
महिन्द्रा के अग्रणी डीलर सन साइन ऑटोज में नए वाहन मैक्स पिकअप का लॉंचिंग
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
महिन्द्रा के अग्रणी डीलर सन साइन ऑटोज में एक नए वाहन मैक्स पिकअप का लॉंचिंग नगर परिषद अध्यक्ष उदय गुप्ता के कर कमलों के द्वारा किया गया इस मौके पर मैनेजिंग डायरेक्टर शुभेन्दु शेखर सिंह महाप्रबंधक अश्विनी सिंह, निरज सिंह,मैनेजर प्रवीण कुमार विशाल सिंह,विशु सिंह,विकास कुमार एवं चोला फाइनेंस महिन्द्रा एच.डी.एफ.सी फाइनेंस के प्रबंधक मौजूद रहे।अश्विनी सिंह ने बताया की यह गाड़ी 2 टन में पासिंग है साथ ही 10 फिट लंबा 5.9 चौड़ा डाला है 80 बीएचपी पावर का इंजन है।इसमें आईमैक्स टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो ग्राहकों के लिए बहुत सुविधाजनक है।इस गाड़ी को लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह है।