आग पीड़ित नागर ऑटो पार्ट्स पर पहुंचे विधायक सिसोदिया,दो लाख की आर्थिक मदद की
MLA Sisodia reached the fire-hit Nagar Auto Parts, ..

***************************************
1 लाख व्यक्तिगत, 1 लाख स्वेच्छानुदान से तथा समाज से आव्हान किया तो पाँच लाख की हो गई सहमति
दलोदा। बीती रात दलोदा के प्रसिद्ध व्यापारी नागर ऑटो पार्ट पर भीषण आगजनी के कारण व्यापारी अभिषेक पिता रमेशचंद्र नागर को भारी नुकसान हुआ। तीन मंजिला संस्थान आग में पूरी तरह से जलकर स्वाहा हो गया, जिसमें करीब 1 से डेढ़ करोड़ रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। आग का मंजर यह रहा की दुकान में रखे सामान के साथ ही पूरा भवन भी बर्बाद हो गया। कल तक भव्य शोरूम आज एक प्लाट में तब्दील हो गया । दुःख के इन क्षणों में मंदसौर के वरिष्ठ विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया शनिवार की सुबह दलोदा पहुंचे और व्यापारी अभिषेक समेत उसके पूरे परिवार के लिए मदद के हाथ आगे बढ़ाते हुए एक लाख रु व्यक्तिगत और एक लाख रु विधायक स्वेच्छानुदान से इस तरह कुल दो लाख रु दिए जाने की घोषणा की । इसके साथ ही उन्होंने समाज जनों से भी मदद का आह्वान किया और देखते ही देखते ब्राह्मण समाज से 5 लाख रु एकत्र किए जाने की सहमति बन गई।
विधायक श्री सिसोदिया ने बताया कि ऐसा भीषण अग्निकांड उन्होंने पहली बार देखा है जिसमें 3 मंजिला इमारत में रखा टायर, आयल समेत सारा सामान तो जलकर स्वाहा हो ही गया साथ ही भवन भी पूरी तरह से नष्ट हो गया।अब तीन मंजिला भवन को पृरी तरह से जमीजोद करना पड़ेगा। आगजनी की इस घटना के कारण व्यापारी को करीब एक से डेढ़ करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है जिसके कारण आज नागर परिवार पूरी तरह से सड़क पर आ गया । श्री सिसोदिया ने व्यापारी परिवार की पीड़ा को समझते हुए तत्काल व्यक्तिगत रूप से एक लाख तथा विधायक स्वेच्छानुदान मद से एक लाख कुल दो लाख रु की आर्थिक मदद देने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने कलेक्टर और राजस्व अमले से कहा कि आरबीसी की धारा 6-4 के तहत तत्काल प्रकरण तैयार किया जाए ताकि शासन, प्रशासन स्तर पर भी व्यापारी को मदद मुहैया कराई जा सके।
सिसोदिया ने मौके पर मौजूद समाज जनों से भी आर्थिक मदद देने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि आगजनी की भीषण घटना के कारण एक परिवार संकट में आ गया है। यदि समाज का सहयोग और संबल मिलेगा तो एक बार फिर से यह परिवार उठ खड़ा होगा । श्री सिसोदिया के इस आह्वान पर ब्राह्मण समाज ने 5 लाख रु एकत्र कर दिए जाने की घोषणा की। इसके साथ ही पीड़ित व्यापारी ने विधायक श्री सिसोदिया को बताया कि आगजनी की घटना के कारण उनकी दुकान का सारा लेनदारी -देनदारी का रिकॉर्ड भी जलकर खाक हो गया है। लेकिन उन्हें किस गांव के किस व्यक्ति से उधारी का पैसा लेना है यह याद है,परंतु उसका विस्तृत हिसाब आग में जल गया है। ऐसे में यदि दुकान से उधारी में सामान ले जाने वाले व्यक्ति ईमानदारी से उधारी लौटा देंगे तो बड़ी मदद हो जाएगी। इस पर विधायक श्री सिसोदिया ने आग्रह करते हुए कहां की नागर ऑटो पार्ट से जिन व्यक्तियों ने उधारी में सामान लिया है वह संवेदना के इन क्षणों में ईमानदारी के साथ पैसा लौटा दें ताकि व्यापारी और उसके पूरे परिवार की मदद हो सके।
फायर फाइटर के लिए मंडी बोर्ड को पुनः लिखा पत्र
विधायक श्री सिसोदिया ने बताया कि दलोदा को कृषि उपज मंडी के माध्यम से फायर फाइटर दिलाने के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं क्योंकि ग्राम पंचायत में फायर फाइटर देने का प्रावधान नहीं है। इसलिए कृषि उपज मंडी के माध्यम से वे लगातार इसके लिए प्रयास कर रहे हैं कृषि उपज मंडी के पास इसके लिए बजट भी है केवल मंडी बोर्ड से अनुमति की आवश्यकता है इसको लेकर वह लगातार मंडी बोर्ड से पत्राचार कर रहे हैं ।2 दिन पूर्व भी मंदसौर कलेक्टर रहे और वर्तमान में मंडी बोर्ड में पदस्थ गौतम सिंह से भी उनकी दूरभाष पर चर्चा हुई थी जिसमें आग्रह किया था कि मंडी बोर्ड दलोदा कृषि उपज मंडी को फायर फाइटर खरीदने की अनुमति प्रदान करें ताकि दलोदा को फायर फाइटर की सुविधा मिल सके। श्री सिसोदिया ने दलोदा में हुए अग्निकांड के बाद आज एक बार पुनः मंडी बोर्ड को पत्र लिखकर तत्काल फायर फाइटर खरीदे जाने की अनुमति दिए जाने का आग्रह किया है।