पोरवाल युवा संगठन द्वारा पक्षियों के लिए दाना एवं सकोरा वितरण
Distribution of grains and sakura for birds by Porwal youth organization

*********************************
देवास- गर्मी के मौसम में पक्षियों के खाने एवं पीने के पानी की कमी हो जाती है जिसके कारण कई पक्षियों की मौत भी गर्मी के मौसम में हो जाती हैं इस बात को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन देवास द्वारा गजरा गियर चौराहे पर पक्षियों के लिए दाना एवं सकोरे( जल पात्र) का वितरण संस्थापक राजेंद्र संघवी, प्रदेश अध्यक्ष अशोक पोरवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश गुप्ता, परामर्शदाता राजेंद्र पोरवाल, पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण वर्मा, जिला अध्यक्ष अंकित गुप्ता, जिला महामंत्री नरेश पोरवाल, राजेन्द्र गुप्ता, दुर्गेश वेद, सत्यनारायण संघवी, ओमप्रकाश गुप्ता, विपिन संघवी, मोहित गुप्ता, अंकित अजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष अक्षय पोरवाल, मनोज संघवी, अजय सेठिया, दिनेश धनोतिया, अभिषेक पोरवाल, आकाश मुजावदिया, नवीन संघवी, आदित्य पोरवाल सहित कई युवा साथी उपस्थित रहे।