कोदो-कुटकी, बासमती चावल, दाल और चना की ब्रांडिंग व मार्केटिंग करेगी मध्य प्रदेश सरकार
Branding of Kodo-Kutki, Basmati Rice, Dal and Chana...

===========================
एक जिला एक उत्पाद के लिए प्रशिक्षण एवं मूल्य संवर्धन योजना होगी लागू, कैबिनेट में लिया जाएगा निर्णय
भोपाल।एक जिला एक उत्पाद के लिए चिन्हित कोदो-कुटकी, बासमती चावल दाल और चना की ब्रांडिंग व मार्केटिंग के लिए सरकार प्रशिक्षण एवं मूल्य संवर्धन योजना लागू करेगी इसमें उत्पादों की उत्पादकता, ब्रांडिंग और मार्केटिंग के लिए किसानों के साथ विपणन कार्य से जुड़े लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा। यह योजना दो वर्ष की रहेगी। इसके लिए 16 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है। योजना को लागू करने संबंधी अंतिम निर्णय मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा।
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एक जिला एक उत्पाद योजना में अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, सिंगरौली, नरसिंहपुर, दमोह, रायसेन, बालाघाट, भिंड और मुरैना जिले शामिल किए गए हैं। योजना में किसानों के बीच विशिष्ट उत्पाद के प्रति जागरुकता लोक कौशल उन्नयन करना, कम लागत की तकनीकों को चुनने, समझने और उसे अपनाने योग्य बनाने के साथ उद्योग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य किया जाएगा।
योजना के क्रियान्वयन के लिए सहायक संचालक कृषि नोडल अधिकारी रहेंगे। किसानों की संख्या का निर्धारण राज्य स्तर से होगा। बैठक में इसके अलावा प्राकृतिक आपदा में सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली राहत राशि में वृद्धि और कृषि ऋण चुकाने की अवधि में वृद्धि के निर्णय को अनुसमर्थन के लिए रखा जाएगा। दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के अंतर्गत 45 नए रसोई केंद्रों स्थापित करने, पन्ना जिले की रूंज और मझगांय मध्यम सिंचाई परियोजना की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति के प्रस्ताव पर निर्णय लिया जाएगा।
✍️विकास तिवारी