
डेहरी-डालमियानगर नगरपरिषद के सशक्त स्थायी समिति की बैठक में शहर को सुंदर बनाने पर हुई चर्चा
डेहरी (रोहतास):–बिहार
मंगलवार को डेहरी डालमियानगर नगरपरिषद के सशक्त स्थायी समिति की बैठक मुख्य पार्षद शशि कुमारी की अध्यक्षता में की गई, जिसमे शहर के प्रमुख स्थलों के जीर्णोद्धार और सुंदर बनाने हेतु निर्णय लिया गया।
आज की बैठक में वर्षो से उपेक्षित अब्दुल कयूम अंसारी नगर भवन के जीर्णोद्धार के लिए ₹1 करोड़ की राशी की प्राक्कलन पर विचार किया गया।
वही शहर को सुंदर बनाने हेतु वर्षो से एक सुव्यवस्थित पार्क के लिए तरस रहे नगरवासियों के लिए धूप घड़ी के पास पार्क निर्माण का विचार किया गया, जिसके लिए निविदा राशी ₹2.50 करोड़ रखने का निर्णय लिया गया तथा वही दूसरी तरफ युवा वर्ग के खेल कूद के लिए डालमियानगर मैदान की चहारदीवारी के निर्माण का विचार किया गया, जिसके लिए ₹1.40 लाख की राशी खर्च करने का निर्णय हुआ साथ ही साथ डालमियानगर क्षेत्र में अवस्थित पार्क पर ₹50 लाख की राशी खर्च कर उन्हें सुंदर बनाने हेतु विचार किया गया।
आज की बैठक में इसके अलावा मुख्यमंत्री शहरी नाली-गली निश्चय योजना के प्राक्कलन की स्वीकृति देने पर चर्चा किया गया, और बरसात से पहले मुख्य नालों के उड़ाही के लिये मुख्य रूप से विचार किया गया साथ ही साथ होल्डिंग टैक्स वसूली, ई रिक्शा क्रय एवं स्थायी सफाई कर्मियों एवं उनके आश्रित परिजनों को सेवांत लाभ एवं उनसे संबंधित अन्य मुद्दों पर विचार और चर्चा की गई।
आज की बैठक में उप मुख्य पार्षद रानी देवी, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य रवि शेखर, समीर आलम, धर्मशीला देवी, कलावती देवी, रितु हज़ारिका, कार्यपालक पदाधिकारी डॉ रमन कुमार, कनीय अभियंता मिथिलेश कुमार, योजना सहायक रितेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे और सभी ने अपनी बातों और विचारों को रखा।