मंदसौर जिलासीतामऊ

स्वाधीनता दिवस का 77वां महापर्व गरिमामय समारोह पूर्वक मनाया

****************************************************

सीतामऊ– नगर में मंगलवार को स्वाधीनता दिवस का 77वां महापर्व गरिमामय समारोह पूर्वक मनाया गया इस अवसर पर छात्र-छात्राओं बालकों के साथ नगर वासियों का उत्साह देखते बन रहा था प्रभात फेरी में जगह-जगह किए गए पुष्प वर्षा एवं स्वागत सत्कार में इसकी झलक दिखाई दी आजाद चौक में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल पांडे ने ध्वजारोहण किया मौजूद नगर वासियों ने इसमें सहभागिता निर्वाह की दाऊदी बोहरा समुदाय भी राष्ट्रीय पर्व उत्साह के साथ मनाया गया जहां भी श्री पांडे ने ध्वजारोहण किया इस बार राष्ट्रीय पर्व पर पुलिस थाना परिसर में आकर्षण रूप से तिरंगे के द्वार सजावट की गई एवं विद्युत डेकोरेशन किया गया थाना प्रभारी की पहल का कई नागरिक को जनप्रतिनिधियों ने सराहना की। स्वतंत्रता दिवस पर थाना परिसर में हनुमान जी का थाना अधिकारी के रूप में विशेष श्रंगार किया गया जो धर्मप्रेमी जनता के आकर्षण का केंद्र बना रहा।नगर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के साथ नगर परिषद कार्यालय कृषि उपज मंडी परिसर नटनगर शोध संस्थान जनपद पंचायत तहसील कार्यालय न्यायालय परिसर पोस्ट ऑफिस एवं बैंक शाखाओं सहित सभी शासकीय अर्द्धशासकीय कार्यालयों में विद्युत डेकोरेशन किया गया एवं राष्ट्रीय पर्व समारोह पूर्वक मनाते हुए ध्वजारोहण कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। नगर परिषद कार्यालय पर नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला द्वारा झंडा वंदन किया गया। अखिल भारतीय संत समाज के वरिष्ठ जितेंद्र दास महाराज ने वाल्मीकि समाज के सानिध्य में राष्ट्रीय पर्व मनाया गया एवं ध्वजारोहण किया आप ने राष्ट्रीय पर्व वह सनातन धर्म की माता पर प्रकाश डाला। तीतरोद खेजडिया बसई भगोर सगर रतनपुरा हल्दूनी दीपाखेड़ा दलावदा लदुना सहित ग्रामीण अंचलों में भी स्वाधीनता दिवस का यह पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया ध्वजारोहण के साथ देशभक्ति युक्त विभिन्न आयोजन हुए छात्र-छात्राओं को मिठाइयां बांटी गई इस पर्व पर तिरंगे यात्रा की भी धूम रही तीन-चार दिनों तक आयोजनों का सिलसिला जारी रहा राष्ट्रीय पर्व ब्लॉक कांग्रेस द्वारा भी गरिमामय समारोह पूर्वक मनाया गया ध्वजारोहण के साथ देश के अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई समारोह के संगठन के बड़ी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता गण एवं वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया श्रीजी जेके पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय पर्व पर आयोजित समारोह में नगर के पूर्व सैनिकों को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया एवं उनका सम्मान किया गया समारोह में पूर्व सैनिक महावीर परसाई भगवान सिंह सिसोदिया बलवीर सिंह मुवाला दीपक सोनी दिलीप जामलिया महेंद्र जोशी महेश राठौड़ राजेश नागदा भादर सिंह जादौन प्रेम कुमार सोलंकी मनोज भम्भोरिया नरेंद्र बिलोदिया का संस्था के संचालक एवं प्राचार्य द्वारा शाल श्रीफल व शील्ड भेंट की गई।

प्रभात फेरी निकली- प्रातः 8 बजे शासकीय अर्द्ध शासकीय स्कूलो के बच्चो की प्रभार फेरी परम्परागत तरीके से सदर बाजार होते हुए मुख्य समारोह स्थल श्री राम उमावि ग्राउंड पहुंची जहां जनपद पंचायत अध्यक्ष रुक्मण बाई द्वारा झंडा वंदन किया गया। मुख्यमंत्री का संदेश वाचन अनुविभागीय अधिकारी शिवानी गर्ग द्वारा किया गया। उसके पश्चात एनसीसी परेड पीटी प्रदर्शन व विभिन्न विद्यालयों के बच्चो द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। अतिथियों ने शासकीय सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन नारायण हरगोड़ ने किया व आभार प्रदर्शन श्रीराम उमावी के प्राचार्य रंजन पांडे ने व्यक्त किया।

कार्यक्रम में पुरुस्कृत होते उड़ान पब्लिक स्कुल के बच्चे, थाना परिसर में हनुमान जी का थाना अधिकारी के रूप में श्रंगार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}