग अपनी गाड़ियां लगा जाते हैं जिस वजह से वहां ट्रैफिक जाम होता है और आने जाने में दिक्कत होती है। शहर में रोड पर लोग अपनी ठेला गाड़ी लगाने लगे हैं। सब्जी मंडी को उसके पूर्व स्थान पर भेजा जाए। पार्किंग व्यवस्था में सुधार किया जाए। आवेदन पर नगर निगम आयुक्त को कलेक्टर द्वारा कार्य योजना तैयार कर निराकरण के लिए निर्देशित किया गया।