म.प्र.जन अभियान परिषद संभाग समन्वयक जिला समन्वयक द्वारा बीएसडब्ल्यू कक्षाओं का किया औचक निरीक्षण

*****************************
भानपुरा- मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम विकासखंड भानपुरा जिला मंदसौर में संभाग समन्वयक श्री शिवप्रसाद मालवीय व जिला समन्वयक श्री तृप्ति बैरागी द्वारा बीएसडब्ल्यू/एमएसडब्ल्यू कक्षाओं का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण में समस्त छात्र-छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
इस अवसर पर संभाग समन्वयक श्री मालवीय द्वारा एक मार्गदर्शन बैठक ली। बैठक के प्रारंभ में विकासखंड भानपुरा के परामर्शदाता नवांकुर संस्था प्रतिनिधि और प्रस्फुटन सदस्यों द्वारा श्री शिवप्रसाद मालवीय का साफा बांधकर स्वागत किया गया तत्पश्चात जिला समन्वयक दीदी तृप्ति बैरागी व पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ. आनंद जी जैन का पुष्पमाला श्रीफल द्वारा स्वागत किया गया। तत्पश्चात संभाग समन्वयक श्री शिवप्रसाद मालवीय द्वारा छात्र छात्राओं को उनके द्वारा अपनी-अपनी प्रयोगशाला गाँव मे किये जा रहे कार्यो को म.प्र. जन अभियान परिषद के ऐप पर सबमिट करने,विद्यार्थियों को असाइमेन्ट कार्य पूर्ण हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया।
अतिथि डॉ आनंद जैन (पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष) भानपुरा ने भी सभी छात्र-छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
कार्यक्रम के दौरान भानपुरा विकासखंड के मेंटर्स जगदीश मिश्रा,ललित प्रजापति, अनिल बागड़ी, लोकेश कुमार जांगड़े नवांकुर संस्था प्रतिनिधि अरुण भाना, रामप्रसाद मीणा, रामदयाल मीणा और प्रस्फुटन समिति प्रतिनिधि राकेश कुमार सेठिया और घनश्याम पाटीदार एवं समस्त बीएसडब्ल्यू/एम एस डब्ल्यू छात्र-छात्राऐ उपस्थित रहे।कार्यक्रम संचालन व आभार शिवाजी बंबोरिया द्वारा किया गया।