मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मन्दसौर मध्य प्रदेश से 26 अप्रैल 2023

 

=========================

पर्यावरण की वजह से पृथ्वी पर जीवन संभव-पं. विष्णु शर्मा
रूद्राक्ष वितरण व महाप्रसादी के साथ आज होगा शिवमहापुराण कथा का विराम


मन्दसौर। श्री बैजनाथ धाम शिवना तट, श्री कल्याणगुरू व्यायाम शाला में चल रही श्री बेजनाथ महादेव श्री शिवमहापुराण कथा के छठवंे दिवस कथा प्रवक्ता पं. श्री विष्णुजी शर्मा ने  कहा कि जितना हमारे जीने के लिए खाना और पानी आवश्यक है उतना ही हमारे लिए एक स्वच्छ पर्यावरण आवश्यक है। पर्यावरण संरक्षण के लिये हर व्यक्ति एक पौधा रोपे तथा साथ ही वह संकल्प ले कि 15 वर्ष तक अपने बच्चों के भांति उसका ध्यान रखेंगे तथा उसे बड़ा करेंगे तभी हम पर्यावरण को भविष्य के लिये बचा सकेंगे।
पं. शर्मा ने कहा कि आज अगर हम अपने जीवन को स्वच्छ और रोगमुक्त होकर गुजार रहे हैं तो उसमे पर्यावरण का एक बहूत महत्वपूर्ण योगदान है। आज पृथ्वी पर जीवन संभव है इसका एकमात्र कारण पर्यावरण ही है अगर पर्यावरण हमारे अनुकूल नहीं होता तो शायद आज हम और आप नहीं होते। आपने कहा कि प्राचीन काल में मनुष्य को प्रकृति द्वारा पूर्ण रूप से पौष्टिक सब्जियां, फल आदि प्राप्त होती थी और उसके सेवन से ही वह पूरे दिन ऊर्जा से भरे रहते थे और उन्हें पूरी उम्र कोई बीमारी नहीं होती थी।
कर्म अच्छा तो फल अच्छा मिलता है– पं. शर्मा ने कहा कि अपना कर्म अच्छा होगा, तो फल भी भगवान अच्छा ही देते हैं। संसार में मोह माया और लालच की वजह से लोग अपने कर्म को करने की बजाए बुरे काम करने लगते है, यही कारण है कि संसार में दुखी ज्यादा हैं। इस लोक में सब कार्य पूर्ण करने वाले देवाधिदेव शिव हैं और उनकी उपासना भक्ति से फल प्राप्त होता है।
इस दौरान कथा पांडाल में भगवान श्री गणेश व रिद्धी-सिद्धी के प्रसंग पर कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति भी दी। कथा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु नाचते झूमते भक्ति में चूर नजर आए।
आज रूद्राक्ष का वितरण- सात दिवसीय शिवमहापुराण कथा का आज विराम होगा। कथा विराम के पश्चात् उपस्थित भक्तों व श्रद्धालुओं को अभिमंत्रित रूद्राक्ष का वितरण किया जाएगा। उसके पश्चात् महाप्रसादी का आयोजन होगा।
छठवें दिवस पौथी पूजन में भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, भाजपा नेता हिम्मत डांगी, अरविन्द सारस्वत, वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र धनोतिया, पार्षद दीपक गाजवा, अम्बालाल माली, डॉ. सुरेश पमनानी, डॉ. त्रिशांक धाकड़, गंगाधर चौहान, भोई कहार समाज अध्यक्ष मनोहर चौहान, पूर्व सैनिक राजेश परमार, उपाध्यक्ष गोपाल बथमी, सचिव नरेन्द्र परमार, प्रेम कहार, कृष्णा परमार, कोषाध्यक्ष गोविन्दराम, बंटी करेलीवाल, राजू चौहान, मंगल सजनवार, गोपाल सजनवार, मंगला धनोतिया, रामचन्द्र बतमी, कन्हैयालाल बतमी, शैलेन्द्र गिरी गोस्वामी, मनोज सौलंकी, गोवर्धन बतमी, प्रभुलाल बतमी, रामूलाल बतमी, राजूलाल बतमी, गोपाल बतमी, फकीरचन्द्र बतमी, कोमल बतमी, शांतिलाल बतमी, प्रेम कहार, मोहनलाल, राजेश परमार, विष्णु, दीपक, दिलीप,  सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।

============================

मुझे प्रसन्नता है कि घुमक्कड़ विमुक्त जनजाति के झोपड़ी में रहने वाले लोगो को आवास मिला : विधायक श्री
सिसोदिया
मंदसौर 25 अप्रैल 23/ जनपद स्तरीय प्रधानमंत्री आवास के गृहप्रवेशम कार्यकम में जनपद की पंचायत दलौदा
चौपाटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया द्वारा कहा गया
कि, ये परिवार भूमिहीन होकर आवासहीन परिवार की श्रेणी में आते थे। हम सबके सामूहिक प्रयासों से इन्हें
जमीन के पट्टे उपलब्ध कराकर पात्रता क्रमानुसार ग्राम पंचायत के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास मुहैया कराये
गये है। आवास पाकर ये परिवार स्थायी रूप से जीवन में उन्नति के शिखर छूएंगे। इस नेक काम के लिए
पंचायत एवं जनपद पंचायत बधाई के पात्र हैं।विधायक ने निर्मित सभी आवासों पर जाकर परिवार से फीता
कटवाकर गृहप्रवेश करवाते हुए शुभकामनाएं दी।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार सत्यम द्वारा गाड़ी लुहार कालोनी का निरीक्षण किया
गया।कालोनी में निवासरत 27 परिवारों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही सी सी सडक
निर्माण के निर्देश भी सम्बंधित अधिकारियों को दिए।
स्वागत भाषण देते हुए जनपद पंचायत सीईओ पीसी वर्मा द्वारा बताया गया आज के गृहप्रवेश कार्यकम में
जनपद पंचायत कि 124 पंचायतों में 1299 आवासहिनों को पक्के निर्मित आवासों में गृहप्रवेश कराया जा रहा
है। पंचायत दलौदा चौपाटी में कुल 107 आवास बनकर हितग्राही निवास कर रहे हैं। आज 21 परिवारों को
गृह प्रवेश कराया जा रहा है।

===============================
जिला बदर आदेष का उल्लंघन करने वाले आरोपी को 01 वर्ष का कठोर कारावास 

मंदसौर।  माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्रीमान रूपा मिश्रा साहब द्वारा आरोपी  इकबाल तनय श्री हकीम खां कुरैषी 57 साल नि0 मर्दादीन मोहल्ला मंदसौर, जिला मंदसौर को अपराध में दोषी पाते हुये 1 वर्ष के कठोर कारावास और 500 रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया।

अभियोजन सहा. मीडिया प्रभारी बलराम सोलंकी द्वारा घटना के संबंध में बताया कि घटना 02.09.2021 को थाना कोतवाली उनि. द्वारा दौराने शहर भ्रमण के मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि मर्दादीन मोहल्ले का इकबाल पिता हकीम खां कुरैषी को कलेक्टर महोदय द्वारा मंदसौर व सीमावर्ती जिलों से बाहर रहने के लिए जिला बदर किया गया था जो एक आदतन अपराधी होकर जिला बदर के आदेष का उल्लंघन कर प्रतिबंधित क्षेत्र मंदसौर शहर में बिना अनुमति के आकर घूमते पाया गया। सूचना पर से आरोपी के विरूद्ध राज्य सुरक्षा अधि0 की धारा 14 व 15 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफतार कर सम्पूर्ण कार्यवाही कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया।

प्रकरण में अभियोजन की ओर से सफल संचालन सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री दीपक जमरा द्वारा किया गया।

=================================

प्रचार रथ के कारण लोगों में खुशी का माहौल निर्मित हो रहा

मंदसौर 25 अप्रैल 23/ मध्य प्रदेश सरकार का सरकार की उपलब्धियों को दर्शाता प्रचार रथ गांव में
प्रचार प्रसार कर रहा है। इस प्रचार के माध्यम से लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। सरकार की
उपलब्धियों को देखने के लिए रथ के आसपास कई लोग जमा हो रहे हैं। उपलब्धियों को सुनकर लोग खुश हो
रहे हैं। आज प्रचार रथ गरोठ विधानसभा क्षेत्र की भानपुरा जनपद के ग्राम गोविंदखेड़ा, पांगा, खजुरना,
हरनावदा, सातलखेड़ी, मिठनखेड़ा एवं लोटखेड़ी में प्रचार-प्रसार किया ।

====================

राष्ट्रीय वित्तीय साक्षरता दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

मंदसौर 25 अप्रैल 23 म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर की कार्ययोजना वर्ष 2023-24 के
अनुपालन में प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री अजीत सिंह के मार्गदर्शन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
मंदसौर के सचिव एवं जिला न्यायाधीश श्री हर्ष सिंह बहरावत के निर्देशन में राष्ट्रीय वित्तीय साक्षरता दिवस
के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर स्थित ए.डी.आर. सेंटर भवन के सभागृह में जिला विधिक सेवा
प्राधिकरण, मंदसौर के तत्वाधान में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पोस्ट मास्टर, प्रधान डाकघर मंदसौर श्रीमती आशा वसंता द्वारा पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित
योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते बताया कि उनके विभाग द्वारा संचालित बचत योजनाओं में
जनकल्याण को महत्व दिया जाता है। आवर्ती खाता, महिला सम्मान निधि पत्र, सुकन्या समृद्धि योजना,
किसान विकास पत्र, पी.पी.एफ., डाक जीवन बीमा आदि योजनाओं का संचालन में बचत को प्रोत्साहन देने के
साथ ही जनकल्याण का उद्देश्य भी निहित है। इंडिया पोस्ट बैंक के प्रबंधक श्री रविन्द्र प्रताप सिंह द्वारा इंडिया
पोस्ट बैंक द्वारा संचालित बैंकिंग एवं बीमा योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि जल्द ही
इंडिया पोस्ट बैंक द्वारा हेल्थ बीमा योजना की भी शुरूआत करने जा रही है।
श्री एस. दयाल डायरेक्टर आर.एस.ई.टी.आई. सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया ने अपने उद्बोधन में व्यक्त
किया कि वे उनकी संस्था के द्वारा ग्रामिण क्षेत्र की महिलाओं के लिये विभिन्न रोजगारन्मूखी निःशुल्क प्रशिक्षण
कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। प्रशिक्षण उपरांत प्रदान किये जाने वाले प्रमाण-पत्र के आधार पर
रोजगार प्रारंभ करने हेतु बैंकों के माध्यम से आसान ऋण उपलब्ध कराया जाता है। जिसमें महिलाओं को 35
प्रतिशत तक सब्सीडी प्रदाय की जाती है। कार्यक्रम में प्रारंभिक उद्बोधन एवं संचालन श्री प्रवीण कुमार जिला
विधिक सहयता अधिकारी द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में लीगल एड डिफेसं सिस्टम के चीफ श्री प्रामेद
कुमार मेनारिया, डिप्टी श्री राजकुमारसिंह देवड़ा, श्री हिम्मत सिंह सांखला, असिस्टेंट श्री सुनील कुमार
बड़ोदिया, सुश्री डॉली मक्क्ड़ एवं पैरालीगल वालेन्टियर्स उपस्थित रहे।

=========================

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल

मंदसौर 25 अप्रैल 23/ आयुक्त महिला एवं बाल विकास मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री लाड़ली
बहना योजना के आवेदन 30 अप्रैल 2023 तक कर सकते हैं। 30 अप्रैल 2023 रविवार को लाड़ली बहना
पोर्टल पर प्रातः 8 बजे से रात्रि 9 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

==========================

जिले के संपूर्ण क्षेत्र में नलकूप खनन पर 30 जनू 2023 तक प्रतिबंध

मंदसौर 25 अप्रैल 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश पेयजल परिरक्षण
अधिनियम 1986 की धारा 3 संशोधित अधिनियम 2002 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए
मंदसौर जिले की संपूर्ण क्षेत्र में नलकूप खनन पर 30 जून 2023 तक प्रतिबंध लगाया जाता है l मंदसौर जिले
में कोई भी व्यक्ति बिना अनुज्ञा के नलकूप खनन नहीं कर सकेगा । जो व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करेगा
वह मध्य प्रदेश पेयजल परीक्षण अधिनियम की धारा 9 एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत
दाण्डिक कार्यवाही का भागी होगा तथा बिना अनुज्ञा के जो जल संरचना हेड पंप, नलकूप खनन, बोरवेल
आदि का निर्माण होगा । वह राज्य शासन में वैष्ठित हो जाएगा अति आवश्यक होने पर नलकूप खनन की
अनुमति धारा 6 में लक्षित प्रक्रिया के अनुसार पेयजल हेतु संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी के
न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकेगा l

==================================

देवस्‍थान भूमि को खरीफ फसल के लिए लीज पर लेने के लिए नीलामी 3 मई को
मंदसौर 25 अप्रैल 23/ तहसीलदार तहसील मंदसौर नगर द्वारा बताया गया कि मंदसौर स्थित
देवस्‍थान श्री राम मंदिर रामटेकरी मंदसौर की कस्‍बा मंदसौर में भूमि वर्ष 2023-24 के लिए खरीफ फसल
के लिए नीलामी 3 मई 2023 को की जाएगी। इच्‍छुक व्‍यक्ति नीलामी में हिस्‍सा लेने के लिए रूपये 2500
नीलामी पूर्व नगद जाम करवाकर बोली में हिस्‍सा ले सकते है।

========================

जिले में 480 करोड़ की लागत से 468 सड़कों का निर्माण हुआ
25 करोड़ की लागत से 24 ब्रिजों का निर्माण हुआ

मंदसौर 25 अप्रैल 23/ मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जिले में लगातार विकास के कार्य किए जा रहे हैं। इन
विकास कार्यों के अंतर्गत विगत समय में जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में 480 करोड़ 32 लाख रुपए की
लागत से 1 हजार 757 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया गया। वहीं जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में
25 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से 24 ब्रिज का निर्माण किया गया। यह दोनों कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क
योजना अंतर्गत किए गए।
लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण के द्वारा जिले की चारों विधानसभा में कुल 11 ब्रिज का निर्माण
किया गया। जिसकी लागत 110 करोड़ 81 लाख है। लोक निर्माण विभाग द्वारा जिले में कुल 134 मार्गों का
निर्माण किया गया तथा 1161 मध्यम पुल/पुलिया का निर्माण किया। जिसकी लंबाई 881 किलोमीटर है।
जिसकी लागत 481 करोड़ 7 लाख रुपए है। मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा जिले में निर्मित सड़क की
कुल लंबाई 258 किलोमीटर है। जिसकी लागत 610 करोड़ 24 लाख रुपए है।

==========================

अब गर्मीयों की छुट्टियों मे बच्चें घर से ही ले सकेंगे आयरन की गोलियां

मंदसौर 25 अप्रैल 23/ एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम अंतर्गत राज्यस्तर से प्राप्त निर्देशानुसार अब
गर्मींयों की छुट्टियों में बच्चों को शाला स्तर से स्कूल टीचर के माध्यम से प्रत्येक बच्चें को आयरन की गोली की
एक स्ट्रिप (10 गोली) दी जावेगी, ताकि बच्चे घर से भी प्रति मंगलवार आयरन का अनूपुरण ले सके। मुख्य
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अशासकीय संगठन, एविडेंस एक्शन के क्षेत्रीय समन्वयक श्री कपिल
यति ने समस्त मैदानी स्तर के कर्मचारियों से प्रत्येक बच्चें तक आयरन की पर्याप्त गोलियां पहुंचाने की अपील
की है।

============================

बिजली सेवाओं के लिए मंदसौर की सराहना

मंदसौर 25 अप्रैल 23/ मप्र ऊर्जा विभाग एवं पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री श्री
सुधीर आचार्य ने बताया की उपभोक्ता सेवाओं, अन्य प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए मंदसौर जिला
कंपनी क्षेत्र में दूसरे स्थान पर रहा है। इस उपलब्धि पर मप्र के ऊर्जा सचिव श्री रघुराज एमआर. और बिजली
कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने मंदसौर जिले के कर्मचारियों, अधिकारियों को बधाई दी है।
मंदसौर सीएम हेल्प लाइन, 1912 स्थानीय बिजली केंद्रों पर आने वाली शिकायतों के समाधान, उपभोक्ता
संतुष्टि, लास घटाने के प्रयास आदि को लेकर सतत कार्य किया जा रहा है। जिसके के कारण जिले की सराहना
की गई।

====================

पशुओं के एफएमडी टीकाकरण के द्वितीय चरण में भी मध्यप्रदेश आगे वर्ष 2030 तक एफएमडी रोग के उन्मूलन का लक्ष्य

मंदसौर 25 अप्रैल 23/ पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने कहा है कि पशुओं में मुँहपका
और खुरपका (फूट माउथ डिसीज़) टीकाकरण के द्वितीय चरण में भी मध्यप्रदेश देश में सर्वप्रथम है। प्रदेश ने
निर्धारित अवधि से पूर्व 15 फरवरी 2023 को 2 करोड़ 7 लाख 68 हजार गौ-भैंस वंशीय पशुओं का
टीकाकरण पूर्ण कर लिया, जो देश में सर्वाधिक है। मंत्री श्री पटेल ने बताया कि राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण
कार्यक्रम में होने वाले एफएमडी टीकाकरण के प्रथम चरण में प्रदेश में 2 करोड़ 52 लाख गौ-भैंस वंशीय पशुओं
का टीकाकरण किया गया था। इसमें भी मध्यप्रदेश सबसे आगे था। एफएमडी रोग पशुधन उत्पादों को
सर्वाधिक आर्थिक हानि पहुँचाने वाला रोग है। वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन फॉर एनीमल हेल्थ की प्राथमिकता में
शामिल इस रोग के उन्मूलन का लक्ष्य वर्ष 2030 है।
मुँहपका एवं खुरपका बीमारी से पशुओं को बचाने का सबसे बेहतर उपाय टीकाकरण ही है। बछिया-
बछड़े को पहला टीका 4 माह की उम्र में और दूसरा बूस्टर टीका एक माह बाद लगवाना चाहिये। इस बीमारी
में पशु को जाड़ा देकर तेज बुखार आता है और भूख कम हो जाती है। मुँह से लार बहने लगती है। मुँह और खुर
पर छोटे-छोटे छाले बन जाते हैं, जो बाद में बड़ा छाला बनने के बाद जख्म में बदल जाते हैं। दुधारु पशुओं का
दूध उत्पादन 80 प्रतिशत तक घट जाता है। पशु कमजोर होने लगते हैं। प्रभावित पशु स्वस्थ होने के बाद भी
लम्बे अरसे तक कमजोर ही रहते हैं। पशु के बीमार होने पर तुरंत पशु चिकित्सक की सलाह लें और प्रभावित
पशु को अलग रखने के साथ पशु-शाला को साफ-सुथरा और संक्रमणनाशी दवाओं का छिड़काव करवाते रहें।
एफएमडी रोग का उन्मूलन पशु-पालकों को आर्थिक रूप से काफी मजबूत बनायेगा।

=============================

सांची दुग्ध डेरी प्लांट जग्गाखेड़ी को आई.एस.ओ. सर्टिफिकेट मिला
डेयरी की गुणवत्ता को देखते हुए मिला प्रमाण पत्र
मन्दसौर। वैक्सील बिजनेस प्रोसेस सर्विस द्वारा सांची दुग्ध के डेरी प्लांट जग्गाखेड़ी मंदसौर (उज्जैन सहकारी दूग्ध संघ मर्या. की शाखा) को आई.एस.ओ. 9001ः2015 का सर्टीफिकेट प्रदान किया गया है। यह सर्टीफिकेट डेरी प्लांट जग्गाखेड़ी द्वारा प्रोसेसिंग, पैकेजिंग, स्टोरेज एवं दूग्ध विक्रय की गुणवत्ता बेहतरीन रखने को लेकर प्रदान किया। दुग्ध संयंत्र मंदसौर के अब तक के जीवन काल में ऐसा प्रथम बार संभव हुआ है।
उल्लेखनीय है कि गुणवत्ता सुधार उत्कृष्ट कार्य नीति के अंतर्गत वर्तमान पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय द्वारा पदस्थी के दौरान से ही शुद्ध गुणवत्ता एवं उत्कृष्ट कार्य प्रणाली पर सघन दृष्टिकोण रखते हुए जो कार्य कराया गया उसके परिणाम स्वरूप आईएसओ प्रमाण पत्र हासिल हुआ । जो मंदसौर नीमच क्षेत्र के दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थ उपभोक्ताओं के लिए स्वयं ही एक उपहार है।
दूग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सी.बी.सिंह, सहकारी उज्जैन दुग्ध संघ (मर्या.) उज्जैन के प्रभारी दुग्ध संयंत्र मंदसौर आर.एस. जादौन सहित समस्त दुग्ध संयंत्र टीम का सहयोग एवं सराहनीय रहा।

===========================

सेंट थॉमस विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित जल मंदिर का शुभारंभ “

सेंट थॉमस विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ अन्य कई गतिविधियों के द्वारा विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों को भी विद्यार्थी जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया जाता है, उसी के अंतर्गत प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सेंट थॉमस विद्यालय जल मंदिर का शुभारंभ मेनपुरिया चौराहे पर भाजपा के युवा नेता श्री राजेश जी गुर्जर, नगर पालिका के जलकल विभाग के सभापति श्री नीलेश जी जैन व पूर्व सभापति एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री पुलकित पटवा जी व संस्था मैनेजर फादर लॉरेंस, प्राचार्या सिस्टर ज्योतिस, इंचार्ज सिस्टर निर्मला कॉमर्स क्लब के अध्यक्ष इंचार्ज श्री वेणुगोपालन आदि ने रिबन काटकर व जल ग्रहण करके किया । इस अवसर पर संस्था मैनेजर फादर लॉरेंस ने युवा नेता श्री राजेश जी गुर्जर का , प्राचार्या सिस्टर ज्योतिस ने नगरपालिका के जलकल विभाग के सभापति श्री निलेश जी एवं फादर राकेश ने सामाजिक कार्यकर्ता श्री पुलकित पटवा जी का स्वागत पौधा देकर किया। इस अवसर पर फादर लॉरेंस ने अपने संबोधन में कहा कि मरने के बाद अमृत पिलाने से ज्यादा महत्व रखता है प्यासे को जल पिलाने का । हमारे विद्यार्थियों ने इस सेवा कार्य के महत्व को समझ कर बहुत ही अच्छे से करते आ रहे हैं। फादर ने S5 क्लब के सभी सदस्यों को इस कार्य हेतु प्रोत्साहित किया साथ ही भाजपा युवा नेता श्री राजेश जी ने जल के महत्व को बताते हुए विद्यार्थी जीवन में सेवा कार्य करते रहकर शिक्षा प्राप्त करने के लिए सभी को बधाई व शुभकामनाएं प्रदान करी । सभापति श्री नीलेश जी जैन ने सेंट थॉमस विद्यालय के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए अच्छे व्यक्तित्व बनने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि भूखे को खाना खिलाना व प्यासे को पानी पिलाना बहुत ही पुण्य का कार्य है । इसके साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता पुलकित जी पटवा ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से विद्यालय के विद्यार्थियों ने जल मंदिर का संचालन बहुत ही लगन से करते आ रहे हैं, यह भाव शिक्षा के साथ बहुत महत्व रखता है । सभी अतिथि गणों ने विद्यालय व विद्यार्थियों द्वारा संचालित जल मंदिर के पुण्य कार्य को सहारा । प्राचार्या सिस्टर ज्योतिस ने कॉमर्स क्लब , उनके संचालक श्री वेणुगोपालन व उनके विद्यार्थियों जिन्होंने इस जलमंदिर को मूर्त रूप दिया है ,व विद्यालय परिवार के सभी सहयोगियों के कार्य की सराहना करते हुए आगे भी इस कार्य को करते रहने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम का संचालन कॉमर्स के अध्यक्ष वरिष्ठ शिक्षक श्री वेणुगोपालन ने किया । धन्यवाद भाषण छात्र देवांशु संगवानी ने दिया । उक्त जानकारी संस्था की जनसंपर्क अधिकारी डॉ. संगीता सिंह रावत ने दी ।

======================================

सेवा का भाव इंसान को प्रगति के पथ पर बढ़ाता है- राखी नाहर

मन्दसौर। सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ द्वारा गौशाला में गौ माता को हरी घास का आहार कराया। यह प्रकल्प महिला प्रकोष्ठ पूर्व महामंत्री सुनीता बंडी द्वारा उनके पोत्र गर्वित के जन्म दिवस के उपलक्ष में आयोजित किया।
सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ महामंत्री राखी नाहर ने बताया कि जिन बच्चों में प्रारंभ से ही सेवा की भावना का विकास किया जाता है वह आगे चलकर समाज में प्रतिष्ठा पाते हैं। सेवा का भाव ही इंसान को जीवन में प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाता है। बंडी परिवार द्वारा अपने पौत्र का जन्मदिन गोमाता की सेवा करके मनाया जो अनुकरणीय है।
इस अवसर पर पूर्व महामंत्री हेमा हिंगड़, शशि मारू, भारती अग्रवाल वर्तमान महामंत्री राखी नाहर, मंत्री पूनम गांधी, सह मंत्री श्रुति पालरेचा, अर्पणा जैन, अंजू गोटावाला, विनीता तरवेचा, रजनी भटेवरा सहित पीनल भूूता, आशा अग्रवाल, स्वाती, रेखा, पूजा, खुशी, प्रियांशी, समृद्धि और मास्टर गर्वित आदि उपस्थित थे।

=========================

अखिल भारतीय वरिष्ठ नागरिक परिसंघ का प्रांतीय अधिवेशन रतलाम में हुआ
मन्दसौर।  अखिल भारतीय वरिष्ठ नागरिक परिसंघ मध्यप्रदेश (भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध ) का प्रांतीय अधिवेशन सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण काटजू नगर रतलाम में तीन सत्रों में  सम्पन्न हुआ
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद श्री गुमानसिंह  डामोर,विधायक श्री चैतन्य कश्यप, मध्यप्रदेश असंगठित कामगार कल्याण मंडल के अध्यक्ष  ( कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त ) श्री सुल्तानसिंह  शेखावत, मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष ( राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त ) श्री रमेशचन्द्र  शर्मा के मुख्य आतिथ्य थे,अध्यक्षता  अखिल भारतीय वरिष्ठ नागरिक परिसंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सुरेश कुमार  पालीवाल ने की । कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय महामंत्री श्री मांगीलाल  पंडित ने किया ।
भारतीय मजदूर संघ जिला मन्दसौर के अध्यक्ष राकेश शर्मा, उपाध्यक्ष गोपाल जामलिया, सहमंत्री गोपाल व्यास, कार्यकारिणी सदस्य भूपेश पाण्डे, विशेष आमंत्रित सदस्य व सेवानिवृत्त एव पेन्शनर नागरिक महासंघ नगर मन्दसौर के अध्यक्ष अशोक रामावत, विशेष आमन्त्रित सदस्य एवं सेवानिवृत्त एव पेन्शनर नागरिक महासंघ नगर मन्दसौर के नगर सचिव चन्द्रकान्त शर्मा ने भी अधिवेशन में भागीदारी की । इस दौरान भारतीय मजदूर संघ के पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर जी, व्यास, पूर्व विभाग प्रमुख श्री दिलीप  मेहता, व श्री चन्द्रशेखर  शर्मा, पूर्व जिला मंत्री रतलाम श्री श्याम मनोहर यादव भारतीय मजदूर संघ जिला रतलाम अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुमार शर्मा वरिष्ठ नागरिक परिसंघ के प्रांतीय महामंत्री श्री मांगीलाल जी पंडित ,  प्रांतीय अध्यक्ष श्री दिलीप गोलवलकर एवं भारतीय मजदूर संघ,तथा वरिष्ठ नागरिक परिसंघ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ से भेंट की । सफलतम कार्यक्रम आयोजन के लिए बधाई दी व संगठनात्मक चर्चा की ।यह जानकारी कार्यकारिणी सदस्य भूपेश पाण्डे ने दी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}