क्या कहते आपके सितारे देखिए आज 25 अप्रैल 2023 मंगलवार का राशिफल

************************
क्या कहते आपके सितारे देखिए आज 25 अप्रैल 2023 मंगलवार का राशिफल
ज्योतिषाचार्य पंडित यशवंत जोशी
जय दुर्गा ज्योतिष सेवा संस्थान
एवं अनुष्ठान केंद्र मंदसौर
7024667840,8085381720
==================
मेष :- आज कार्यभार की अधिकता रहेगी, लेकिन कार्य आसानी से पूरे होंगे। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों-मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा। परिवारजनों के साथ दिन आनंदपूर्वक व्यतीत होगा।
=====================
वृषभ :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। व्यापार-धंधा अच्छा चलेगा और कार्यों में सफलता मिलेगी। हालांकि, कार्यभार की अधिकता रहेगी, जिसके चलते मेहनत अधिक करनी पड़ेगी और पूरा दिन भागदौड़ में बीतेगा।
=================
मिथुन :- आज काम के सिलसिले में किसी छोटी यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है। शारीरिक और मानसिक रूप से थकान का अनुभव होगा। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों का सहयोग भी मिलेगा।
==================
कर्क :- आज का दिन अच्छा रहेगा,कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी और धनलाभ की स्थिति रहेगी। आकस्मिक धनलाभ के योग बन रहे हैं। कार्यों में सफलता मिलने से आत्मविश्वास बढ़ेगा,लेकिन वाणी पर संयम रखना होगा।
==================
सिंह :- पैसों के लेन-देन से बचना होगा। कार्य विस्तार की योजना बनाएंगे, लेकिन निर्णय सोच-समझकर लें। आज का दिन सामान्य रहेगा। व्यापार-धंधा मध्यम रहेगा और छोटी-छोटी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
=================
कन्या :-
व्यावसायिक मामलों में प्रगति होगी। प्रशासन से सहयोग मिलेगा। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। आज यात्रा की स्थिति सुखद रहेगी। पुराने मित्रों से भेंट होगी।
======================
तुला :-
आज वाहन का इस्तेमाल सावधानी पूर्वक करें। बेशक परिवार का माहौल अच्छा रहेगा, आज का दिन आपकी व्यवसायिक सफलता के भी योग बनेंगे,स्वास्थ्य में भी आरोग्यता रहेगी।
==================
वृश्चिक:-
आज आपको मित्रो का साथ भी मिलेगा। आज का दिन काफी अच्छा रहेगा, सेहत अच्छी रहेगी। भाग्य का साथ मजबूत रहेगा- जिससे आर्थिक पक्ष उत्तम रहेगा।
===============
धनु :-
आज कुछ काम सोचे हुए अपने आप हो जाएंगे। आज व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। नए अनुबंध स्थापित होंगे। आर्थिक पक्ष धन, यश, कीर्ति में वृद्धि होगी,स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है।
==============
मकर :-
खानपान में सावधानी बरतें, कड़े परिश्रम से कार्यों में सफलता मिलेगी, लेकिन अनावश्यक खर्च अधिक होने से आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है। जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचना होगा।
=================
कुंभ :-
आज निश्चय ही कार्यक्षेत्र में संघर्ष करना पड़ेगा।आज के दिन किसी तरह का कोई निवेश न करें. आपको जिस चीज की जरूरत होगी, उसकी उपलब्धता आपको आसानी से नहीं होगी । आज सोचे गए कार्यों को भविष्य पर न छोड़े।
==================
मीन :-
आज समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा,किसी से बातचीत में थोड़ी कहा-सुनी हो सकती है।धैर्य बनाये रखें, सेहत संबंधी मामलों में परेशानी आ सकती है,कहीं लंबी यात्रा पर भी जा सकते हैं।