मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 23 अप्रैल 2023

गुरूदेव ऋषभ ठाकुरजी की दण्डवत यात्रा का आज मंदसौर में स्वागत
उज्जैन से खाटू श्याम मंदिर तक कर रहे है 620 कि.मी. दण्डवत यात्रा

मन्दसौर। गौमाता को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिलाने को लेकर गुरुदेव ऋषभ ठाकुर जी  उज्जैन महाकाल  मंदिर से खाटू श्याम मन्दिर राजस्थान तक 620 किमी. दंडवत यात्रा कर रहे है।  इस यात्रा का आज 23 अप्रैल को प्रातः 9 नाहटा  चौराहा पर भव्य स्वागत गुरुदेव आशीष  शर्मा के सानिध्य व मार्गदर्शन में किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि गुरुदेव श्री ऋषभ ठाकुर जी वृंदावन निवासी पिछले 8 वर्षों से कृष्ण भक्ति में लीन है  गुरुदेव ने  52 शक्तिपीठ में से 27 शक्तिपीठ, चार धाम छोटे, चार धाम बड़े, और खाटू धाम तक की पदयात्रा कर चुके हैं। वर्तमान में उज्जैन महाकालेश्वर से खाटू श्याम मंदिर राजस्थान 620 किमी तक की दंडवत पदयात्रा का संकल्प लिया है। जिसका मुख्य उद्देश्य गौ माता को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिलवाना है। इस यात्रा का आज 23 अप्रैल को प्रातः 9 नाहटा  चौराहा पर भव्य स्वागत गुरुदेव आशीष शर्मा के सानिध्य व मार्गदर्शन मंे किया जाएगा।
यात्रा भक्ति रस बिखेरते हुए श्री खाटू श्याम मंदिर मंदसौर पहुंचेगी। जहां शाम 6.30 बजे भजन संध्या का आयोजन रखा गया है। श्याम भक्त हिम्मत लोढ़ा, सत्यप्रकाश गर्ग, शैलेंद्रसिंह  राठौर, मनीष दादूपंथी, संजय वाणवार, श्याम पाटीदार, हरि कुमावत,  विजय भावसार, अमित श्रीवास्तव,  कुंदन पंड्या, विशाल चौधरी, रवि राठौड़ ने सभी श्याम प्रेमियों से यात्रा में स्वागत कर सम्मिलित होने की अपील की है।
शैलेन्द्रसिंह राठौर

===========================

कुमावत महासभा ने किया चल समारोह का स्वागत
मंदसौर। परशुराम जयंती के अवसर पर शनिवार को शहर में भगवान परशुरामजी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर एक शोभायात्रा भी निकाली गई। जिसका जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। इसी कडी में भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों के द्वारा भी रामटेकरी पट्रोल पंप के सामने पुष्प वर्षा कर चल समारोह का स्वागत किया। इस अवसर पर महासभा के जिला अध्यक्ष वरदीचंद कुमावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू कुमावत, जिला महामंत्री राजेश कुमातव, जिला मिडिया प्रभारी ओम कुमावत, बाबुलाल कुमावत, नगर अध्यक्ष गोवरधन कुमावत आदि बडी संख्या में महासभा के सदस्य उपस्थि हुए। शोभायात्रा में सर्वधर्म सौहार्द की मिसाल देखने को मिली।

=========================

 

सेनजी महाराज की प्रतिमा का 15वां स्थापना दिवस धूमधाम से मना
मन्दसौर। श्री नारायणीमाता पैदल संघ द्वारा श्री सेनजी महाराज एवं नारायणीमाता की प्रतिमा का 15 वां वार्षिक स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में संतश्री सेन छात्रावास वीर सावरकर नगर कोटा में मनाया गया।  इस अवसर पर कोटा में पहली बार ब्रह्मलीन संत सेनाचार्य रामकुमाराचार्य (अनुरागी बापू) की प्रेरणा अनुसार एवं आशीर्वाद के फलस्वरूप छात्रावास में श्री सेनजी महाराज की मूर्ति स्थापना का 15वा वार्षिक स्थापना दिवस के समारोह में भक्त शिरोमणी श्री सेनजी महाराज एवं राजा मोरध्वज, मॉ भगवती (नारायणी माता) का चार दिवसीय कथा का आयोजन रखा गया।
इस अवसर पर मंदसौर से पधारे श्रीमती माता चन्द्रकांता मारोठिया एवं श्री कमलेश मारोठिया का स्थानीय समाजजनों ने सम्मान किया। इस दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर सेनाचार्य भक्तिपीठ मदसौर द्वारा राजेन्द्र सेन, बाबूलाल सेन, राघवलाल सेन, मनोज सेन, कवि गोरस प्रचण्ड इनका भी सम्मान किया गया। यह जानकारी कमलेश मारोठिया ने दी।

=====================

आम आदमी पार्टी ने संगठन विस्तार कर नई नियुक्तियां दी।*

 मंदसौर। संसदीय क्षेत्र मंदसौर नीमच लोकसभा स्तर, मंदसौर जिला स्तर एवं विधानसभा वार ब्लाक स्तर पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश संगठन ने नई नियुक्तियां दी है। इसमें लोकसभा उपाध्यक्ष पद पर सत्यनारायण रेबारी एवं जाकिर हुसैन को नियुक्त कर दायित्व दिया है।
 जिला स्तर पर जिला प्रवक्ता मंदसौर के पद पर संजय भेंसावल, जिला मीडिया प्रभारी डॉ.प्रकाश दोसावत, जिला उपाध्यक्ष पदो पर विकास सोलंकी और चैनसिंह सोनगरा एवं जिला अजाविंग अध्यक्ष पद पर गोपालकृष्ण सूर्यवंशी को नियुक्त किया है । इसके साथ ही जिले की चारों विधानसभाओं में ब्लॉक स्तर पर हर विधानसभा में चार ब्लॉक अध्यक्ष के पद नियुक्तियां दी है, इसमें मंदसौर विधानसभा ब्लॉक अध्यक्ष पदों पर सुरेश राठौर, लालूरामजी, डॉ प्रकाश परमार ,जानकीलाल राठौर, मल्हारगढ़ विधानसभा के ब्लॉक अध्यक्ष पदों पर लोकेंद्रसिंह ,गोपाल धाकड़ ,राकेश पाटीदार, धर्मेंद्रसिंह सोनगरा , सुवासरा विधानसभा में ब्लॉक अध्यक्ष पदों पर अनिल वर्मा, सरदारसिंह, किशोर पाटीदार, शक्तिराम मीणा एवं गरोठ विधानसभा स्तर पर ब्लॉक अध्यक्ष का दायित्व कमलसिंह परिहार, शहजाद मंसूरी, राजेंद्र अरोरा और रामसिंहजी को नियुक्त किया है। सभी को कार्यकर्ताओं एवं इष्ट मित्रों ने शुभकामनाएं दी है।
======================
संविदाकर्मी सदस्यों की ऋण सीमा 5 लाख रू. तक बढ़ाई
मंदसौर । म. प्र.विद्युत मंडल कर्मचारी परस्पर सहकारी साख संस्था मंदसौर के संचालक मंडल की बैठक में संविदा कर्मी सदस्यों की ऋण सीमा में वृद्धि करते हुए अधिकतम रुपए 5 लाख की गई है। ऋण पुनर्भुगतान की किश्त संख्या भी 36 से बढ़ाकर 60 कर दी है।
एमपीईबी कर्मचारी परस्पर सहकारी साख संस्था मंदसौर अध्यक्ष डी.एस. चन्द्रावत ने बताया कि  नियमित कर्मचारी सदस्यों को पूर्व से ही नगद ऋण 10 लाख, उच्च शिक्षा ऋण 10 लाख, चार पहिया वाहन ऋण 8 लाख, आवासीय भूखंड ऋण 15 लाख, भवन निर्माण हेतु ऋण 35 लाख रू., चिकित्सा ऋण 1 लाख तथा अनाज/त्यौहार ऋण 30 हजार रुपए सदस्य की पुनर्भुगतान क्षमता को देख कर दिया जाता है ।
डी.एस. चंद्रावत
==========================
सुख-दुख परमात्मा की देन नहीं होकर स्वयं के कर्मों का फल हैं
वरिष्ठ वैदिक भजनोपदेशक अमरसिंह ने भजनों के माध्यम से महर्षि दयानंद के संदेश को प्रसारित किया

मन्दसौर। ब्यावर (राज.) के वरिष्ठ वैदिक भजनोपदेशक अमरसिंह वाचस्पति द्वारा दलौदा में आर्य समाज के स्थापना दिवस पर उपदेश व भजनों की प्रस्तुति दी।
सर्वप्रथम यज्ञ का आयोजन हुआ। तत्पश्चात् अमरसिंह वाचस्पति के द्वारा निरन्तर ओजस्वी भजनों की प्रस्तुतिया दी। अमरसिंह ने आर्य समाज के भजन ‘‘सुख-दुख परमात्मा की देन नहीं होकर स्वयं के कर्माे का फल हैैं‘‘, ‘‘मेरे प्रभु ने जगत रचाया दुनिया क्या जाने’’, पास रहता हूँ सदा मैं तेरे करीब तू देख ना पाए’’ आदि एक से बढ़कर एक भजनों को प्रस्तुत किया। अमरसिंहजी ने भजनों के माध्यम से महर्षि दयानंद के संदेश को प्रसारित किया।
इस दौरान मंदसौर आर्य समाज के प्रधान मधुसुदन आर्य के मार्गदर्शन में दलौदा आर्यसमाज के नवीन पदाधिकारियों की घोषणा की गई। जिसमें मोहनलाल देवड़ा को प्रधान एवं पं. गोवर्धनलाल ओझा को मंत्री नियुक्त किया।
दो दिवसीय आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूष उपस्थित रहे।
बी.एस. गुप्ता
=======================

आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए इच्छा शक्ति की कमी और पर्याप्त इंतजाम की दरकार।*

 मंदसौर। आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विकास सोलंकी ने बताया कि दलोदा में नागर ऑटो पार्ट्स पर हुई आकस्मिक आगजनी की घटना दुखद है और इस घटना से नागर बंधु को बेशकीमती हानि हुई है। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी इस घटना पर सहानुभूति व्यक्त करती है। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए क्षेत्र के लोगों ने कई बार अवगत कराया है ,लेकिन जनप्रतिनिधियों ने इच्छा शक्ति न रखते हुए मात्र औपचारिकताएं पूरी की है। जिसका खामियाजा नागर बंधु को भारी भरकम नुकसान से चुकाना पड़ा है। यह तो गनीमत रही कि आग की चपेट में कोई नहीं आया ! बहुत बड़ा विकराल हादसा हो सकता था।
 इस घटना को देखते हुए अब शासन को इच्छाशक्ति के साथ अग्निशमन वाहनों सहित अन्य सुविधाओं का इंतजाम करने की जरूरत है, यदि 15 दिवस के अंदर आगजनी से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन कर आंदोलन करेगी।
==========================
वित्तमंत्री श्री देवड़ा द्वारा किया गया आदर्श शिक्षिका का सम्मान
मंदसौर। जिले के गॉव संजीत में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया,खेल महोत्सव वित्तमंत्री श्री जगदीश देवड़ा के आतिथ्य में आयोजित हुआ,जिसमें संजीत क्षेत्र की आसपास  शालाओं के बालक एवं बालिकाओं ने भाग लेकर विभिन्न प्रकार के खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया ओर पुरस्कार जीते,इसदौरान क्षेत्र में शिक्षा की जोत को जलाएं रखने एवं अपने नवाचारों के माध्यम से जिले ओर अपने विद्यालय का प्रदेश में नाम रोशन करने वाली आदर्श शिक्षक श्रीमती ललिता सिसोदिया का जिन्होंने अब तक राज्यपाल अवार्ड सहित सेकड़ो सम्मान एवं प्रमाण पत्र प्राप्त कर जिले में एक अनूठी पहचान बना चुकी आदर्श शिक्षिका ललिता सिसोदिया का  प्रदेश के वित्त मंत्रीश्री जगदीश जी देवड़ा द्वारा मंच पर शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया और उनके द्वारा दिये गएअतुलनीय योगदान की भूरी भूरी प्रशंसा की,ओर शिक्षिका का मनोबल बढ़ाया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजू राणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष शांतिलाल शर्मा, मल्हारगढ़ जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कन्हैयालाल पाटीदार,फकीरचंद धनगर, दशरथ सोनी ,पूर्व जनपद अध्यक्ष शरद जैन,महामंत्री सुनील शर्मा, महामंत्री गोविंद कंडारा,जीतू जाट सहित क्षेत्र के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिका एवं क्षेत्रवासी भी उपस्थित रहे।इस दौरान आदर्श शिक्षिका के गरनाई शाला के छात्र छात्राओं ने भी इस खेल प्रतियोगिता में भाग लिया और रस्साकशी एवं खो-खो में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपने शाला का नाम रोशन किया।
==============================

प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना ने बनाया आत्‍मनि‍र्भर भारत का भागीदार- श्री गोपाल शर्मा

प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना से कर रहे खुद का व्‍यवसाय

मंदसौर 22 अप्रैल 23/ कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन में सभी का काम धंधा बंद हो गया था। इसमें भी सबसे अधिक मार छोटे-मोटे कार्य कर जीवन यापन करने वालों को झेलनी पड़ी थी। ऐसे में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ने छोटे व्यापारियों को बहुत सहारा दिया। श्री गोपाल शर्मा मंदसौर के रहने वाले भी उन्ही में से एक हैं वें कहते हैं कि कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी थीं। इस वजह से जमा पूंजी भी घर खर्च में खत्म हो गई इस वजह से गोपाल और उनके सभी घरवाले काफी परेशान हो गये थे। उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि अब क्या किया जाये।       

श्री गोपाल शर्मा को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के बारे में पता चला तो उन्हें लगा कि इस योजना की मदद से वे अपना व्यापार पुनः प्रारम्भ कर सकेगे।श्री शर्मा कहते हैं कि उन्होंने योजना का लाभ लेने हेतु नगर परिषद में आवेदन किया। आवेदन देने के बाद उनका दस हजार रुपए ऋण स्वीकृत हुआ, जिससे उन्होंने फुटकर दुकान का व्यवसाय प्रारंभ कर दिया है। गोपाल कहते हैं कि सरकार ने गरीबों का विशेष ध्यान रखा है। सरकार की ओर से मिली ऋण की राशि से उनका व्यापार प्रारंभ हुआ है, इसके लिये उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया। 

==================================

सेवा निवृत्‍त अधिकारी नवीन पटवारियों को प्रशिक्षण देने के लिए आवेदन 30 अप्रैल तक करें

मंदसौर 22 अप्रैल 23/ कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि मध्‍यप्रदेश में चयनित नवीन पटवारियों के प्रशिक्षण हेतु जिला स्‍तर पर प्रशिक्षण केंद्रो में प्रशिक्षण दिया जाना है। पटवारी प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षकों को विषयवार अस्‍थाई रूप से जिला स्‍तर पर चयन किया जाना है। प्रशिक्षण के सेवा निवृत्‍त डिप्‍टी कलेक्‍टर अथवा उससे उच्‍च स्‍तर का अधिकारी, सेवा निवृत्‍त राजस्‍व निरीक्षक एवं उससे उच्‍च स्‍तर के अधिकारी, सेवा निवृत्‍त अधीक्षक भू- अभिलेख एवं सहायक अधीक्षक भू- अभिलेख कर्मचारी को प्राथमिकता दी जावेगी। आवेदन कलेक्‍टर (भू- अभिलेख) कार्यालय मंदसौर में 30 अप्रैल 2023 तक प्रस्‍तुत कर सकते है। अधिक जानाकारी के लिए भू- अभिलेख कार्यालय में सम्‍पर्क कर सकते है।

==================================

देवस्‍थान भूमि को खरीफ फसल के लिए लीज पर लेने के लिए नीलामी 25 अप्रैल को

मंदसौर 22 अप्रैल 23/ तहसीलदार तहसील मंदसौर नगर द्वारा बताया गया कि मंदसौर स्थित देवस्‍थान श्री राम मंदिर रामटेकरी मंदसौर की कस्‍बा मंदसौर में भूमि वर्ष 2023-24 के लिए खरीफ फसल के लिए नीलामी 25 अप्रैल 2023 को की जाएगी। इच्‍छुक व्‍यक्ति नीलामी में हिस्‍सा लेने के लिए रूपये 2500 नीलामी  पूर्व नगद जाम करवाकर बोली में हिस्‍सा ले सकते है।

==================================

जिला सड़क सुरक्षा उपसमिति की बैठक 24 अप्रैल को 

मंदसौर 22 अप्रैल 23/ सदस्‍य सचिव जिला सड़क सुरक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला सड़क सुरक्षा उपसमिति मंदसौर की बैठक आयोजित की गई है। बैठक नवीन कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में 24 अप्रैल 2023 को दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी।  

==================================

पेयजल समस्‍या निवारण प्रकोष्‍ठ  24 घंटे काम करेगा

मंदसौर 22 अप्रैल 23/कार्यपालन यंत्री लोक स्‍वास्‍थ यांत्रिकी ने आदेश जारी किया कि मंदसौर जिले की पेयजल व्‍यवस्‍था सूचारू रूप से संपादित करने एवं संभावित सूखे एवं अतिवृष्टि से निपटने हेतु आगामी आदेश तक खंड कार्यालय में पेयजल समस्‍या निवारण प्रकोष्‍ठ का गठन किया गया है। जो 24 घंटे कार्यरत रहेगा। शिकायत के लिए कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्‍बर 07422-256284 है। पेयजल समस्‍या निवारण प्रकोष्‍ठ पर प्रात: 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्री चन्‍द्रशेखर, दोपहर 2 बजे से रात्रि 9 बजे तक श्री फुलचन्‍द परिहार एवं रात्रि 9 बजे से प्रात: 7 बजे तक श्री ओमप्रकाश यादव की ड्युटी दूरभाष पर लगाई गयी है। प्रकोष्‍ठ के प्रभारी श्री राजेश शर्मा का मोबाईल नम्‍बर (9826622325) रहेगे एवं इनके सहायक श्री रामसिंह डोडियार रहेगें।

==================================

निर्वाचन की राज्य स्तरीय आईकॉन नियुक्त हुई समाज सेविका थर्ड जेंडर संजना सिंह

मंदसौर 22 अप्रैल 23/ भारत निर्वाचन आयोग ने समाजसेविका थर्ड जेंडर संजना सिंह को मध्यप्रदेश निर्वाचन का राज्य स्तरीय आईकॉन नियुक्त किया है। वे पुष्पा नगर बावड़ी चांदबड़ की रहने वाली हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री अनुपम राजन ने बताया कि प्रदेश में निवासरत थर्ड जेंडर मतदाता, मतदान प्रक्रिया में अधिक से अधिक सहभागिता निभाएँ, इसके लिए थर्ड जेंडर संजना सिंह को राज्यस्तरीय आईकॉन बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि संजना सिंह इससे पहले मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा पहली ट्रांसमेंटोर चुनी गई थी। वे स्वच्छ भारत मिशन में स्वच्छता अभियान मध्यप्रदेश की पहली थर्ड जेंडर थी, जो ब्रांड एंबेंसडर बनी। इसके अलावा संजना सिंह को साल 2017 में डेटॉल स्वच्छ भारत बनेगा भारत लाइव-शो में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।

==================================

कृषि उपज मंडियों की कार्य-प्रणाली में प्रक्रियात्मक सुधार के लिये समिति गठित

मंदसौर 22 अप्रैल 23/ राज्य शासन ने प्रदेश की कृषि उपज मंडियों की कार्यप्रणाली में प्रक्रियात्मक सुधार के लिये मध्यप्रदेश कृषि उपज मंडी अधिनिम, 1972 में संशोधन के लिए सुझाव एवं अनुशंसा प्रस्तुत करने के लिये समिति गठित की है। कृषि उपज विपणन के वर्तमान परिदृश्य और डिजिटलाइजेशन के कारण में सुधार आवश्यक हैं।

समिति में अवर सचिव किसान-कल्याण तथा कृषि विकास श्री आर.के. गणेशे, संयुक्त संचालक राज्य कृषि विपणन बोर्ड श्री आर.पी. चक्रवर्ती, सहायक संचालक राज्य कृषि विपणन बोर्ड श्री पीयूष शर्मा, संयुक्त संचालक राज्य कृषि विपणन बोर्ड श्री अविनाश पाठे, सहायक संचालक/सचिव कृषि उपज मंडी श्री करूणेश तिवारी और कृषक प्रतिनिधि श्री कैलाश सिंह ठाकुर एवं श्री अरूण कुमार सोनी को रखा गया है।

समिति द्वारा विषयवस्तु पर विचार कर 6 माह की अवधि में सुझाव एवं अनुशंसा प्रस्तुत की जाएगी। साथ ही कार्यवाही के दौरान विभिन्न प्रभावित पक्षों-मंडी अधिकारी/कर्मचारी, कृषक, व्यापारी/प्रसंस्करणकर्ता, हम्माल-तुलावटी से सुझाव भी प्राप्त किए जा सकेंगे।

वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार मंडी अधिनियम में संशोधन, वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार तथा मंडी अधिनियम में आवश्यक संशोधन अनुरूप मंडी उप विधि में संशोधन, मंडी अधिनियम/मंडी उपविधि के दांडिक प्रावधानों के युक्तियुक्तकरण, वर्तमान में विकसित ऑनलाइन प्रणाली को ध्यान में रखकर मंडी अधिनियम/मंडी उपविधि में सुसंगत संशोधन, अनुज्ञप्ति प्रक्रिया में आवश्यक संशोधन और विभिन्न कृषक, व्यापारी, हम्माल-तुलावटी संगठन से प्राप्त ज्ञापनों में प्रस्तावित कार्यवाही एवं सुधार के संबंध में समिति परीक्षण करेगी।

==================================

वर्ष 2023 की राज्य स्तरीय खेलवृत्ति के लिए 31 मई तक आवेदन आमंत्रित

मंदसौर 22 अप्रैल 23/ खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2023 के राज्य स्तरीय खेलवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। खेलवृत्ति के लिये अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक विजेता प्रतिभावान खिलाड़ियों को 31 मई तक अपने आवेदन जमा करना होंगे।

अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को 10 हजार, रजत पदक विजेता को 8 हजार तथा काँस्य पदक विजेता को 6 हजार रूपये की खेलवृत्ति का प्रावधान है। खेलवृत्ति के लिये आवेदन संबंधित जिले के जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी से प्राप्त किये जा सकते हैं। खेलवृत्ति के लिये निर्धारित दिशा-निर्देश एवं नियमावली विभागीय वेबसाइट www.dsywmp.gov.in पर उपलब्ध हैं। मध्यप्रदेश राज्य खेल अकादमी, प्रशिक्षण केन्द्र, फीडर सेंटर, भारतीय खेल प्राधिकरण एवं खेल छात्रावास में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को खेलवृत्ति की पात्रता नहीं होगी।

उल्लेखनीय है कि “अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रोत्साहन नियम-2019” में मान्यता प्राप्त खेल संघ द्वारा आयोजित अधिकृत राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में पदक अर्जित करने वाले जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को खेलवृत्ति प्रदान किये जाने का प्रावधान है।

==================================

कर्मचारी चयन मण्डल की सभी परीक्षाओं का एक बार ही लिया जाएगा परीक्षा शुल्क

राज्य शासन द्वारा आदेश जारी

मंदसौर 22 अप्रैल 23/ राज्य शासन ने कर्मचारी चयन मण्डल के माध्यम से होने वाली सभी परीक्षाओं में वन टाइम परीक्षा शुल्क लेने और रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्रदान करने का आदेश जारी किया है, जो आगामी एक वर्ष तक लागू रहेगा। अब मण्डल की समस्त परीक्षाओं में उम्मीदवार से एक बार ही परीक्षा शुल्क लिया जाएगा। आवेदक को मात्र एक बार प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद पहली परीक्षा में आवेदन भरने पर निर्धारित परीक्षा और पोर्टल शुल्क देना होगा। आवेदक को इसके बाद कर्मचारी चयन मण्डल की किसी भी अन्य परीक्षा में आवेदन भरते समय परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन भरते समय एम.पी. ऑनलाइन का निर्धारित पोर्टल शुल्क यथावत देना होगा।

==================================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}