समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 24 अप्रैल 2023

किसान अधिकार एवं जय भारत सत्याग्रह आंदोलन के तहत आयोजित सभा में भागीदारी करे
मंदसौर। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन ने बताया कि लगातार बढती हुई कृषि की लागत एवं प्राकृतिक आपदाओ के बावजुद किसानो को राहत नही मिलने के कारण किसानो में गहरा रोष व्याप्त है। वर्तमान में किसानो को कम से कम तीन हजार रूपये क्विंटल गेहूं के भाव देने एवं देश में लोकतांत्रिक मूल्यो के हनन के खिलाफ पूर्व मंत्री एवं राउ विधायक श्री जीतु जी पटवारी के नेतृत्व में सभा का आयोजन 24 अप्रेल सुबह 11 बजे गांधी चैराहा मंदसौर पर किया गया है।
श्री जैन ने बताया श्री पटवारी के आगमन को लेकर जिला कांग्रेस द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। आयोजित होने वाली सभा हेतु नियुक्त प्रभारीगण निरंतर ग्रामीण क्षेत्रो में पहुंच किसानो को सभा मे लाने हेतु प्रयासरत है। कार्यक्रम में किसानो के साथ ही सभी वर्गो की भागीदारी करने के प्रयास जारी है।
अतः मंदसौर जिले के समस्त ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्षो से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में मंदसौर पहुंच किसान अधिकार एवं जय भारत सत्याग्रह आंदोलन के तहत सभा को सफल बनावे।
सुरेश भाटी
=========================
अंग्रेजी भाषा दिवस ऑनलाइन माध्यम से गूगल मीट पर मनाया
मन्दसौर । रविवार को नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर के नेतृत्व में जनकुपुरा गणपति वार्ड 20 शुक्ला चौक में निकले ग्वाला गवली समाज के चल समारोह का स्वागत अनीता दीदी के सानिध्य में वार्ड 20 की पार्षद दिव्या अनूप माहेश्वरी द्वारा किया गया। इस दौरान ग्वाला समाज के नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष अनिल मसानिया और साथ मंे वार्ड 17 के सक्रिय पार्षद रमेश ग्वाला, वार्ड नं. 16 की पार्षद पिंकी विनय दुबेला का भी स्वागत किया गया।
जिला कांग्रेस द्वारा मंदसौर विधानसभा के मंडलम एवं सेक्टर अध्यक्ष घोषित
मंदसौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी श्री राजीवसिंहजी, मंदसौर जिला प्रभारी श्री मुजीब कुरेशी की सहमति से जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन ने मंदसौर विधानसभा के मंडलम एवं सेक्टर अध्यक्ष घोषित किये है। जिला संगठन मंत्री श्री राजेश रघुवंशी द्वारा मैदानी स्तर पर किये गये भौतिक सत्यापन करने के उपरांत मंदसौर ग्रामीण ब्लाॅक के रेवास देवडा मंडलम अध्यक्ष पद पर श्री राजेन्द्र कुमावत एवं रेवास देवडा सेक्टर अध्यक्ष पद पर श्री भरत साहू, जमालपुरा सेक्टर अध्यक्ष पद पर श्री गोपाल माली, बुगलिया सेक्टर अध्यक्ष पद पर श्री गेंदालाल नियुक्त किये है। साबाखेडा मंडलम अध्यक्ष पद पर श्री श्याम जाट एवं धारियाखेडी सेक्टर अध्यक्ष पद पर श्री ओमप्रकाश पाटीदार, मुल्तानपुरा सेक्टर अध्यक्ष पद पर श्री फारूख गल्ला, साबाखेडा सेक्टर अध्यक्ष पद पर श्री विनोद पाटीदार नियुक्त किये गये है। पानपुर मंडलम अध्यक्ष पद पर श्री चंद्रशेखर अहिरवार एवं ढिकोला सेक्टर अध्यक्ष पद पर श्री बापुलाल गुर्जर, पानपुर सेक्टर अध्यक्ष पद पर श्री याकूब भाई, सेतखेडी सेक्टर अध्यक्ष पद पर श्री सुरेश धनगर नियुक्त किये है। राजाखेडी मंडलम अध्यक्ष पद पर श्री विनोद कुमार एवं सोनगरी सेक्टर अध्यक्ष पद श्री श्यामलाल साल्वी, सेजपुरिया सेक्टर अध्यक्ष पद पर श्री हरिश पाटीदार, खिलचीपुरा सेक्टर अध्यक्ष पद पर श्री मोहम्मद ताहिर नियुक्त किये गये है। भालोट मंडलम अध्यक्ष पद पर श्री रविन्द्र कुमावत एवं अचेरी सेक्टर अध्यक्ष पद पर श्री शब्बीर हुसैन, भालोट सेक्टर अध्यक्ष पद पर श्री दिनेश पटेल नियुक्त किये गये है।
इसी प्रकार दलौदा ब्लाॅक में आकोदडा मंडलम अध्यक्ष पद पर श्री मुकेश यादव एवं फतेहगढ सेक्टर अध्यक्ष पद पर श्री नटवरलाल, सेमलिया सेक्टर अध्यक्ष पद पर श्री अकबर मंसुरी एवं रांकोदा सेक्टर अध्यक्ष पद पर श्री मूलचंद्र पाटीदार नियुक्त किये गय है। करजु मंडलम अध्यक्ष पद पर श्री नागेश्वर पाटीदार एवं नंदावता सेक्टर अध्यक्ष पद पर श्री बापुलाल आंजना, करजु सेक्टर अध्यक्ष पद पर श्री लालचंद्र राठोर नियुक्त किये गये है। भावगढ मंडलम अध्यक्ष पद पर श्री रामेशचंद्र राठौर एवं भावगढ सेक्टर अध्यक्ष पद पर श्री सुरेश धाकड एवं बेहपुर मंडलम अध्यक्ष पद पर श्री दरबारसिंह सिसोदिया नियुक्त किये गये है। बनी मंडलम अध्यक्ष पद पर श्री विजयसिंह एवं गरोडा सेक्टर अध्यक्ष पद पर श्री भंवरलाल धाकड, देहरी सेक्टर अध्यक्ष पद पर श्री कैलाश मालवीय नियुक्त किये गये है। निम्बोद मंडलम अध्यक्ष पद पर श्री सुरेश व्यास एवं खजुरिया सारंग सेक्टर अध्यक्ष पद पर श्री परशुराम पाटीदार, रिछालाल मुंहा सेक्टर अध्यक्ष पद पर श्री रमेशचंद्र पाटीदार, सरसोद सेक्टर अध्यक्ष पद पर श्री जगदीश राठौर नियुक्त किये गये है। दलौदा मंडलम अध्यक्ष पद पर श्री कपिल सेन एवं दलौदा सेक्टर अध्यक्ष पद पर श्री अनिल गुर्जर, दलोदा रेल सेक्टर अध्यक्ष पर पर श्री शंकरलाल पाटीदार एवं आक्या उमाहेडा सेक्टर अध्यक्ष पद पर श्री नागेश्वर सिंह नियुक्त किये गये है। नगरी मंडलम अध्यक्ष पद पर श्री सलीम मंसुरी एवं नगरी सेक्टर अध्यक्ष पद पर श्री विनोद प्रजापत एवं नगरी दो सेक्टर अध्यक्ष पद पर श्री मुकेश अटोलिया नियुक्त किये गये है।
इसी प्रकार मंदसौर शहर ब्लाॅक कांग्रेस के किटीयानी मंडलम अध्यक्ष पद पर श्री पंकज जोशी एवं सेक्टर वन अध्यक्ष पद पर श्री विनोद ओझा, सेक्टर दो अध्यक्ष पद पर श्री मनोज श्रीमाल एवं सेक्टर तीन अध्यक्ष पद पर श्री बशीरूददीन शेख नियुक्त किये गये है। नई आबादी मंडलम अध्यक्ष पद पर श्री कमलेश सोनी एवं सेक्टर एक अध्यक्ष पद पर श्री प्रीतम पंचोली एवं सेक्टर दो अध्यक्ष पद पर श्री सुनिल पामेचा नियुक्त किये गये है। रामटेकरी मंडलम अध्यक्ष पद पर श्री नितेश सत्तीदासानी एवं सेक्टर अध्यक्ष पद पर श्री अभिशेक जैन, सेक्टर दो अध्यक्ष पद पर श्री अरविंद गुप्ता नियुक्त किये गये है। अभिनंदन मंडलम अध्यक्ष पद पर श्री अजय सोनी एवं सेक्टर एक अध्यक्ष पद पर श्री विजयसिंह सिसोदिया, सेक्टर दो अध्यक्ष पद पर श्री महेश गुप्ता नियुक्त किये गये है। रेल्वे स्टेशन मंडलम अध्यक्ष पद पर श्री दशरथसिंह राठौड एवं सेक्टर एक अध्यक्ष पद पर श्री कालु कविश्वर, सेक्टर दो अध्यक्ष पद पर श्री घनश्याम लोहार नियुक्त किये गये है। जनकुपुरा मंडलम अध्यक्ष पद पर श्री राजनारायण लाड एवं सेक्टर एक अध्यक्ष पद पर श्री संजय जैन, सेक्टर दो अध्यक्ष पद पर श्री विनोद शर्मा नियुक्त किये गये है। शहर क्षेत्र मंडलम अध्यक्ष पद पर श्री विश्वनाथ सोनी एवं सेक्टर एक अध्यक्ष पद पर श्री मुस्तफा कापडिया, सेक्टर दो अध्यक्ष पद पर श्री सागर अंसारी, सेक्टर तीन अध्यक्ष पद पर श्री सुनिल गुप्ता नियुक्त किये गये है। गुदरी, चंद्रपुरा मंडलम अध्यक्ष पद पर श्री वकार खान एवं सेक्टर एक अध्यक्ष पद पर श्री शेलेद्रगिरी गोस्वामी, सेक्टर दो अध्यक्ष पद पर श्री आरिफ अंसारी नियुक्त किये गये है। खानपुरा मंडलम अध्यक्ष पद पर श्री रमेश ब्रिजवानी एवं सेक्टर एक अध्यक्ष पद पर श्री सादीक गोरी, सेक्टर दो अध्यक्ष पद पर श्री अशोक राव नियुक्त किये गये है। नरसिंहपुरा, मदारपुरा मंडलम अध्यक्ष पद पर श्री शुभम कामराज एवं सेक्टर एक अध्यक्ष पद पर श्री आबिद खां, सेक्टर दो अध्यक्ष पद पर श्री कचरमल जटिया को नियुक्त किया गया है।
श्री जैन ने सभी नियुक्त किये गये मंडलम एवं सेक्टर अध्यक्षो को नियुक्त करते हुये उन्हें अपने- अपने प्रभार वाले पोलिंग सेंटरो की जिम्मेदारी पूर्ण निष्ठा से निभाने हेतु निर्देश प्रदान किये है।
सुरेश भाटी
=========================
शिवराज सरकार व्यापारियों का कर रही शोषण- निर्विकार रातड़िया
दुकानों पर लगाये काले झण्डे
मन्दसौर। उच्च एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2018 के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों द्वारा पद वृद्धि के साथ तृतीय काउंसलिंग की मांगों को लेकर 26 अप्रैल को भोपाल के नीलम पार्क में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ।
अभ्यर्थी श्यामलाल, रचना व्यास, रक्षा जैन, धीरेंद्र कुमार, धर्मेंद्र बघेले, पूजा वर्मा, निर्मला शर्मा, रतन राठौर, रामगोपाल, रोहित, लीलेंद्र मेहरा सहित अन्य पात्र अभ्यर्थियों ने बताया कि उच्च एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2018 पिछले 5 वर्षों से नाम मात्र के पदों पर चल रही है जबकि प्रत्येक विषय के हजारों पद रिक्त हैं। अतः हमारी मांग है कि पदवृद्धि के साथ तृतीय काउंसलिंग शुरू की जाए जिसको लेकर 26 अप्रैल को नीलम पार्क में प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ।
अभ्यर्थियों ने बताया कि 18 मई 2018 को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान ने स्वयं ट्वीट कर 50 प्रतिशत महिला आरक्षण के साथ 62,000 शिक्षक भर्ती की घोषणा की थी जो कि आज तक अधूरी है ! पात्र अभ्यर्थी इससे पहले भी कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं और स्कूल शिक्षा एवं जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारियों से लेकर संबंधित मंत्री एवं मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक को ज्ञापन पत्र भी सौंप चुके हैं। पात्र अभ्यर्थियों द्वारा प्रमुख रूप से निम्न मांगों को लेकर 26 अप्रैल को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा
जिसमें प्रमुख मांगे है कि माध्यमिक शिक्षक भर्ती के प्रथम एवं द्वितीय चरण के उपेक्षित विषयों जैसे हिंदी,उर्दू,विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के रिक्त पदों में वृद्धि की जाए। उच्च माध्यमिक शिक्षकों के हिंदी, संस्कृत,भूगोल,कृषि,संस्कृत, रसायन,समाजशास्त्र,इतिहास आदि के रिक्त पदों में वृद्धि की जाए। उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के अंतर्गत प्रथम चरण से ईडब्ल्यूएस वर्ग के 1,039 सहित अन्य सभी वर्गों के कुल 6,530 पदों पर चयन सूची जारी की जाए। ओबीसी वर्ग के 27 प्रतिशत आरक्षण का शीघ्र निराकरण कर भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण किया जाए। आगामी चयन भर्ती प्रक्रिया से पहले 2018 की शिक्षक भर्ती को ही पदवृद्धि के साथ तृतीय काउंसलिंग करते हुए पूर्ण किया जाए। विभाग परिवर्तन,प्रवर्ग परिवर्तन व पदोन्नति के रिक्त पदों पर शेष पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएं।
श्यामलाल रविदास
=========================
जिले के संपूर्ण क्षेत्र में नलकूप खनन पर 31 जनू 2023 तक प्रतिबंध
मंदसौर 23 अप्रैल 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 3 संशोधित अधिनियम 2002 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मंदसौर जिले की संपूर्ण क्षेत्र में नलकूप खनन पर 31 जून 2023 तक प्रतिबंध लगाया जाता है l मंदसौर जिले में कोई भी व्यक्ति बिना अनुज्ञा के नलकूप खनन नहीं कर सकेगा । जो व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करेगा वह मध्य प्रदेश पेयजल परीक्षण अधिनियम की धारा 9 एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत दाण्डिक कार्यवाही का भागी होगा तथा बिना अनुज्ञा के जो जल संरचना हेड पंप, नलकूप खनन, बोरवेल आदि का निर्माण होगा । वह राज्य शासन में वैष्ठित हो जाएगा अति आवश्यक होने पर नलकूप खनन की अनुमति धारा 6 में लक्षित प्रक्रिया के अनुसार पेयजल हेतु संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी के न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकेगा l
=========================
शिर्डी यात्रा के लिए 5 मई तक करें आवेदन
मंदसौर 23 अप्रैल 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत शिर्डी की यात्रा हेतु आवेदन कर सकते हैं l जिले के वरिष्ठ नागरिक को जो 65 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्ति जो आयकर दाता नहीं है एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का लाभ न लिया हो वह 5 मई तक आवेदन प्रस्तुत करें । आवेदन सभी जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय, नगर पालिका एवं नगर परिषद में आवेदन दे सकते है ।
=========================
जिला पशु कल्याण समिति की बैठक 1 मई को
मंदसौर 23 अप्रैल 23/ उपसंचालक एवं सचिव जि.प.क. समिति पशुपालन विभाग मंदसौर द्वारा बताया गया कि पशु कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक 1 मई 2023 को कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।
=========================
भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार एवं टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना अंतर्गत करें आवेदन
मंदसौर 23 अप्रैल 23/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग द्वारा बताया गया कि म.प्र. शासन द्वारा अनुसूचित जनजातीय विशेष के लिये वर्ष 2023-24 हेतु जिले में भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना एवं टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के अंतर्गत आदिवासी वर्ग के युवक-युवतियों आवेदन कर सकते है। आवेदन करते समय आवेदक जनजातीय वर्ग का हो, आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 55 तक हो, आवेदक म.प्र. का मुल निवासी हो, आवेदक भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना के लिए कक्षा 8वीं उर्त्तीण एवं टट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के लिए निरक्षर हो । योजना की अधिक जानकारी के लिए जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग मंदसौर (रूम नं 312) में सम्पर्क कर सकते है।