कांग्रेस की सदस्यता लेते वक्त घोषणा पत्र का अमल नहीं करते नेता — बोहत

नीमच – कांग्रेस की साधारण अथवा सक्रिय सदस्यता की जो रसीद काटी जाती है,उस रसीद को कटवाने वाले कार्यकर्ता को यह घोषणा करना पड़ती हैं ,जिसमें 10 घोषणाएं शामिल हैं उक्त घोषणाओं में सदस्य बनने वाले को 18 वर्ष से अधिक उम्र का होना आवश्यक है, साथ ही खादी पहनने का आदी होना आवश्यक है, मादक पेयों और नशीले पदार्थों से दूर रहना आवश्यक है, लेकिन अधिकांश लोग मादक पेयों या नशीले पदार्थो का सेवन करते हैं । इसके अलावा सामाजिक भेदभाव नहीं करने की बात भी घोषणा में की जाती है लेकिन कूट-कूट के सामाजिक भेदभाव उनके मन में रहता है और वह इसे मिटाने के लिए अपने जीवन में एक बार भी कोई संघर्ष नहीं कर पाते हैं या प्रयास नहीं करते हैं, जबकि वह खुद सामाजिक भेदभाव जबरदस्त तरीके से करते हैं इसके अलावा घोषणा पत्र में धर्म जाति के भेदभाव से दूर रहना एक सूत्र में बंधे समाज में विश्वास करना आदि की घोषणा भी की जाती है जिसका पालन नहीं किया जाता घोषणा पत्र में कार्य समिति द्वारा निर्धारित न्यूनतम कार्यों को करने के लिए तैयार रहने की बात भी कही गई है और कहा गया है कि वह शारीरिक श्रम भी करेंगे लेकिन कुछ को छोड़कर कोई भी कार्यकर्ता या नेता जमीन पर शारीरिक श्रम करते हुए नहीं दिखता इस तरह से उनकी घोषणा बेकार हो जाती है ।
घोषणा में कहा गया है की घोषणा करता के पास जो जाययाद की कानूनी तौर पर निर्धारित अधिकतम सीमा से अधिक कोई जायजाद नहीं है होगी । इसमें कहा गया है धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद, और जनतंत्रबाद के सिद्धांतों में विश्वास रखता हूं, उनको आगे बढ़ाने के लिए कार्यकर्ता हूं । प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से खुले तौर पर या किसी प्रकार से केवल पार्टी मंचों को छोड़कर कहीं भी पार्टी की स्वीकृत नीतियों और कार्यक्रमों का विरोध या आलोचना नहीं करूंगा लेकिन खुलेआम चौक चौराहों पर मंचों पर पान की दुकानों पर कांग्रेसी ही कांग्रेस का विरोध करते नजर आते हैं यह सार्वजनिक विदित है ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा स्वीकृत पत्रिका का नियमित ग्राहक बनने की बात भी कही जाती है जो 100 में से 5 परसेंट कार्यकर्ता भी नहीं होते भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संविधान के अंतर्गत निर्धारित शर्तों और बनाए गए नियमों का पालन करने की घोषणा भी सदस्यता लेने वाला व्यक्ति करता है । जिसका अक्षरशा पालन नहीं किया जाता ।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री एवं पूर्व विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी कुरवाई 146 सुभाष बोहत एडवोकेट ने कहा कि जो भी व्यक्ति सदस्यता लेते हैं विधिवत रसीद कटवाते हैं,उन्हें यह घोषणा करनी पड़ती है लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि अपनी ही घोषणा जो लिखित में हम करते हैं उसका पालन नहीं करते और अनेकों नेताओं को यह घोषणाओं का ज्ञान भी नहीं है कि वह सदस्यता लेते समय किन घोषणाओं पर अपने हस्ताक्षर करके अपनी सहमति दे रहे हैं ।
सुभाष बोहत एडवोकेट ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ , दिग्विजय सिंह को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वह कांग्रेस की साधारण अथवा सक्रिय सदस्यता लेने वाले वरिष्ठ नेताओं से उनके द्वारा की गई घोषणा में दिए गए 10 बिंदुओं पर घोषणा अमल नहीं करता और कांग्रेस के विरुद्ध कार्यकर्ता है उसको नोटिस जारी कर कांग्रेस की नीति रीति पर चलने का आदेश दिया जाए और जो व्यक्ति अपनी घोषणा के विरुद्ध कार्य करता है उसके खिलाफ कांग्रेस के संविधान के नियम अनुसार कार्यवाही की जाए जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संविधान में हमें निर्देशित किया गया है ।